सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स फीस लिस्ट – योग्यता और आवेदन प्रक्रिया | BSc nursing fees

बीएससी नर्सिंग कोर्स की चाह रखने वाले हर एक विद्यार्थी को मेरा नमस्कार यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग में अपना कैरियर बनाना चाहता है या फिर अच्छी जॉब की चाह में बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रहा है तो यह एक खूबसूरत विकल्प है.

डॉक्टरी क्षेत्र में इस कोर्स को कंप्लीट करने के पश्चात आप विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको इस कोर्स की अच्छी पढ़ाई करनी होगी मैं उन सभी विद्यार्थियों को बताना चाहूंगी कि बीएससी नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई करने के लिए व्यक्ति को अच्छी खासी रकम लगानी होती है.

बीएससी नर्सिंग फीस, BSc nursing fees, B.SC Nursing क्या है, बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस, बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए योग्यता, नर्सिंग कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज, नर्सिंग कोर्स के बाद जॉब करियर, बीएससी नर्सिंग फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज, बीएससी नर्सिंग फीस कितनी है, bsc nursing fees in atal bihari vajpayee medical university,

हालांकि उस रकम की भरपाई नौकरी करने के पश्चात आपको मिल जाती है लेकिन उसके लिए आपको मन लगाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है यद्यपि बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस की बात की जाए तो अधिकतम लोग बीएससी नर्सिंग की फीस सुनकर ही अपना फैसला बदल देते हैं.

इसीलिए आज हम उन सभी विद्यार्थियों को जिनका सपना बीएससी नर्सिंग करना है उन सभी के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं यदि आप हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ते हैं तो आपको इस लेख में बेहद उपयोगी जानकारी प्रदान होगी.

क्योंकि आज हम आपको इस लेख में बीएससी नर्सिंग फीस के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं और उसी के साथ बीएससी नर्सिंग के बारे में अन्य जानकारी भी प्रदान करेंगे यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी मध्यम वर्ग परिवार से है और आप नर्सिंग के क्षेत्र में बढ़ाना चाहते हैं.

तो आप बीएससी नर्सिंग फीस और कॉलेज के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें जहां पर हम आपको प्राइवेट और सरकारी कॉलेज की तुलना में बताएंगे कि बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है.

B.SC Nursing क्या है ?

बीएससी नर्सिंग एक प्रकार का मेडिकल कोर्स है जो की 4 साल की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात प्राप्त होता है बीएससी नर्सिंग को भारत में 4 साल का यूजी कोर्स माना जाता है बीएससी नर्सिंग कोर्स विज्ञान में अधिक जानकारी प्रदान करने एवं प्रमाणित शिक्षा प्रदान करने और बीएससी नर्सिंग क्षेत्र में मान्यता प्राप्त डिग्री के लिए है इसमें लगभग 8 सेमेस्टर होते हैं.

doctor

बीएससी नर्सिंग कोर्स नर्स के लिए किया जाता है इसका कार्य मरीजों की देखभाल और मेडिकल के दूसरे कामों के लिए होता है इसीलिए जब भी आप बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त करते हैं.

तो आपको ट्रेनिंग के दौरान मरीजों की सेवा करना और मेडिकल की कुछ बेसिक दवाइयां जैसे कि टैबलेट्स , इंजेक्शन लगाना, Vigoलगाना , आदि के बारे में उचित ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वह नर्स के जॉब पर अप्वॉइंट हो सके.

बीएससी नर्सिंग फीस

बीएससी नर्सिंग की फीस दो तरीके से तय की जाती है अगर आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो वहां की फीस अलग होती है और अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो वहां की फीस अलग होती है.

आईए जानते हैं कि प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेज की फीस में अंतर क्या है? हमारे भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग की फीस लगभग 6, 500 से लेकर 10000 से लेकर 12000 तक सालाना ली जाती है.

लेकिन अगर वहीं पर प्राइवेट कॉलेज की बात की जाए तो बीएससी नर्सिंग कोर्स कंप्लीट करने के लिए वहां पर सालाना फीस लगभग 30000 से लेकर 2 से 3 लख रुपए तक ली जाती है. हालांकि प्राइवेट कॉलेज में इससे ज्यादा भी फीस ली जा सकती है.

money

हालांकि अब विद्यार्थियों के मन में ऐसे सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर इतनी फीस कैसे हो सकती है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बीएससी नर्सिंग का कोर्स लगभग 4 साल का होता है जिसमें आपको कॉलेज के अंदर इतनी फीस देनी होती है.

जो कि हमने आपके ऊपर बताई है लेकिन अगर आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने अपने घर से बाहर जाते हैं तो आपका खर्च इससे ज्यादा भी हो सकता है क्योंकि बाहर जाने पर आपको घर का खर्चा , खाने का खर्चा आदि जैसी चीजों के लिए खर्च करना होगा.

बीएससी नर्सिंग 25000, 30000 से लेकर 5 से 6 लाख तक होती है लेकिन अगर वहीं पर परीक्षा प्रवेश की बात की जाए तो BAHU या फिर किसी अन्य बड़ी सरकारी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको सिर्फ 6500 खर्च करने होते हैं.

प्राइवेट कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेज के मुताबिक बहुत ही ज्यादा है हालांकि हम यहां पर टॉप प्राइवेट कॉलेज नर्सिंग लेकर आए हैं जिसमें लाखों रुपए सालाना तक की फीस भी ले सकते हैं.

College namecourse feeadmission dates
SGPGIMS LucknowRs 79,800SGPGIMS B.Sc Nursing Admission
PGIMER ChandigarhRs 5,850PGIMER B.Sc Nursing Admission
NIMHANS BengaluruRs 22,550nimhans bsc nursing admission
JIPMER PondicherryRs 11,410JIPMER B.Sc Nursing Admission
CMC VelloreRs 23,855CMC Vellore B.Sc Nursing Admission
BHU VaranasiINR 2,381B.H.U. bsc nursing admission
BFUHS PunjabRs 30,000BFUHS B.Sc Nursing Admission
AIIMS New DelhiINR 1,685AIIMS B.Sc Nursing Admission

बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी है?

भारत देश से लेकर अन्य राज्यों में भी बीएससी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा होती है जिनके नंबरों पर आधारित होता है कि आपको कॉलेज में एडमिशन मिलेगा या नहीं हालांकि हमारे भारत के अधिकतर मेडिकल कॉलेज जिम प्रवेश परीक्षा का होना अनिवार्य है.

भारत में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिए जाते हैं जिनकी सूची इस प्रकार है; JIPMER, AJEE, AUAT, SUAT, BHU, UET आदि एंट्रेंस एग्जाम है बीएससी नर्सिंग में सरकारी कॉलेज से कोर्स करने पर आपको कम फीस देनी होती है.

College namecourse fee
All India Institute of Medical Sciences DelhiINR 1,685
PGIMER ChandigarhRs 5,850
BHU VaranasiINR 2,381
JIPMER PondicherryRs 11,410
GGSIPU New DelhiINR 1,02,000
VMMC New DelhiINR 37,625
Annamalai UniversityINR 56,580
SVIMS TirupatiRs 27,700
Grant Medical College, MumbaiINR 19,100
GMCH ChandigarhINR 9,500

1. बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज 1 साल

यदि बीएससी नर्सिंग कोर्स फीस की बात की जाए तो सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स की सालाना फीस लगभग 15000 से लेकर ₹25000 तक ली जाती है.

2. बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज 4 साल

जिनकी समय सीमा लगभग 4 वर्ष की होती है 4 वर्ष में आपको लगभग 60000 से लेकर ₹100000 देने होते हैं यह रकम आपको सिर्फ कॉलेज के अंदर एडमिशन लेते समय भरनी होती है.

उसके पश्चात पढ़ाई के दौरान खर्च हो रहे रुपए आपको अपनी जेब से भरने होते हैं बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के दौरान अगर आप अपने घर से बाहर जाते हैं तो उसका खर्च आपका अलग से होता है.

बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस

हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जो बहुत बड़े घर से बिलॉन्ग करते हैं जोकि अपने सपने को पूरा करने के लिए हजारों से लेकर लाखों रुपए तक खर्च कर देते हैं ज्यादातर वही विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग कोर्स को कंप्लीट करने के लिए प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना पसंद करते हैं.

लेकिन जिन विद्यार्थियों के लिए इतने पैसे इकट्ठे कर पाना मुश्किल होता है वह सभी अपने सपने को पूरा करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम निकालकर एक सरकारी कॉलेज में दाखिला ले लेते हैं.

money-paise

इसका असली कारण यह होता है कि प्राइवेट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की फीस ज्यादा है जिसकी वजह से वह इस कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते हैं. लेकिन जिन विद्यार्थियों के लिए प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले पाना संभव होता है.

अगर प्राइवेट कॉलेज में सालाना कोर्स की बात की जाए तो इसमें लगभग 80000 से लेकर 100000 से ज्यादा की रकम कोर्स फीस के रूप में देनी होती है. लेकिन अगर यही पर 4 साल बीएससी नर्सिंग में जोड़ दिए जाए तो उसकी फीस लगभग 4 से 5 लख रुपए तक की हो जाती है.

इसीलिए उन सभी विद्यार्थियों के लिए यह बहुत सरल है कि आप थोड़ी सी मेहनत करके बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम निकालकर सरकारी कॉलेज में दाखिला लेकर अपना कोर्स कंप्लीट करें हालांकि कई बड़े कॉलेज में भी एंट्रेंस एग्जाम लेकर प्रवेश लिया जाता है यद्यपि विद्यार्थी के नंबर अच्छे हैं तो उसे फीस में छूट और स्कॉलरशिप भी प्रदान हो जाती है.

College namecourse fees
St. John’s Medical College, BangaloreINR 89,870
Sriher ChennaiINR 1,00,000
SIMATS ChennaiINR 1,25,000
SGPGI LucknowRs 79,800
Mahe ManipalINR 8,47,000
LPU JalandharINR 1,60,000
KMC MangaloreINR 1,75,000
Jamia Hamdard UniversityINR 1,63,000
CMC VelloreRs 23,855
Chitkara University, PatialaINR 1,30,000
Chandigarh UniversityINR 1,41,000

यह भी पढ़े- बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज फीस और Top Medical Colleges | BSc nursing Sarkari College fees

बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए योग्यता

बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए निर्धारित योग्यता कुछ इस प्रकार हमने आपको नीचे दी है:

  1. बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को साइंस वर्ग से 12वीं कक्षा में लगभग 50℅नंबर लाकर उत्तीर्ण करना होता है.
  2. बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को कॉलेज द्वारा आयोजित की गई entrance exam पास करने होते हैं तभी आप कॉलेज में एडमिशन ले पाते हैं.
  3. बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी को फिजिक्स , बायो , केमेस्ट्री और अंग्रेजी मैं निपुण होना आवश्यक है.
  4. इसके अलावा कुछ कॉलेजों में इंटरव्यू लिया जाता है तीनों चीजों में पास होने के पश्चात आप एडमिशन लेने के पात्र हो जाते हैं.

यह भी पढ़े- बीएससी नर्सिंग करने के फायदे – योग्यता ,जॉब्स ,सैलरी और आवेदन प्रक्रिया | BSc Nursing Karne Ke Fayde

बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के बारे में सोच रहा है तो मैं उन सभी विद्यार्थियों को बता दूं कि एंट्रेंस एग्जाम बीएससी नर्सिंग एडमिशन के दौरान देना हर एक यूनिवर्सिटी कॉलेज में आवश्यक है.

देश के टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन लेने के दौरान एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है इसीलिए आज हम आपके यहां पर भारत के टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई के लिए निर्धारित एंट्रेंस एग्जाम के नाम के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि ऐसे कौन-कौन से सब्जेक्ट हैं जिनसे प्रश्न पूछे जाते हैं.

computer

  1. NEET
  2. SAAT
  3. ITM NEST
  4. BHU ENTRANCE EXAM
  5. CENTAC

बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिसकी लिस्ट आज हम आपके यहां पर देने वाले हैं आपका एडमिशन चाहे देश के टॉप यूनिवर्सिटी कॉलेज में हो रहा हो या फिर संबंधित विद्यालयों में हमारे द्वारा बताए गए दस्तावेज आपका एडमिशन प्रोसेस में लगेंगे.

1Scanned passport copy
2bank details
3Professional/Academic LORs
4Portfolio (if required)
5Essay (if required)
6a passport and student visa
7official academic transcript
8Updated CV/Resume
9SOP10.IELTS or TOEFL, required test scores

बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया

जब भी आप बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जाते हैं तो वहां पर कुछ नियम और कानून बनाए गए हैं जिनको प्रक्रिया में लाना अनिवार्य होता है ऐसे बहुत से विद्यार्थी होते हैं जिन्हें एडमिशन प्रक्रिया के दौरान ली जाने वाली विषयों के बारे में जानकारी नहीं होती है.

तो वह बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन नहीं ले पाते हैं इसीलिए आज हम आपके यहां पर बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी देने वाले हैं:

book

आज हम आपको पर प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं हमारे द्वारा दिए गए टिप्स को फॉलो करें और किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले.

  1. बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको साइंस वर्ग से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट जमा करना होगा.
  2. बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विषय सूची का विशेष ध्यान दें उसके बाद आपको जिस भी विषय में इंटरेस्ट है उसे विषय का चयन कर पढ़ाई करने का बेहतरीन तरीका खोजें.
  3. यदि भी आप में से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन तरीके से बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है तो उसके लिए आपको कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को फिलप करना होगा.
  4. एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आपको अपना यूजर नेम ,व्यक्तिगत जानकारी ,आधार कार्ड संख्या एवं अंक प्रमाण पत्र इत्यादि जैसे दस्तावेज देने होंगे वेबसाइट में बताई गई स्टेप फॉलो करें और अपनी फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट करें.
  5. लेकिन अगर आप चाहे तो ऑफलाइन तरीके से भी अपना एडमिशन फॉर्म जमा कर सकते हैं अपने दस्तावेज को लेकर यूनिवर्सिटी कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते हैं हालांकि कुछ यूनिवर्सिटी में आपको एडमिशन लेते समय प्रवेश परीक्षा देनी होती है जिसे एंट्रेंस एग्जाम के नाम से जाना जाता है.

यह भी पढ़े- बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट कॉलेज इन यूपी लिस्ट – pdf और फीस | bsc nursing government colleges in up list

नर्सिंग कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज

यद्यपि आप में से किसी भी विद्यार्थी को नर्सिंग कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज के बारे में जानकारी चाहिए तो आज हम आपके यहां पर हमारे भारत के टॉप कॉलेज की लिस्ट देने वाले हैं जिसके माध्यम से आप नर्सिंग कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

1All India Institute of Medical Sciences Delhi
2Sri Ramamurthy Medical College, Bareilly
3Ayush and Health Science University, Raipur
4Bharati Vidyapeeth Deemed University
5West Bengal University of Health Sciences
6National Institute of Mental Health and Neurosciences, Bangalore
7CMC (Christian Medical College), Vellore
8Post Graduate Institute of Medical Education and Research Chandigarh

नर्सिंग कोर्स के बाद जॉब करियर

हमारे भारत में ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जिनके मन में यह सवाल उठता रहता है कि आखिर नर्सिंग कोर्स करने के बाद हमारा करियर क्या होगा तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आप नर्सिंग कोर्स को पूरा कर लेते हैं.

तो आपके लिए नौकरी के असर अधिक से अधिक होते हैं तो आईए जानते हैं नर्सिंग कोर्स करने के बाद किस क्षेत्र में आपका कैरियर बन सकता है किस प्रकार आप पैसे कमा सकते हैं.

doctor

1government hospital
2private hospital
3Health Department
4orphanages
5Gynecological Health Nurse to Nursing Professional
6clinic
7community health worker
8National Rural Health Mission
9School Health Nurses
10nursing home

यह भी पढ़े- B.Sc Nursing कोर्स फीस – सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज लिस्ट | B.Sc Nursing course fees – नर्सिंग कोर्स फीस

FAQ : बीएससी नर्सिंग फीस

नर्स के लिए कौन सी एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है?

नर्स बनने के लिए NEET Entrance Exam देने होते हैं जिसे प्रवेश परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है.

नर्स बन्ने के लिए योग्यता क्या है?

नर्स बनने के लिए आपको महत्वपूर्ण योग्यताएं एकत्रित करनी होगी जैसे की मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं की कक्षा में लगभग 50 परसेंट अंक प्राप्त करना नर्सिंग कोर्स के लिए अलग-अलग कोर्स दिए गए हैं जैसे की बीएससी नर्सिंग एएनएम जीएनएम तथा एमएससी नर्सिंग भी की जा सकती है लेकिन इन सभी कोर्स को करने के लिए आपके पास 12वीं कक्षा में लगभग 60% अंक होने चाहिए.

नर्स कोर्स फीस कितनी होती है?

सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में नर्सिंग की फीस अलग-अलग है नर्सिंग की पढ़ाई के लिए निजी स्थान में आपकी फीस लगभग 40000 से लेकर 180000 सालाना फीस लगती है जीएनएम की फीस लगभग 45000 से लेकर 140000 के बीच होती है अगर वहीं पर सरकारी कॉलेज की बात की जाए तो वहां की फीस बहुत ही कम होती है लगभग 15 से 20000 में आप नर्सिंग की पढ़ाई कंप्लीट कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बीएससी नर्सिंग फीस के बारे में जानकारी अगर आपने हमारे इसलिए को पढ़ा है तो आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों नर्सिंग कॉलेज फीस के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी और उसी के साथ बीएससी नर्सिंग करने की योग्यता और प्रवेश प्रक्रिया क्या होती है.

इसके बारे में भी जानकारी मिल गई होगी हालांकि हमने आपको यहां पर टॉप कॉलेज के बारे में भी जानकारी दी है. तो अगर आप हमारे द्वारा दी गई लिस्ट में से किसी एक कॉलेज में जाकर एडमिशन लेते हैं.

तो आप अवश्य ही कम दाम में बीएससी नर्सिंग प्रक्रिया कंप्लीट कर सकते हैं और अपना करियर नर्सिंग के क्षेत्र में बना सकते हैं उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment