एसएससी का मतलब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन से है एसएससी की स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी वर्तमान समय में तकरीबन एसएससी की स्थापना हुई 46 वर्ष हो चुके हैं. एसएससी एक केंद्रीय संगठन है जिसका मुख्य कार्य भारतीय सरकारी विभागों में कर्मचारियों की भर्ती करना है सरकारी विभागों में कर्मचारियों की भर्ती के लिए एसएससी के तहत परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं.
आधुनिक समय में एसएससी की परीक्षा में मुख्यत: गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता एवं अंग्रेजी भाषा एवं समझ विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. एसएससी की परीक्षा होने के बाद भारत सरकार द्वारा एसएससी के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को सरकारी विभागों में कर्मचारियों की जॉब मिल जाती है.
हालांकि इस परीक्षा के अलावा इंटरव्यू एवं अन्य परीक्षाएं भी हो सकती हैं यदि आप सरकारी कर्मचारी की जॉब करना चाहते हैं तो आप इसके लिए एसएससी की तैयारी कर सकते हैं.एसएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को ssc subject list के विषय में जानना चाहिए क्योंकि यदि आपको पाठ्यक्रम का ज्ञान नहीं होगा तो आपको परीक्षा उत्तीर्ण करने में कई समस्याएं देखने को मिलेंगी .
इसीलिए एसएससी की तैयारी करने से पूर्व उसमें शामिल होने वाले प्रमुख विषयों की जानकारी प्राप्त कर ले आज इस लेख में हम आप लोगों को ssc subject list तथा एसएससी से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारी देंगे एसएससी के विषय में गहन अध्ययन करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल पर अपनी दृष्टि बनाए रखें.
दोस्तों बहुत से लोगों को एसएससी का मतलब नहीं पता होता है इसीलिए हम आर्टिकल में कोई भी जानकारी देने से पूर्व एसएससी का मतलब बताना चाहेंगे एसएससी का मतलब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता है जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष सरकारी विभागों में कर्मचारियों की भर्ती का आयोजन होता है.
सरकारी विभागों में कर्मचारियों की जॉब करने के इच्छुक उम्मीदवार एसएससी परीक्षा में सहभागी बनकर कर इस परीक्षा को अच्छे से अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करने का प्रयास करते हैं यहां पर हमने आप लोगों को तालिका के माध्यम से संक्षेप में एसएससी सिलेक्शन प्रोसेस फुल फॉर्म एवं अन्य उपयोगी जानकारी दे रहे है.
Designation
Staff Selection Commission (SSC)
application procedure
Various posts under Combined Graduate Level
Category
Online
selection process
syllabus
selection process
Written exam
full form of ssc
Staff Selection Commission
ssc subject list | एसएसटी सब्जेक्ट लिस्ट
एसएससी परीक्षा में मुख्यत: गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता एवं अंग्रेजी भाषा एवं समझ विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं यहां पर समझने वाली बात यह है कि एसएससी के द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली हुए सभी छोटे एवं बड़े पदों को भरने के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं.
नीचे हम आप लोगों को एसएससी में शामिल होने वाले प्रमुख विषय के नाम बताने जा रहे हैं जिनका अध्ययन अध्यापन आपको एसएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए हर हाल में करना होगा हालांकि दोस्तों आप अपने ज्ञान में वृद्धि करने के लिए अन्य विषयों का भी अध्ययन अध्यापन कर सकते हैं.
क्रम संख्या
अनिवार्य विषय
1
GK GS & General awareness (सामान्य ज्ञान)
2
English language (अंग्रेजी भाषा)
3
Quantitative aptitude (गणित)
4
Reasoning (रीज़निंग)
5
Hindi (हिंदी )
SSC में आयोजित होने वाले एग्जाम
एसएससी में आयोजित होने वाले एग्जाम कुछ इस प्रकार हैं अगर आपने हमारे बताए गए तरीके से एसएससी की परीक्षा की तैयारी की है तब आप निश्चित ही एसएससी के एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे.
SSC MTS
SSC CGL
SSC CHSL
SSC JHT
SSC Selection Post V
एसएससी परीक्षाओं में शामिल होने वाले सब्जेक्ट्स
यहां पर हमने आप लोगों को एसएससी की प्रमुख परीक्षाओं में शामिल होने वाले विषयों के नाम बताए हैं अब तो दोस्तों आप लोग जान ही गए होंगे की एसएससी में शामिल होने वाले पोस्ट के लिए परीक्षाएं भी अलग-अलग होती हैं.
प्रत्येक परीक्षा में शामिल होने वाले विषय भी एक दूसरे से पृथक होते हैं आप जिस भी पोस्ट पर कार्यरत होना चाहते हैं आपको उस पोस्ट के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले विषयों का अध्ययन करना होगा.
परीक्षा का नाम
विषय का नाम
SSC CGL
मैथ, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, इंग्लिश, कंप्यूटर साइंस
एसएससी के अंतर्गत SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD,SSC MTS SSC, Selection Post V जैसी परीक्षाएं शामिल हैं जिनका सिलेबस भी एक दूसरे से भिन्न होता है यहां पर हम आप लोगों को एसएससी में शामिल होने वाली प्रमुख परीक्षा के सिलेबस से अवगत कराने जा रहे हैं.
1. SSC CGL Syllabus
टीयर
विषय
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
समय
टीयर I
सामान्य बुद्धि और तर्क
25
50
60 मिनट (कुल)
वीएच/ओएच (सेरेब्रल पाल्सी/हाथ से लिखने में विकृति से पीड़ित) के लिए – 80 मिनट।
सामान्य जागरूकता
25
50
मात्रात्मक रूझान
25
50
अंग्रेजी समझ
25
50
टीयर II
पेपर 1- मात्रात्मक क्षमताएं
100
200
120 मिनट (प्रत्येक पेपर के लिए)
वीएच/ओएच (सेरेब्रल पाल्सी/हाथ से लिखने में विकृति से पीड़ित) के लिए – 160 मिनट
पेपर 2- अंग्रेजी भाषा और समझ
200
200
पेपर 3- सांख्यिकी
100
200
पेपर 4- सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र)
100
200
2. SSC CPO Syllabus
पेपर
विषय
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम मार्क्स
समय
पेपर 1
सामान्य बुद्धि एवं तर्क
50
50
02 घंटे
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता
50
50
मात्रात्मक रूझान
50
50
अंग्रेजी समझ
50
50
पेपरr 2
अंग्रेजी भाषा और समझ
200
200
02 घंटे
3. SSC GD Syllabus
विषय
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम मार्क्स
समय
भाग ए-
सामान्य बुद्धि और तर्क
भाग बी-
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
भाग सी-
प्रारंभिक गणित
भाग डी-
अंग्रेजी/हिन्दी
25
25
25
25
25
25
25
25
90 मिनट
एसएससी के लिए क्या योग्यता
एसएससी परीक्षा में सहभागी बनने के लिए उम्मीदवारों के पास नीचे दी गई योग्यताओं का होना अति आवश्यक बताया गया है यदि आपके पास नीचे दी गई योग्यताएं हैं तब आप स्टाफ कमिश्नर सिलेक्शन परीक्षा में भाग लेकर सरकारी विभागों में कर्मचारियों की जॉब पा सकते हैं.
1
राष्ट्रीयता/नागरिकता–
एसएससी-सीजीएल के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
2
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता उस पोस्ट पर भी निर्भर करती जिसके लिए आप आवेदन कर रहें हैं.
3
आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार उम्र में छूट है).
बहुत से उम्मीदवार एसएससी में शामिल होने वाली पोस्ट के विषय में नहीं जानते हैं इसीलिए हम उन उम्मीदवारों को अवगत कराने के लिए आज इस लेख में एससी में शामिल होने वाली प्रमुख पोस्ट कौन-कौन सी होती हैं उनके नाम बताने जा रहे हैं जानकारी के लिए यहां पर हमने आप लोगों को पोस्ट का व्यापक नाम भी दिया हुआ है.
जैसा कि हम जानते हैं ज्यादातर उम्मीदवार पढ़ाई करने का एक स्पष्ट तरीका खोजते रहते हैं जिसके अनुसार वह पढ़ाई करके परीक्षा में सर्वोत्तम अंक से उत्तीर्ण हो सके एसएससी की तैयारी करने वाली उम्मीदवारों के मन में भी कहीं ना कहीं यह विचार उठना है.
लेकिन सही समय पर उचित निर्देश न मिलने पर वह बहुत परेशान हो जाते हैं इसीलिए हमने सोचा यहां पर कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी करने का एक बेहतरीन तरीका बता दिया जाए जिससे कि उम्मीदवारों को एसएससी की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.
serial number
How to prepare for SSC
1
जब भी आप SSC के लिए तैयारी कर रहे हो तो सबसे पहले उसके विषय के बारे में अच्छे से जान ले.
2
फिर उसके मुताबिक अपनी तैयारी शुरू करें.
3
आप चाहे तो इसके लिए अलग से कोचिंग भी ले सकते हैं.
4
या फिर खुद से भी इसकी तैयारी घर में कर सकते हैं.
5
आप अपनें क्षमता के हिसाब से SSC की तैयारी घर और कोचिंग की मदद से कर सकते हैं.
6
जितनी ज्यादा मेहनत होगी उतनी ज्यादा सफलता आपको हासिल होगी.
7
इसके लिए आपकों अच्छे लेखक की बुक लाकर भी पढ सकते हो या फिर इंटरनेट के माध्यम से भी पढ कर नोट्स बना सकते हैं.
FAQ:ssc subject list
एसएससी के लिए कौन से विषय का अध्ययन करना होता है ?
एसएससी की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को मुख्यतः गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता एवं अंग्रेजी भाषा का अध्ययन करना होता है.
एसएससी के प्रमुख प्रकार बताइए ?
SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं कई श्रेणियों में विभाजित होती हैं, जैसे कि SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC JE.
एसएससी का पूरा नाम क्या है ?
एसएससी का फुल फॉर्म हिंदी में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) है एसएससी यानी कि कर्मचारी चयन आयोग के जरिए प्रतिवर्ष भारत में कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया का आयोजन होता है.
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को ssc subject list के विषय में जानकारी दी है इसके अलावा एसएससी के लिए योग्यता सिलेबस तथा परीक्षा की तैयारी करने का तरीका भी बताया है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का अध्ययन किया होगा.
तो आप लोगों को एसएससी सब्जेक्ट लिस्ट तथा संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी भी मिल गई होगी उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी तथा आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.