भारत में शीर्ष 10 नर्सिंग कॉलेज इन इंडिया – BSc और MSc संस्थान लिस्ट | 10 government nursing colleges in india

क्या आप लोग नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं और नर्सिंग के सबसे अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज की तलाश में है आज के इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों को top 10 government nursing colleges in india के बारे में विस्तार से बताएंगे बहुत सारे छात्रों का सपना होता है कि वह मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाएं, साथ ही कुछ छात्र ऐसे होते हैं जो लोगों की मदद करने की इच्छा रखते हैं।

Top 10 government nursing colleges in india | टॉप 10 गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज इन इंडिया

अगर आप लोग 12वीं की कक्षा पास कर चुके हैं और उसके बाद नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आप आसानी से उसे कोर्स को कर सकते हैं लेकिन 12वीं में आपके पास साइंस स्ट्रीम से फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी का होना अति आवश्यक है क्योंकि नर्सिंग में आपको मेडिकल से संबंधित चीजों के बारे में अध्ययन कराया जाता है।

किसी गवर्नमेंट कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स करने के लिए आपको 12वीं में काफी ज्यादा कठिन मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि 12वीं पास करने के बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देना होगा, उसके बाद ही आपको कोई गवर्नमेंट कॉलेज मिलेगा।

क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम कंपलसरी होता है अगर आप लोग एंट्रेंस एग्जाम को निकाल लेते हैं तो आसानी से आप लोग नर्सिंग का कोर्स किसी गवर्नमेंट कॉलेज से कर पाएंगे तो लिए भारत के टॉप 10 नर्सिंग कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं.

10 government nursing colleges in india

आज के समय में नर्सिंग की काफी ज्यादा डिमांड है अगर कोई छात्र नर्सिंग का कोर्स कर लेता है तो वह आसानी से मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बना लेता है अगर आप नर्सिंग का गवर्नमेंट कॉलेज की तलाश में है तो आपको 12वीं में कड़ी मेहनत करनी होगी और उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम भी देना होगा।

doctor

जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि नर्सिंग में आपको मेडिकल की बेसिक चीजों के बारे में अध्ययन कराया जाता है नर्सिंग का मुख्य काम नर्स होता हैं। अगर आप लोग किसी गवर्नमेंट कॉलेज की तलाश में है तो नीचे हम आप लोगों को कुछ गवर्नमेंट कॉलेज के नाम देंगे जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम दे करके आसानी से प्रवेश ले सकते हैं।

AIIMS Delhi1,685
Sri Venkateswara Institute of Medical Sciences27,700
Institute of Post Graduate Medical Education and Research, Kolkata12,500
Pt. Bhagwat Dayal Sharma Post Graduate Institute of Medical Sciences12,395
Government Medical College, Chandigarh9,500
Banaras Hindu University2,381
Jamia Hamdard University1,45,000
GD Goenka University1,40,000
AFMC Pune80,000
Annamalai University56,580

सरकारी नर्सिंग कॉलेज फीस

अगर आप लोग किसी गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश ले लेते हैं तो आपको बहुत ही कम फीस देनी होती है लेकिन बहुत सारे ऐसे कॉलेज होते हैं जो स्कॉलरशिप के आधार पर प्रवेश लेते हैं जिसमें आपको कॉलेज की फीस नहीं देनी होती है बल्कि आपको अन्य चीज के लिए पैसे देने होते हैं जैसे की ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस आदि।

note

अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर सरकारी नर्सिंग कॉलेज की कितनी होती है तो नीचे हम आप लोगों को टेबल के माध्यम से सरकारी नर्सिंग कॉलेज और उसकी फीस कितनी होती है इसके बारे में बताएंगे जोकि इस प्रकार है :

College NameFees(INR)
West Bengal University of Health SciencesRs 61,500
T.D. Medical College, KeralaRs 53,000
PGIMER ChandigarhRs 6,036
MGM Medical College, Navi MumbaiRs 95,000
JIPMERRs 3760
Institute Of Post Graduate Medical Education And ResearchRs 12,500
Institute Of Medical Sciences, VaranasiRs 2,00,000
Government Medical College, KozhikodeRs 22,070
Banaras Hindu UniversityRs 2,381
AIIMS DelhiRs 1,685

प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज फीस

जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही होगा कि अगर हम किसी प्राइवेट कॉलेज से कोई भी कोर्स करते हैं तो वहां पर हम लोगों को ज्यादा फीस देनी होती है फिर चाहे वह नर्सिंग का कोर्स ही क्यों ना हो इसीलिए अधिकतर छात्र गवर्नमेंट कॉलेज की तलाश में रहते हैं।

money

लेकिन गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको कई सारे एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं और प्रत्येक कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम अलग-अलग होता है जिसकी वजह से बहुत सारे छात्र प्राइवेट कॉलेज में नर्सिंग का कोर्स करने लगते हैं। अगर आप लोग भी किसी प्राइवेट कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि आखिर उसे कॉलेज की फीस कितनी होती है तो नीचे हम आप लोगों को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे :

College NameFees (INR)
Teerthanker Mahaveer UniversityRs 1,50,700
SGPGI LucknowRs 68,800
RR Nursing InstitutionsRs 1,95,000
RIMS ImphalRs 11,050
Manipal Academy of Higher EducationRs 1,55,000
KIIT UniversityRs 1,79,000
Dayanand Medical College And HospitalRs 78,750
CMC VelloreRs 31,740
CMC LudhianaRs 1,48,000
Brainware UniversityRs 6,44,800

नर्सिंग के लिए योग्यता

आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि अगर हम किसी भी कोर्स को करने जाते हैं तो वहां पर हम लोगों से उसे कोर्स को करने के लिए आप योग्य हैं या नहीं इसके बारे में जानकारी ली जाती हैं।

अगर आप लोग नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको नर्सिंग कोर्स करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए। इसके बारे में जरूर जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए नीचे हम आप लोगों को कुछ महत्वपूर्ण योग्यताएं बताएंगे जोकि इस प्रकार हैं :

teacher

  1. आपकी उम्र 17+ होनी चाहिए।
  2. आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की डिग्री होना आवश्यक है।
  3. 12वीं में आपका साइंस स्ट्रीम से फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी से होना अति आवश्यक है।
  4. 12वीं में आपका काम से कम 60% मार्क्स जरूर होने चाहिए।

नर्सिंग के अन्य कॉलेज लिस्ट

जैसा कि आप सभी लोग को जानते हैं कि अपने भारत देश में नर्सिंग का कोर्स प्रत्येक कॉलेज में कराया जाता है बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज ऐसे भी हैं जो नर्सिंग का कोर्स करते हैं अगर आप लोग किसी प्राइवेट कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आप वह भी आसानी से कर सकते हैं।

Doctor

प्राइवेट कॉलेज में आपको किसी भी प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होता है क्योंकि बहुत सारे ऐसे प्राइवेट कॉलेज होते हैं जो मेरिट के आधार पर प्रवेश लेते हैं लिए हम आप लोगों को नर्सिंग के कुछ कॉलेज की लिस्ट देंगे जिसमें से आप अपनी इच्छा अनुसार कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं :

Aligarh muslim university – (amu)aligarh
Aryabhatta knowledge universitypatna
Banaras hindu university – [bhu]varanasi
Christian medical college – [cmc]vellore
Christian medical college – [cmc]ludhiana
Dr dy patil vidyapeeth – [dpu]pune
Guru gobind singh indraprastha university – [ggsipu]new delhi
Jamia hamdard universitynew delhi
Jawaharlal institute of postgraduate medical education and research (Jipmer])pondicherry
Jss medical college and hospital – [jssmc]mysore
Kasturba medical college – [kmc]mangalore
King george’s medical university – (kgmu)lucknow
Manipal academy of higher education – [mahe]manipal
Post graduate institute of medical education & research – [pgimer]chandigarh
Sanjay gandhi postgraduate institute of medical sciences – (sgpgims)lucknow
Siksha ‘o’ anusandhan university – [soa]bhubaneswar
Sri ramachandra institute of higher education and researchchennai
Srm institute of science and technology – [srmist]chennai
St john’s medical collegebangalore
Vardhman mahavir medical college – [vmmc]new delhi

FAQ : top 10 government nursing colleges in india

भारत में कितने नर्सिंग कॉलेज हैं?

आप में से कोई भी व्यक्ति इस बात की जानकारी चाहता है कि भारत में किस कितने नर्सिंग कॉलेज है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारत में लगभग 5000 + प्राइवेट और सरकारी नर्सिंग कॉलेज उपलब्ध है

सबसे अच्छा नर्सिंग कोर्स कौन सा है?

अगर सबसे अच्छे नर्सिंग कोर्स की बात की जाए तो उसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है :
  1. gnm
  2. ANM
  3. Psychiatry and Mental Health Nursing
  4. Diploma in Nursing
  5. B.Sc Nursing
  6. Post B.Sc Nursing
  7. Certification Course

नर्सिंग के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

नर्सिंग का कोर्स करने के लिए विद्यार्थी को लगभग 50% से 60% अनिवार्य होते हैं और उसके साथ साइंस बायोलॉजी विभाग से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग top 10 government nursing colleges in india के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, साथ इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को सरकारी प्राइवेट कॉलेज की फीस कितनी होती है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

अगर आप लोग किसी गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होगा उसके बाद ही आपको प्रवेश मिलेगा लेकिन वहीं पर अगर आप लोग किसी प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको आसानी से प्रवेश मिल जाएगा।

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी।

Leave a Comment