डॉक्टर बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें- डिग्री एवं कोर्स, टॉप कॉलेज | Doctor banne ke liye 10th Ki Baat Kya Karen

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि डॉक्टर बनना इतना आसान नहीं है लेकिन ऐसे बहुत से विद्यार्थी जो की इसे अपना सपना बन चुके हैं और वह सब अपने सपने को पूरा करने के लिए इस बात की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि डॉक्टर बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें? एक संपूर्ण मार्गदर्शन के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें.

हर एक छात्रा को अपनी भविष्य को लेकर चिंता रहती है उन सभी छात्रों की ख्वाहिश अपने चुने हुए करियर में बेहतर जब प्राप्त करना होता है तो जब भी आपके मन में यह सवाल आता है कि 12वीं या फिर दसवीं के बाद हमें मेडिकल लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहिए.

Doctor banne ke liye 10vin Ki Baat Kya Karen

तो यह सुझाव आपका बहुत सही है बस इसके लिए आपको दसवीं पास करने के पश्चात ही अधिक तैयारी की आवश्यकता होती है अगर आप 10वीं कक्षा में 40 से 50% अंक प्राप्त कर लेते हैं तो यह आपके लिए और भी ज्यादा सरल हो जाता है.

यदि आप में से कोई भी विद्यार्थी इस बात की जानकारी विस्तार पूर्वक चाहता है कि डॉक्टर बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें या फिर कौन सी डिग्री लेने पर हम डॉक्टर की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.

आईए जानते हैं कि डॉक्टर बनने के लिए दसवीं के बाद क्या करना चाहिए कोर्स लिस्ट के साथ-साथ कॉलेज लिस्ट की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी ताकि आप जल्द से जल्द डॉक्टर बनने का प्रक्रिया शुरू कर सके.

डॉक्टर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होगी ?

यदि आपने से किसी भी व्यक्ति का सवाल यह है कि डॉक्टर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है तो उसके लिए आपको दसवीं कक्षा उत्तीर्रेड करने के पश्चात 12वीं कक्षा में साइंस वर्ग लेकर अच्छे नंबर से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तरण करनी है उसके पश्चात नीट का पेपर देने के लिए एडमिशन फॉर्म फिल्लूप करना है.

doctor

पेपर में अच्छे नंबर लाने के पश्चात डॉक्टर बनने के लिए हमारे द्वारा दी गई डिग्री में से किसी एक का चुनाव कर कोर्स कंप्लीट करना है उसके पश्चात ही आप एक अच्छे डॉक्टर बन सकेंगे.

1MBBS बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी
2BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी)
3BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
4BHMS (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी

डॉक्टर बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें ? | Doctor banne ke liye 10th Ki Baat Kya Karen ?

आज के समय में सभी विद्यार्थी दसवीं पास करने के पश्चात अपने करियर को लेकर बहुत ही ज्यादा गंभीर हो जाते हैं सभी विद्यार्थियों के दिमाग में अपने करियर को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंता होती है लेकिन उनका सपना पहले से ही तय होता है जिन विद्यार्थियों का सपना दसवीं पास करने के बाद डॉक्टर बना है तो वह हमारे इस लेख को पढ़ें.

डॉक्टर बनने के लिए दसवीं के बाद 12th में आपको साइंस विषय यानी की बायोलॉजी सब्जेक्ट का चुनाव करना होता है उसके पश्चात मेडिकल लाइन में प्रवेश करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम -NEET की तैयारी करनी होती है.

doctor

उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम -NEET आवेदन पत्र को भरना होता है और अच्छे मार्क्स से एंट्रेंस एग्जाम -NEET पास करना होता है. नीट की परीक्षा पास करने के पश्चात आपको मेडिकल लाइन का कोर्स पूरा करना होता है और उसमें अच्छे मार्क्स लाने होते हैं.

1. डॉक्टर बनने के लिए डिग्री का चुनाव

डॉक्टर बनने के लिए दसवीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा साइंस वर्ग से उत्तर करनी होती है उसके पश्चात आपको प्रमुख तौर पर बैचलर ऑफ मेडिसिंस और बैचलर ऑफ सर्जरी यानी की एमबीबीएस की डिग्री का अनिवार्य कोर्स पूरा करना होता है जिसके लिए आपको 12वीं कक्षा बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास करनी है जैसे जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रासायनिक विज्ञान ,इंग्लिश, हिंदी , विषयों का चयन करना है.

उसके पश्चात एमबीबीएस की डिग्री का चुनाव करना है. एमबीबीएस की डिग्री का कोर्स लगभग 5 साल की अवधि का होता है यह एक प्रकार का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्सेज है हमारे भारत में किसी भी डिग्री को प्राप्त करने के लिए कॉलेज या फिर कोर्स द्वारा एंट्रेंस एग्जाम देना अनिवार्य है.

नीट की तैयारी के कुछ नाम निम्नलिखित तरीके से दिए गए हैं जैसे कि ;

  1. NEET UG
  2. NEET SS
  3. AIIMS
  4. JIPMER MBBS

आदि जैसी परीक्षाएं करनी होती है यह एक प्रकार की इंटर्नशिप होती है जो की 12 महीने की ट्रेनिंग के साथ पूरी होती है.

2. व्यक्तियों के प्रति डॉक्टर का भरोसा

यदि भी आप में से कोई भी व्यक्ति डॉक्टर बनने के लिए इच्छुक है तो इसके लिए आपको सिर्फ डिग्री या फिर ट्रेनिंग पूरी करना ही अनिवार्य नहीं है बल्कि इसके साथ-साथ आपको समाज में अपनी Authentication दिखानी होगी और खुद को उसे कोर्स में रजिस्टर करना होगा यानी कि किसी विशेष डिपार्टमेंट से सर्टिफिकेट लाना होगा ताकि वह आपको प्रमाणित कर सके कि आप समाज की सेवा एवं उनके भरोसे के काबिल है या नहीं.

3. डॉक्टर की डिग्री का चुनाव

यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति एक अच्छा डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है तो इसके लिए आपको डॉक्टर की बेस्ट डिग्री का चुनाव करना होता है यानी कि आप जिस भी डिग्री में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त कर सके उसी डिग्री का चुनाव करें एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात आपको अपनी पढ़ाई शुरू रखती है और उसी के साथ आपको मेडिसिंस में अच्छी खासी पकड़ लेनी है.

जिसके लिए आपको अपनी मनपसंद का विकल्प सुनने का मौका मिलता है आप चाहे तो MD डिग्री या फिर डॉक्टर ऑफ मेडिसिन के लिए अप्लाई कर सकते हैं मेडिकल लाइन में सपना देखने वाले व्यक्तियों को यह डिग्री बहुत ही आसान लगेगी और या अपना करियर इन दोनों फील्ड में बना सकते हैं बाकी और भी विकल्प शामिल है.

  • Cardiology
  • Neurology
  • Gynecology

यद्यपि आप सर्जरी सेक्टर में डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मास्टर डिग्री यानी की मास्टर ऑफ सर्जरी MS डिग्री का ज्ञान प्राप्त करना होगा देखा जाए तो पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के लिए उसकी अवधि लगभग 3 वर्ष की दी गई है जिसमें सिलेबस में Theory and Practical दोनों साझा की गई है.

जैसे ही आपकी मास्टर डिग्री पूरी हो जाती है उसके पश्चात खुद को किसी अस्पताल में रजिस्टर कर दे या फिर स्वतंत्रता रूप से हॉस्पिटल या फिर क्लीनिक खोल सकते हैं जिसमें आपको लोगों की समस्याओं को समझ कर दवा देनी है.

FieldMedical
the main topicscience
Course Duration3 year
entrance examNEET UG, NEET PG, NEET-SS
Selection Criteriaentrance based
work sectorsResearch institutes, hospitals, medical colleges, medical trusts, pharmaceutical and biotechnology companies etc.

डॉक्टर बनने के लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्ज़ाम 

डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल फील्ड में देश विदेश की यूनिवर्सिटीज में दिए जानें वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम की मेडिकल कॉलेज की लिस्ट कुछ इस प्रकार है.

NEET BMAT AIIMS-MBBS
CMSEFMGEOMET
USMLE FPMT OJEE
UCAT MCAT JIPMER
CMC Vellore EAMCET BHU PMT

10वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने ?

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात डॉक्टर बनने के बारे में विचार कर रहा है तो उसके लिए आपको दसवीं कक्षा पास करने के पश्चात 11वीं कक्षा में एडमिशन लेते समय साइंस वर्ग का चुनाव करना है जिसमें आपको विभिन्न प्रकार की विषय का चयन करना है जैसे की ;

  • Physics
  • Chemistry
  • Biology
  • English

Doctor banne ke liye 10vin Ki Baat Kya Karen ?

  1. अगर आप 10वीं पास करने के पश्चात डॉक्टर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे द्वारा दी गई विषय का चयन करना है और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी है उतरन करने के पश्चात आपको सब विषयों में लगभग 45 से 50% अंक अनिवार्य रूप से प्राप्त करने हैं.
  2. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर आपको नीट की तैयारी करनी है और एग्जाम के लिए फॉर्म डालना है नीट की परीक्षा में तीन विषय होती है जैसे की फिजिक्स ,केमिस्ट्री, बायो आदि विषयों से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाते हैं इन तीनों विषयों को मिलाकर लगभग 80 प्रश्न पूछे जाते हैं जिम आपको अच्छे से अच्छे नंबर प्राप्त करने हैं क्योंकि नीट एग्जाम के तौर पर ही मेडिकल फील्ड कॉलेज में एडमिशन मिलता है.
  3. अगर आप नेट की परीक्षा में अच्छे नंबर लाते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है ताकि आपका पैसा कम खर्च हो वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको डॉक्टर बनने के लिए अधिक से अधिक पैसा खर्च करना होता है इसीलिए नीट की परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें.

10वीं के बाद डॉक्टर बनने के लिए कितने परसेंट नंबर चाहिए ?

अगर आप यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं की दसवीं के बाद डॉक्टर बनने के लिए कितने परसेंट नंबर की आवश्यकता होती है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं की डॉक्टर बनने के लिए दसवीं कक्षा में अधिक से अधिक मेहनत करने के पश्चात 100% में से लगभग 40% अंक प्राप्त करने होते हैं तब जाकर आप डॉक्टर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप बिना किसी परेशानी के डॉक्टर की डिग्री को प्राप्त कर सके तो उसके लिए आपको दसवीं कक्षा में लगभग 50% अंक प्राप्त करने होंगे तभी जाकर आपको 11वीं कक्षा में साइंस वर्ग यानी की मेडिकल लाइन में जाने का मौका प्राप्त हो पाएगा.

doctor

डॉक्टर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  1.  डॉक्टर बनने के लिए आपके पास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होना आवश्यक है.
  2.  आपके पास आपका एप्लीकेशन फॉर्म होना चाहिये .
  3.  12वीं के बाद जो भी ग्रेजुएशन आपने किया है उसकी मार्कशीट भी होनी चाहिए.
  4.  जिस कॉलेज के बाद आप डॉक्टर लाइन में जाना चाहते हैं उसका सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
  5. किसी सरकारी डॉक्टर द्वारा दिया गया फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट चाहिए.
  6. जो विद्यार्थी विदेश में डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहते हैं इन छात्रों के पास पासपोर्ट और वीजा का होना आवश्यक है.
  7. आपकी पासपोर्ट साइज 5 फोटो होनी चाहिए.

डॉक्टर बनने के लिए योग्यता 

डॉक्टर बनने के लिए हर यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट द्वारा अलग-अलग योग्यताएं देखने को मिलती है यहां पर हमने कुछ बेसिक योग्यताओं के बारे में बताया है.

  1.  डॉक्टर बनने के लिए आपको अपनी 12वी कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी जिसमें आपकी सब्जेक्ट बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ आदि विषय भी शामिल होने चाहिए.
  2.  अगर आप 12वीं के बाद कोई ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो आपके पास उसकी बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.
  3.  अगर आप कहीं देश या विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको इंग्लिश प्रोफिसेंसी टेस्ट देना होगा उसके बाद आपको उसका सर्टिफिकेट मिलेगा सर्टिफिकेट का क्लियर होना आवश्यक है.
  4.  विदेश यूनिवर्सिटी के अनुसार आपको मेडिकल का एग्जाम देना पड़ता है जिसमें आपको विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं पास करनी होती है जो कि भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाती है जैसे की नीट की परीक्षा आदि जैसी परीक्षाएं विद्यार्थी को पास करनी होती है.

डॉक्टर बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले आपको मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना आवश्यक है उसके बाद आप अपने मन चाहे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं कुछ स्टेप्स है जो एडमिशन लेने के लिए महत्वपूर्ण है.

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

  1. डॉक्टर बनने के लिए  डिग्री एवं कोर्स कॉलेज की जानकारी विशेष रूप से प्राप्त करें.
  2. दसवीं कक्षा पास करने के पश्चात 12वीं कक्षा साइंस वर्ग से पास करनी है.जिसमें आपको अच्छे नंबर लाने हैं.
  3. मेडिकल डिग्री प्राप्त करने के लिए सब्जेक्ट का चुनाव और एंट्रेंस एग्जाम का पता रखें.
  4. एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा पास कर अच्छे नंबर लाकर एडमिशन लेने का प्रयास करें.
  5. उसके पश्चात जरूरी दस्तावेज के साथ रजिस्टर करना और डॉक्टर बनने के लिए अन्य कोर्स के लिए आवेदन करें.

टॉप मेडिकल कोर्सेज की लिस्ट 

जो भी विद्यार्थी 12वीं के बाद मेडिकल कोर्सेज के बारे में जानना चाहते हैं वे लोग इस लिस्ट को अवश्य देखें.

1hospital management
2clinical psychology
3dietitian
4physiotherapy
5veterinary courses
6nursing
7Bachelor of Dental Surgery
8pharmaceutical management
9health inspection
10Research Opportunities
11Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery

मेडिकल क्षेत्र का करियर 

मेडिकल की पढाई करने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में विद्यार्थी के पास कई विकल्प होते हैं वे लोग मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं या फिर किसी मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल या निजी संस्थान में अपनी मेडिकल की शुरुवात कर सकते है .

Doctor

यदि आप अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद मास्टर करने का विकल्प चुनते है तो उसके लिए निम्नलिखित कोर्सेज बेस्ट होंगे उसके लिए हमने कुछ लिस्ट में नाम दिए हैं उसे आप लोग अवश्य देखें.

Nosort namefull form
1(MD)डॉक्टरेट ऑफ़ मेडिसिन
2MBAव्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर
3PGडिप्लोमा
4(MDS)मास्टर ऑफ़ डेंटल सर्जरी
5(MCH)मास्टर ऑफ़ शिरुर्जी
6PHDदर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट
7(MSc)मास्टर ऑफ़ साइंस

मेडिकल लाइन की सैलरी

जो भी विद्यार्थी मेडिकल फील्ड में डिग्री कंप्लीट करते हैं उन स्टूडेंट्स की सैलरी उनके एक्सपीरियंस के अनुसार अलग-अलग विद्यार्थियों को अलग-अलग प्रकार से मिलती है हर वर्ष के हिसाब से इस टेबल में या दर्शाया है कि किस वर्ष में कितनी सैलरी आपको मिलती है या आपकी सैलरी हर साल में कितनी बढ़ाई जा सकती है इस लिस्ट को आप लोग अवश्य देखे .

एक्सपीरियंस (वर्ष)एवरेज शुरुआती सैलरी (INR)सैलरी स्केल-अप (INR)
0-6 साल4 to 6 लाख सालाना7 to 10 लाख सालाना
12-20 साल12 to 15 लाख सालाना15 to 25 लाख सालाना
6-12 साल8 to 10 लाख सालाना10 to 12 लाख सालाना

दुनिया की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज लिस्ट 

पूरे भारत देश में ऐसे कई बेहतरीन मेडिकल और यूनिवर्सिटी मौजूद है जिसमे मेडिकल डिग्री उपलब्ध करायी जाती है तो चलिए जानते हैं कुछ यूनिवर्सिटी के बारे में इस टेबल में मेडिकल के बारे में दर्शाया गया है.

Universities/CollegesplaceAverage Fee (INR)
stanford universityUSA$170,573
University of OxfordUK$48548 (37 lakhs)
University of CambridgeUK$78726 (60 lakhs)
Yale UniversityUSA$72165 (55 lakhs)
University College LondonUK£27822
Imperial College LondonUK£31796 (32 lakhs)
John Hopkins UniversityUSA$56,420
Karolinska Institutetsweden185805
Harvard Medical SchoolUSA$49859 (38 lakhs)

FAQ : डॉक्टर बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें ?

डॉक्टर बनने के लिए 10 वीं की बाद क्या करें?

डॉक्टर बनने के लिए आपको सही सब्जेक्ट का चयन करना चाहिए उस  सब्जेक्ट को लेना चाहिए जो सब्जेक्ट हमको डॉक्टर की लाइन में ले जाएं

नीट एग्जाम क्या है ?

नीट एग्जाम पास करने के बाद आपको बहुत से डॉक्टर लाइन में जाने के ऑप्शन मिलेंगे

डॉक्टर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करे ?

10वीं के बाद जब भी आप 11वीं में एडमिशन लेते हैं तो आप लोगों को भौतिक विज्ञान आसानी विज्ञान जीव विज्ञान हिंदी इंग्लिश का चयन करना चाहिए

डॉक्टर बनने के लिए कितने परसेंट नंबर की आवश्यकता है?

यदि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो दसवीं में आपके 100% में से 50% नंबर होना अनिवार्य है

निष्कर्ष

जैसा कि आप लोग भी जानते हैं कि 10वीं के बाद डॉक्टर बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है कई सारे पेपर भी आपको देने पड़ते हैं यदि आप सब पेपर में पास हो जाते हैं तो ही आप डॉक्टर की डिग्री को हासिल कर पाते हैं तो दोस्तों यदि आप लोग भी डॉक्टर बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें?

तो हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे आप लोगों को डॉक्टर के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और आप लोग भी एक अच्छे डॉक्टर बन सके आप लोगों ने हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको डॉक्टर के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी.

Leave a Comment