लिस्ट ऑफ एयरपोर्ट जॉब्स एंड सैलरी | List of Airport Jobs and Salary : भारत देश के अंदर एयरपोर्ट जॉब उम्मीदवारों की सबसे पसंदीदा नौकरियों में से एक है दोस्तों वैसे तो एयरपोर्ट जॉब्स में हर पोस्ट के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारण किया गया है जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट जॉब्स में कार्यरत कर्मचारियों को शुरुआत में लगभग 21,000 से 55,000 रुपए के बीच मिलता है.
एयरपोर्ट जॉब लिस्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की जॉब पोस्ट शामिल है जिसमें से प्रत्येक पोस्ट पर कार्यरत होने वाले उम्मीदवारों को उनकी योग्यता जॉब प्रोफाइल के हिसाब से वेतन प्रदान किया जाता है.
एयरपोर्ट में जॉब करने की इच्छा रखने वाली उम्मीदवारों के मन में अक्सर यह प्रश्न उठता है की एयरपोर्ट में जॉब करने पर कितने रुपए सैलरी मिलती है जानकारी के लिए आज इस लेख में हम लिस्ट ऑफ एयरपोर्ट जॉब्स एंड सैलरी के विषय में बताएंगे. एयरपोर्ट में जॉब के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं जॉब प्रोफाइल से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.
लिस्ट ऑफ एयरपोर्ट जॉब्स एंड सैलरी | List of Airport Jobs and Salary
भारत देश के अंदर एयरपोर्ट जॉब को सबसे लोकप्रिय जॉब लिस्ट में शामिल किया गया है बहुत से उम्मीदवारों का एयरपोर्ट में जॉब करना बचपन से ही सपना होता है एयरपोर्ट में विभिन्न तरह की जॉब पोस्ट होती है.
जहां पर उम्मीदवार का selection विशेष योग्यता एवं परीक्षा के माध्यम से किया जाता है प्रत्येक जॉब पोस्ट के लिए योग्यताएं एवं परीक्षाएं भिन्न होती हैं उम्मीदवारों को उनकी जॉब पोस्ट एवं योग्यता के अनुसार सैलरी प्रदान की जाती है नीचे एयरपोर्ट लिस्ट ऑफ एयरपोर्ट जॉब एवं सैलरी के विषय में तालिका के माध्यम से जानकारी दी गई है.
एयरपोर्ट में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी कौन सी है ?
हवाई अड्डे में विभिन्न प्रकार की जॉब पोस्ट होती है जिसमें से यांत्रिकी और टीएसए एजेंट जैसी नौकरियां सबसे अधिक भुगतान वाली उपलब्ध भूमिकाओं में से कुछ हैं यदि आप एयरपोर्ट में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी करना चाहते हैं.
तब आपको इन पदों के लिए संपूर्ण योग्यताएं अर्जित करनी होगी उच्च पोस्ट वाली जॉब के लिए परीक्षाएं भी हाई लेवल की होती है इसीलिए आपको इन बातों का विशेष ध्यान रखते हुए बेहतर तैयारी करना चाहिए जिससे कि आप एयरपोर्ट में जॉब करके अधिक धन अर्जित कर सके.
1
Test Engineer
2
Terminal Manager
3
Propulsion Engineer
4
Pilot
5
Flight Instructor
6
Etc
7
Avionics Engineer
8
Airport Executive
9
Aircraft Mechanic
10
Aerospace Technician
11
Aeronautical Engineer
एयरपोर्ट में कौन-कौन सी जॉब होती है ?
Airport Authority of India में प्रतिवर्ष नई-नई जॉब निकलती रहती है प्रतेक जॉब के लिए योग्यता एवं परीक्षा भी अलग-अलग होती हैं आज इस लेख में हम आप लोगों को एयरपोर्ट की निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर की जॉब के विषय में बताएंगे जिसमें से आप अपने मनपसंद की जॉब के लिए तैयारी कर सकते हैं नीचे एयरपोर्ट की कुछ प्रमुख जॉब के विषय में बताया गया है.
1
Ticket Collector
2
Senior Assistant
3
Security Assistant
4
Junior Executive
5
Junior Assistant
6
Ground Staff etc
7
Data Operator
8
Cleaner
9
Cash Counter
10
Cabin Crew
11
Apprentice Job
12
Accounting Clerk
एयरपोर्ट जॉब प्रोफाइल
नीचे हम आप लोगों को एयरपोर्ट की कुछ जॉब पोस्ट के नाम बता रहे हैं जिन पर आप अपनी मेहनत एवं योग्यता के अनुसार जॉब कर सकते हैं.
S.No
प्रशिक्षु नौकरी
1
लेखा लिपिक
2
सफाई वाला
3
केबिन क्रू
4
कैश काउंटर
5
डाटा ऑपरेटर
6
कनिष्ठ कार्यकारी
7
कनिष्ठ सहायक
8
सुरक्षा सहायक
9
वरिष्ठ सहायक
10
टिकट कलक्टर
11
ग्राउंड स्टाफ आदि
एयरपोर्ट में शामिल होने वाली प्रमुख जॉब कौन सी है ?
एयरपोर्ट के अंतर्गत विभिन्न तरह की जॉब पोस्ट शामिल है नीचे हम आप लोगों को एयरपोर्ट की कुछ प्रमुख जॉब के नाम बताएंगे जिन पर आप अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर जॉब कर सकते हैं हालांकि आपको इन पदों पर जॉब करने के लिए एयरपोर्ट से संबंधित पाठ्यक्रम का ज्ञान रखना होगा.
एयरपोर्ट में जॉब करने के लिए उम्मीदवारों को अप्लाई करना पड़ता है नीचे हम आप लोगों को एयरपोर्ट में जॉब के लिए अप्लाई करने का स्पष्ट तरीका बता रहे हैं.
विभिन्न एयरलाइंस एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया समय-समय पर भर्तियां आयोजित करते हैं आधुनिक युग में एयरपोर्ट में भर्ती के लिए ऑनलाइन ही आवेदन होता है.
एयरपोर्ट में जॉब करने के लिए समय-समय पर एयरलाइंस, एंप्लॉयमेंट न्यूज़पेपर एवं जॉब अलर्ट जैसी वेबसाइटों पर जाकर एयरपोर्ट भर्ती चेक करते रहे भर्ती नोटिफिकेशन मिलते ही फार्म फिलअप करके अप्लाई करें.
अप्लाई करने के बाद आपको ट्रेनिंग इंटरव्यू एवं परीक्षा देनी होंगी इन परीक्षाओं में सफल होने पर आपको एयरपोर्ट में योग्यता के अनुरूप जॉब पोस्ट मिल जाएगी.
दोस्तों एयरपोर्ट में कुछ ऐसी निम्न पोस्ट की जॉब होती है जिनमें डायरेक्ट भी भर्ती आयोजित की जाती है निम्न पोस्ट वाली जॉब के लिए कोई विशेष परीक्षा या इंटरव्यू नहीं है.
एयरपोर्ट का Course कितनी अवधि का होता है ?
एयरपोर्ट में कई तरह के Course हैं जिनकी अवधि भी एक दूसरे से भिन्न होती है.
Diploma in Aviation, Hospitality & Travel Management
Course शब्द 6 महीने से लेकर 1 वर्ष होती है.
BBA in Airport Management
Course की अवधि 3 वर्ष निश्चित की गई है.
MBA in Airport Management
यह डिग्री Course ग्रेजुएशन के बाद का है इसे पूरा करने में 2 वर्ष का समय लगता है.
एयरपोर्ट में जॉब के लिए योग्यता
एयरपोर्ट में जॉब के लिए निर्धारित की गई योग्यताओं के विषय में नीचे विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है.
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हाई स्कूल एवं इंटर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
एयरपोर्ट में नौकरी करने के लिए 18 से 30 वर्ष के बीच में उम्र होनी चाहिए.
एयरपोर्ट में कई तरह के जॉब पोस्ट होती हैं प्रत्येक जॉब के लिए अलग-अलग योग्यताए एवं परीक्षाएं निर्धारित की गई है.
यदि आप ग्रेजुएशन फाइनल है तब आप एयरपोर्ट की उच्च पोस्ट वाली जॉब कर सकते हैं.
प्रथम श्रेणी में का हर जॉब की दृष्टि से अपना अलग ही महत्व होता है इसीलिए प्रयास करें कि आप प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो.
एयरपोर्ट के अलग-अलग विभाग
एयरपोर्ट फील्ड में कई तरह के डिपार्टमेंट होते हैं जिनमें लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार जॉब मिलती है इन डिपार्टमेंट के अंदर काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उसकी स्किल योग्यता एवं पोस्ट के अनुसार सैलरी प्रदान की जाती है. नीचे हम आप लोगों को एयरपोर्ट के प्रमुख विभाग से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं आप हमारे द्वारा जानकारी के माध्यम से एयरपोर्ट के प्रमुख डिपार्टमेंट के विषय में जान सकते हैं तथा जॉब के लिए अपने पसंदीदा डिपार्मेंट को भी चुन सकते हैं.
1. Ramp department
जब कोई flight लैंड करती है तो वह जिस भी हवाई अड्डे पर रूकती है वहां के रैंप विभाग द्वारा यात्रीगण के समान को flight से उतारा जाता है रैंप विभाग का काम लोगों के समान को flight से उतरना एवं रखना होता है.
2. Catering Department
कैटरिंग डिपार्टमेंट हिंदी में खानपान विभाग के नाम से जाना जाता है इस विभाग का कार्य खानपान की व्यवस्था को मदद करना होता है.
3. Customer Service Department
कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट जिसका हिंदी रूपांतरण ग्राहक सेवा विभाग होता है इस विभाग का प्रमुख कार्य लोगों के लोगों का टिकट बुक करना, सामान को मैनेज करना, एवं समान का वजन आदि देखकर कौन सा सामान flight में जा सकता है. इससे संबंधित विवरण रखना होता है. यह कार्य कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट के अंतर्गत आने वाले checking counter staff द्वारा भी मैनेज किया जाता है.
4. Security Department
इस डिपार्टमेंट का प्रमुख कार्य लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को देखना साथ ही अगर यात्रीगण के समान को चेक करना होता है यह एयरपोर्ट पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का भी कार्य करते हैं जिससे कि लोगों के बीच किसी भी प्रकार का कोई झगड़ा ना हो.
एयरपोर्ट जॉब selection प्रोसेस
एयरपोर्ट जॉब में selection करने के लिए उम्मीदवार को काफी मेहनत करनी पड़ती है ऊपर हमने आप लोगों को एयरपोर्ट में जॉब के लिए पत्रता क्या होनी चाहिए इसके विषय में जानकारी देता है अगर आपके पास एयरपोर्ट जॉब के लिए निर्धारित की गई समस्त योग्यताएं हैं.
तब आप एयरपोर्ट जॉब लिस्ट में शामिल होने वाली मनपसंद जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं प्रत्येक जॉब के लिए योग्यताएं एवं परीक्षाएं होती हैं एयरपोर्ट में भर्ती के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जाता है आपको इंटरव्यू में भी पास होना होगा .
इंटरव्यू का प्रोसेस 2 से 3 दिन तक चलता है एयरपोर्ट जॉब के लिए personality test भी लिया जाता है इंटरव्यू में जाते समय आवश्यक कागजात अवश्य रख लें क्योंकि वहां पर इंटरव्यू के दौरान डॉक्यूमेंट भी वेरिफिकेशन करने पड़ते हैं. दोस्तों Ticketing counter staff की परीक्षा सबसे कठिन होती है इसीलिए आपको पहले से ही बेहतर तैयारी करके जाना है.
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ सैलरी लिस्ट
जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ को 30,000 रुपये से 1,00,000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता है हालांकि शुरुआत में इनका वेतन 18 से 30000 रुपए प्रतिमा तक होता है लेकिन यदि आप अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में कार्यरत है.
तब आपको वहां पर 30000 से लेकर 1,50,000 रुपये प्रतिमाह मिल सकता है. यह वेतन उम्मीदवारों को उनकी योग्यता एवं पद के अनुसार अलग-अलग दिया जाता है अनुभव एवं Experience के साथ-साथ वेतन में भी वृद्धि की जाती है.
FAQ: लिस्ट ऑफ एयरपोर्ट जॉब्स एंड सैलरी
ग्राउंड स्टाफ के प्रमुख विभागों के कौन-कौन से हैं ?
ग्राउंड स्टाफ को कैटरिंग, रैंप सेवा, केबिन सेवा, यात्री सेवा और फील्ड ऑपरेशन सेवा जैसे विभिन्न विभागों में विभाजित किया गया है.
ग्राउंड स्टाफ का काम क्या होता है ?
ग्राउंड स्टाफ के कार्यों में हवाई जहाज में चढ़ने वाली प्रत्येक यात्री की देखभाल करनाम, उनके सामान की जांच करना, मदद करना, सुरक्षा संबंधी संपूर्ण जानकारी प्रदान करना तथा टिकट बेचना आदि शामिल होते हैं.
एयरपोर्ट जॉब कौन कर सकता है ?
एयरपोर्ट जॉब के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 की शिक्षा पूरी होनी अनिवार्य है इसके अलावा अगर आप ग्रेजुएशन में भी पात्र है तब आप अपने लिए एयरपोर्ट में शामिल होने वाली उच्च पोस्ट की नौकरियां खोज सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस लेख में हमने आप लोगों को लिस्ट ऑफ एयरपोर्ट जॉब्स एंड सैलरी के विषय में बताया है इसके अलावा एयरपोर्ट में जॉब करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया तथा एयरपोर्ट के विभिन्न विभाग के विषय में भी जानकारी दी है.
यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा तब आप लोगों को लिस्ट ऑफ एयरपोर्ट जॉब्स एंड सैलरी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी रही होगी.