क्या नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है? योग्यता, शुल्क और कॉलेज प्रवेश | Nepal se MBBS Bharat mein Manya hai

नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है? | Nepal se MBBS Bharat mein Manya hai : नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि हमारे भारत में जिस कैरियर की मांग इतनी ज्यादा है वह करना आखिर किस प्रकार संभव है क्योंकि आज हम आपको इस लेख में नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है? इस विषय की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

दोस्तों वैसे तो आप सभी लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि हर साल MBBS की पढ़ाई करने के लिए नीट की परीक्षा में लाखों विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए बैठते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही विद्यार्थी उसे नीट की परीक्षा में सफल हो पाते हैं क्योंकि MBBS की पढ़ाई करना हर एक विद्यार्थी की बस की बात नहीं है जो भी विद्यार्थी मेहनत और लगन से पढ़ाई करता है वही MBBS की पढ़ाई कर सकता है।

नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है?, नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी है, नेपाल भारत में है या नहीं, भारत में एमबीबीएस कॉलेजों, nepal mbbs fees for indian students, नेपाल मेडिकल कॉलेज, विदेश में एमबीबीएस की फीस कितनी है, nepal mein mbbs ki fees kitni hai, नेपाल में MBBS करने के लिए कॉलेज की सूची, नेपाल में MBBS करने का फ़ायदा,

ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जिनके मन में सवाल होते हैं कि क्या नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है? इसका मतलब यह है कि भारत में MBBS की पढ़ाई करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि हमारे भारत में MBBS की पढ़ाई करने के लिए लगभग 1000 सीटे निकलती हैं जिसके कारण कुछ छात्र ही भारत में MBBS की पढ़ाई कर पाते हैं।

भारत में डॉक्टर बनने के लिए MBBS करना अनिवार्य है यदि आपके भी मन में ऐसा प्रश्न उठ रहा है कि क्या आप नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है? तो इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि हम इस लेख में आपको इसकी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। MBBS की पढ़ाई करने के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात MBBS कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

आईए जानते हैं कि नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है? या नहीं।

नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है? | Nepal se MBBS Bharat mein Manya hai ?

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि डॉक्टर को भगवान की नजर से देखा जाता है उनको एक अलग मान ,सम्मान और इज्जत दी जाती है डॉक्टर का पद बहुत ही सर्वोच्च माना गया है तो इसीलिए आज हम लोग इस लेख में जानेंगे कि क्या नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है? क्योंकि ऐसे बहुत से स्टूडेंट है जो कि नेपाल से MBBS की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आईए जानते हैं कि नेपाल से MBBS करना उन सभी विद्यार्थियों के लिए सही है या नहीं।

दोस्तों मैं आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं कि नेपाल में MBBS की पढ़ाई करना भारत में मान्य माना गया है नेपाल से MBBS की पढ़ाई करना सभी स्टूडेंट का सपना है इसीलिए हमारे भारत के राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इसकी मान्यता प्राप्त कर दी है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप नेपाल से MBBS की पढ़ाई संपूर्ण करते हैं तो आपको भारत में आकर practice करना होगा जिसके लिए प्रत्येक उम्मीदवार को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग में जाकर मेडिकल screening टेस्ट कराना अनिवार्य होता है।

computer

तभी जाकर आपको भारत में practice की परमिशन मिल पाएगी कोई भी उम्मीदवार नेपाल से MBBS की पढ़ाई करना चाहता है तो वह इस आसान प्रक्रिया को कर सकता है तो इस बात पर ध्यान अवश्य दें।

हमारे भारत से जुड़ा हुआ नेपाल देश जो हमारा पड़ोसी देश है यहां पर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना बहुत ही आसान है हालांकि हम आपको इस लेख में नेपाल में मेडिकल कॉलेज की लिस्ट भी देंगे जिससे आपको पता चलेगा की मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज कौन-कौन से हैं जिसकी मान्यता भारत में दी गई है हालांकि हम आपके यहां पर तीन ऐसी मान्यता प्राप्त बताएंगे जैसे की NMC, WHO, UNESCO जैसे संगठनों में मान्यता प्राप्त की गई है।

भारतीय उम्मीदवार के लिए नेपाल में MBBS के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि भी आप में से कोई भी भारतीय विद्यार्थी नेपाल में MBBS की पढ़ाई करना चाहता है लेकिन उसे नेपाल में जाकर MBBS की पढ़ाई के लिए आवेदन प्रक्रिया का चयन करना है तो उसके लिए उसे उम्मीदवार को ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करना होगा लेकिन उससे पहले आपको विभिन्न प्रकार के दस्तावेज एकत्रित करने होंगे जैसे की passport size photo, base card 10वीं और 12वीं की पासिंग मार्कशीट इत्यादि जैसे दस्तावेज की मांग की जाती है जब आप नेपाल में MBBS की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं।

मैं आप सभी विद्यार्थियों को इस बात की जानकारी दे दूं कि जब आप नेपाल में MBBS की पढ़ाई के लिए जाते हैं तो वहां पर आपसे एंट्रेंस एग्जाम मांग की जाती है और नेपाल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है क्योंकि ऐसे कई सारे विद्यार्थी हैं जिनके मन में यह सवाल भी होता है कि नेपाल में MBBS करने के लिए नेट की परीक्षा जरूरी हैं क्या? हालांकि अब उनको उनके सवाल का जवाब मिल गया होगा।

नेपाल से MBBS करने के लिए योग्यता

अगर कोई उम्मीदवार नेपाल में MBBS करने के बारे में सोच रहा है तो उसके लिए आपके पास जरूरी योग्यता होना आवश्यक है हालांकि अगर आप UG एवं PG कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको थोड़ा अलग प्रोसेस अपनाना होगा तो लिए निम्नलिखित तरीके से जानते हैं कि नेपाल में MBBS करने की योग्यता क्या है?

nepal

  1. नेपाल हो या फिर भारत हर जगह पर MBBS की पढ़ाई करने के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है 12वीं कक्षा आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड या फिर यूनिवर्सिटी से करनी होगी.
  2. उसके पश्चात नेपाल और भारत में 12वीं कक्षा साइंस साइड से होनी चाहिए जिसमें आपको फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,बायोलॉजी विषय का अध्ययन करना है.
  3. हालांकि हर जगह पर MBBS की पढ़ाई के लिए न्यूनतम 50% अंक मायने रखते हैं इस प्रकार नेपाल और अन्य जगहों पर भी MBBS की पढ़ाई के लिए 12वीं कक्षा में लगभग 50% अंक लाना अनिवार्य है
  4. यद्यपि आप में से किसी भी उम्मीदवार को पीजी कोर्स करना है तो उसके लिए आपको स्नातक की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से करनी होगी।
  5. MBBS की पढ़ाई के लिए (NEET-UG) परीक्षा पास करना हर एक उम्मीदवार के लिए आवश्यक है तभी आप MBBS कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे।

नेपाल में MBBS आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी नेपाल में MBBS की पढ़ाई करने के लिए जाना चाहता है तो उसे आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो की निम्नलिखित तरीके से हमने आपको बताया है तो लिए जानेंगे ;

  1. आवेदन करने के Birth certificate चाहिए.
  2. character certificate (चरित्र प्रमाण पत्र उसे कहते हैं जहां से आप ने पढ़ाई की है या फिर उसे कॉलेज के हस्ताक्षर चाहिए जहां से आपने अपनी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है.
  3. नेपाल में MBBS आवेदन के लिए neet score card लाना अनिवार्य है.
  4. नेपाल में MBBS आवेदन के लिए दसवीं एवं 12वीं कक्षा का certificate होना अनिवार्य है.
  5. नेपाल में MBBS आवेदन के लिए Migration Certificate and Immigration Letter होना अनिवार्य है.
  6. उसके पश्चात नेपाल में MBBS आवेदन के लिए हर एक उम्मीदवार से राष्ट्रीय प्रमाण पत्र जैसे कि उसका आधार कार्ड, वोटर आईडी ,पासपोर्ट फोटो इत्यादि जैसी चीज होना अनिवार्य है.
  7. उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  8. एक अलग से पासपोर्ट साइज फोटो.
  9. नेपाल में MBBS आवेदन के लिए पेमेंट स्लिप के अलावा अन्य डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य हैं.

नेपाल में MBBS के लिए आवेदन की प्रक्रिया

नेपाल में MBBS के आवेदन के लिए आपको आवेदन प्रक्रिया के बारे में जान लेना आवश्यक है हम आपके यहां पर नेपाल में MBBS के आवेदन के लिए संपूर्ण प्रक्रिया बताने वाले हैं आईए जानते हैं आवेदन प्रक्रिया क्या है;

lawyer

 

  1. नेपाल में MBBS के आवेदन के लिए आपको MBBS ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा उसके पश्चात आवेदन में आपको दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो , 10वीं और 12वीं का अंक प्रमाण पत्र आदि चीज सबमिट करनी होगी.
  2. अगर आप नेपाल में MBBS की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं तो वहां पर आपको आवेदन करते समय वहां की टीम आपको पूरी तरह से सलाह देती है और आवेदन प्रक्रिया में मदद करती है.
  3. नेपाल में MBBS की पढ़ाई करने के लिए जब आप आवेदन करते हैं तो उसे समय प्रवेश परीक्षा ली जाती है जिसमें आपको लगभग ₹8000 जमा करने होते हैं तभी आप आवेदन प्रक्रिया को संपूर्ण कर पाएंगे.
  4. आवेदन करने के पश्चात आपके फोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा या फिर डायरेक्ट आपके घर पर नोटिफिकेशन भेजा जाएगा इसके बाद आपको कॉलेज फीस जमा करनी होगी.
  5. हमारे द्वारा दिए गए कॉलेज की सूची में से आप किसी एक कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं बिना किसी परेशानी के आसानी से एडमिशन का सकते हैं.

नेपाल में MBBS करने के लिए कॉलेज की सूची

नेपाल में MBBS करने के लिए बहुत से विद्यार्थी नेपाल के कॉलेज ढूंढते रहते हैं तो आज हम आपके यहां पर कॉलेज की सूची देने वाले हैं जिसके माध्यम से आप नेपाल में MBBS की पढ़ाई करने के लिए जा सकते हैं.

1B.P Koirala Institute of Health Sciences
2Patan Academy of Health Sciences
3Nepalgunj Medical College
4Nepal Medical College
5National Medical College Birgunj, Nepal
6Manipal College of Medical Sciences
7KIST Medical College
8Institute Of Medicine KUSMU
9College of Medical College & Research Center, Palpa Etc.

Nepal MBBS Fees Structure

यहां पर आपको नेपाल में MBBS की फीस कॉलेज के नाम के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी क्योंकि हमने आपको नीचे लिस्ट दी है जिसके माध्यम से आप यहां की प्रत्येक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

money

Name of InstrumentTotal fee (INR)1st Installment(INR)2nd Installment(INR)3rd Installment(INR)4th Installment(INR)5th Installment(INR)
स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज (केयूएसएमएस), काठमांडू विश्वविद्यालय काठमांडू55000 USD20000 USD17500 USD17500 USDyesyes
नोबेल मेडिकल कॉलेज, विराटनगर47.50 Lac20,43,750 INR14,53,125 INR12,53,125 INRyesyes
नेपाल मेडिकल कॉलेज काठमांडू75000 USD25000 USD25000 USD25000 USDyesyes
नेपालगंज मेडिकल कॉलेज, काठमांडू विश्वविद्यालय56.25 Lac18.75 Lac11.25 Lac11.25 Lac11.25 Lac3.75 Lac
मणिपाल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, पोखराUSD 75,000USD 25,000USD 25,000USD 18,750USD 6,250yes
लुंबिनी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, पाल्पा46 Lac21 Lac13 Lac12 Lacyesyes
काठमांडू मेडिकल कॉलेज, काठमांडू51 Lac22,43,750 INR15,28,125 INR13,28,125 INRyesyes
देवदहा मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, देवदहा45 Lac21 Lac12 Lac12 Lacyesyes
मेडिकल साइंसेज कॉलेज (सीओएमएस), भरतपुर56 Lac23 Lac15 Lac10 Lac8 Lacyes
बिराट मेडिकल कॉलेज और टीचिंग हॉस्पिटल, बिराटनगर55.50 Lac21 Lac17.25 Lac17.25 Lacyesyes

नेपाल में MBBS करने का फ़ायदा

ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं जिनको नेपाल में MBBS की पढ़ाई करनी है क्योंकि भारत में बहुत कम संख्या में MBBS की सिम निकलते हैं इसीलिए वह नेपाल में MBBS करना चाहते हैं लेकिन अब उनके मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर नेपाल में MBBS करने का फायदा क्या है तो आज हम आपके यहां पर विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं कि आखिर नेपाल में MBBS करने के फायदे क्या हो सकते हैं.

  1. नेपाल में MBBS करने से आपका कोर्स लगभग 5.5 साल में पूरा हो जाता है.
  2. नेपाल में लैंग्वेज से रिलेटेड आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी क्योंकि अन्य जगहों पर लैंग्वेज को लेकर काफी ज्यादा दिक्कतें सामने आती है.
  3. नेपाल में हिंदी में भी बात कर सकते हैं हालांकि यहां पर लोगों को अंग्रेजी की भी समझ होती है.
  4. अगर आप नेपाल में MBBS की पढ़ाई करते हैं तो वहां पर आपकी पढ़ाई अच्छे से हो पाएगी क्योंकि जिस प्रकार भारत में सुनहरा मौसम होता है उसी प्रकार नेपाल में भी होता है.

FAQ : नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है?

नेपाल में एमबीबीएस की फीस कितनी है ?

यह नेपाल में एमबीबीएस की फीस की बात की जाए तो वहां पर एमबीबीएस की फीस लगभग 40 से 60 लख रुपए तक है लेकिन आपका कोर्स 5 साल में ही कंप्लीट हो जाएगा.

क्या नेपाल में एमबीबीएस भारत में स्वीकार किया जाता है ?

मैं आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं कि नेपाल में एमबीबीएस करने वाले विद्यार्थी भारत में मान्य होते हैं.

क्या नेपाली डॉक्टर भारत में काम कर सकते हैं?

मैं आप सभी को इस बात की जानकारी दे दूं कि नेपाली लोग भारत में डॉक्टर का कार्य करने के लिए एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद एमसीआई एग्जिट परीक्षा पास करनी होगी तभी वह भारत में डॉक्टर गिरी का कार्य कर सकते हैं.

निस्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से डॉक्टरी फील्ड में जाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी डॉक्टर फील्ड में जाने के लिए सबसे पहले आपको MBBS करना होगा तभी जाकर आप एक अच्छे डॉक्टर बन पाएंगे हालांकि हमने आपको यहां पर बताया है कि नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है? या नहीं क्योंकि ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं.

जिनको इस विषय की सूचना चाहिए कि आखिर नेपाल से हम MBBS कर सकते हैं क्या यह भारत में मान्य होगा तो उन सभी को मैंने ऊपर इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक दे दी है उम्मीद करते हैं आपको भी हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुआ होगा.

Leave a Comment