बिहार पुलिस की तैयारी कैसे करें? एग्जाम पैटर्न ,सिलेबस ,आयु और रणनीति | Bihar Police Ki Taiyari Kaise Kare

बिहार पुलिस की तैयारी कैसे करें ? | Bihar Police Ki Taiyari Kaise Kare : हमारे आसपास ऐसे बहुत से छात्र हैं जिनके अंदर देश सेवा का जज्बा होता है और देश सेवा करने के लिए प्रत्येक छात्र अलग-अलग मार्ग निर्धारित करता है कोई पॉलिटिक में जाता है तो कोई गरीबों की मदद करता है.

लेकिन कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं जो कानून व्यवस्था में योगदान देकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो उनके लिए बिहार पुलिस में अपना कैरियर बनाना एक शानदार मौका हो सकता है.

बिहार पुलिस की तैयारी कैसे करें, बिहार पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें, बिहार पुलिस तैयारी कैसे करें, बिहार पुलिस की तैयारी घर पर कैसे करें, bihar police taiyari kaise kare, bihar police taiyari kaise karen, bihar police ki taiyari kaise kare, bihar police ki taiyari kaise karen, bihar police ki taiyari kaise kare in hindi, bihar police ki taiyari kaise kare 2023,

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बिहार पुलिस की तैयारी कैसे करें और किस तरीके से आप बिहार पुलिस में शामिल होने का सपना पूरा कर सकते हैं तो चलिए लेख को शुरू करते हैं.

बिहार पुलिस की तैयारी कैसे करें ? | Bihar Police Ki Taiyari Kaise Kare ?

दोस्तों प्रत्येक वर्ष बिहार पुलिस में भर्ती के लिए अलग-अलग पदों पर परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं लेकिन तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवार को यह जानना बहुत ही जरूरी होता है कि वह किस पद के लिए आवेदन करना चाहता है. ताकि वह उस पद के अनुसार योग्यता और परीक्षा के अनुसार अपनी तैयारी कर सके और बिहार पुलिस में शामिल होने का अपना सपना साकार कर सके यहां पर हमने बिहार पुलिस की तैयारी कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

यह भी पढ़े- यूपी पुलिस की तैयारी कैसे करें? – स्टेप बाय स्टेप गाइड – सिलेबस ,आवेदन ,और एग्जाम पैटर्न  | up police ki taiyari kaise kare ?

बिहार पुलिस की शैक्षिक योग्यता

  1. बिहार पुलिस में शामिल होने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास होना है.
  2. कुछ पदों के लिए उम्मीदवार को स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री की आवश्यकता होती है.

police

बिहार पुलिस शारीरिक योग्यता

पुलिस की नौकरी प्राप्त करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना बहुत ही जरूरी होता है यहां पर हमने पुलिस में भर्ती है तो कुछ शारीरिक दक्षताओं के बारे में बताया है जिन्हें पूरा करना प्रत्येक उम्मीदवार के लिए आवश्यक होता है.

  1. खूब पानी पिए और तैलीय भोजन से दूर रहे.
  2. दौड़ने का अभ्यास करें और अपने व्यायाम में पुश अप्स शामिल करें.
  3. प्रत्येक सुबह उम्मीदवार को मॉर्निंग वॉक पर जाना चाहिए.
  4. उम्मीदवार को नियमित व्यायाम करना चाहिए और अपने आहार में पौष्टिक चीजों का सेवन करना चाहिए.
  5. बिहार पुलिस की शारीरिक दक्षता को पूरा करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 1 साल पहले से ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए.

यहां पर हमने बिहार पुलिस शारीरिक दक्षता की परीक्षा के बारे में जानकारी दी है.

PETMaleWomanScore
Distance/WeightTimeDistance/WeightTime
Race1 mile or 1.6 km6 minutes1 km5 minutes50
Fast putt16 lbs to 16-17 feet minimum distance,12 pounds to 12-13 feet minimum distance,25
High Jump4 feet,3 feet25

यह भी पढ़े- Police Job Age in UP पुलिस की नौकरी के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ? | Police ki naukri ke liye kitni umar honi chahiye

बिहार पुलिस की तैयारी कैसे करें – रणनीति

army police ट्रेनिंग

  1. बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पाठ्यक्रम को अच्छे तरीके से समझना चाहिए.
  2. पढ़ाई करते वक्त एनसीईआरटी की किताबें, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र आदि का उपयोग करना चाहिए.
  3. उम्मीदवार को नियमित रूप से पढ़ाई करनी चाहिए और समय-समय पर मॉक टेस्ट देने चाहिए.
  4. शारीरिक परीक्षा में पास होने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें.

बिहार पुलिस का एग्जाम पैटर्न- लिखित परीक्षा

बिहार पुलिस की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के मन में यह शंका रहती है की परीक्षा कितने चरणों में होती है और प्रत्येक चरण में हमें कितने अंक मिलते हैं तो यहां पर आपको सारणी के माध्यम से परीक्षा के चरणों और मिलने वाले अंकों के बारे में जानकारी दी गई है.

SubjectQuestions and Marks
Hindi, English, General Awareness and Current Affairs50
Biology, Mathematics, History, Geography, Chemistry, Physics, Economics, Polity (to be chosen by the candidate)25 + 25 = 50
Total100

यह भी पढ़े- संपूर्ण जानकारी – 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें ? | 10th Ke Baad Police Ki Taiyari Kaise Kare

करंट अफेयर और जीए की तैयारी कैसे करें ?

  1. यदि आप करंट अफेयर की तैयारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पिछले 6 महीने के आसपास की जितनी भी घटनाएं होती हैं उनके बारे में जानकारी होनी चाहिए.
  2. जीए की तैयारी करने के लिए आप टॉप ब्रांड की किताबें पढ़ें और इंटरनेट की सहायता ले.
  3. देश और दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप न्यूज़ पोर्टल, मैंगनीज या फिर अखबार का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बिहार पुलिस का सिलेबस

यदि कोई व्यक्ति बिहार पुलिस की परीक्षा दे रहा है तो नीचे दिए गए विषयों से उस परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए परीक्षा में उचित अंकों से पास होने के लिए नीचे दी गई विषयों का अध्ययन अच्छे तरीके से करें.

police boy

  1. Political science
  2. Physics
  3. Mathematics
  4. History
  5. Hindi
  6. Geography
  7. English
  8. Economics
  9. Chemistry
  10. Biology

बिहार पुलिस में आवेदन और रिटायरमेंट की आयु सीमा

  1. बिहार पुलिस की नौकरी प्राप्त करने के लिए पिछड़ा वर्ग के आवेदक की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और यहीं पर पिछड़ा वर्ग की महिला की आयु 18 से 28 साल होनी चाहिए.
  2. बिहार पुलिस में रिटायरमेंट की आयु 60 वर्ष की होती है कोई भी व्यक्ति 60 वर्ष का होने तक बिहार पुलिस में नौकरी कर सकता है.

यह भी पढ़े- IPS officer Ability – क्या 10 वीं के बाद आईपीएस बनना संभव है सम्पूर्ण जानकारी | 10th Ke Baad IPS

FAQ: बिहार पुलिस की तैयारी कैसे करें ?

बिहार पुलिस में कौन कौन सब्जेक्ट आता है?

बिहार पुलिस की परीक्षा में अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक, राजनीति, भूगोल, इतिहास, गणित, अंग्रेजी और हिंदी जैसे विषय शामिल होते हैं.

बिहार पुलिस के लिए कितना मार्क्स चाहिए?

बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर के पद की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 30% या फिर उससे अधिक अंकों को प्राप्त करना होता है उसके पश्चात ही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकता है.

पुलिस की दौड़ कितने मिनट में होती है?

पुलिस की नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को 25 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बिहार पुलिस की तैयारी कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है यदि कोई छात्र बिहार पुलिस की नौकरी प्राप्त करना चाहता है तो उसे कम से कम 10वीं या 12वीं पास करना होगा और शारीरिक योग्यताओं को पूरा करने के साथ-साथ सही रणनीति से पढ़ाई करनी होगी.

तभी वह लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में पास हो सकता है लेख में हमने बिहार पुलिस के सिलेबस और तैयारी की रणनीतियों के बारे में चर्चा की है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.

Leave a Comment