यूपीएससी का कोर्स कितने साल का होता है? – योग्यता और संस्थान | UPSC ka course kitne Sal Ka Hota Hai?

बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो सिविल सर्विसेस को ज्वाइन करना चाहते हैं और उसे क्षेत्र में वे लोग अपना करियर बनाने के बारे में सोचते हैं लेकिन कई सारे छात्रों को मन में यह सवाल रहता है कि यूपीएससी का कोर्स कितने साल का होता है ? हम आपको बता दे की यूपीएससी कोई कोर्स नहीं होता है बल्कि यह एक प्रकार का संस्थान होता है.

यूपीएससी का कोर्स कितने साल का होता है

जिसके माध्यम से आईएएस, आईपीएस, आईआरएस आदि जैसे प्रशासनिक पद की नियुक्ति कराई जाती हैं। यूपीएससी की तैयारी करने में छात्र को 1 से 2 साल का समय लगता है और यह समय कोई निश्चित नहीं होता है किसी छात्र को ज्यादा समय भी लग सकता है या समय इस बात पर निर्भर करता है कि उम्मीदवार कैसे तैयारी कर रहा है ?

क्या आप लोग भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और आपका भी सपना है कि आप किसी सिविल सर्विसेस को ज्वाइन करें और इस क्षेत्र में आप अपना करियर बनाएं। आज के समय में बहुत सारी ऐसी कोचिंग है जहां पर कई सारे छात्र यूपीएससी की पढ़ाई करते हैं.

बहुत सारी कोचिंग ऑनलाइन होती है और कई सारी कोचिंग ऑफलाइन भी होती हैं जिसके माध्यम से आप यूपीएससी की तैयारी आसानी से कर सकते हैं। लेकिन कई सारे छात्र ऐसे होते हैं जो बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए यूपीएससी की तैयारी करते हैं।

अगर आपको भी UPSC कितने साल का होता है इसके बारे में जानकारी नहीं हैं, तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कराएंगे, तो आइए जानते है :

यूपीएससी का कोर्स कितने साल का होता है ?

यूपीएससी कोई कोर्स नहीं होता है बल्कि यह एक संस्थान होता है जिसके माध्यम से आईएएस, आईपीएस, आईआरएस तैयारी कराई जाती है. यूपीएससी का कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को 1 से 2 साल का समय लगता है लेकिन यह भी निर्भर करता है कि उम्मीदवार कैसे तैयारी कर रहा है.

upsc ke liye konsa subject le, upsc ke liye konsa subject le in hindi, आईएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है ?, upsc ke liye konsa subject le in english, upsc ke liye kaun sa subject lena chahiye, ias ke liye konsa subject le, आईएस बनने की क्या प्रक्रिया है ?, upsc ke liye kaun sa subject le, आईपीएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है?, ias ke liye konsa subject lena padta hai, ias ke liye kaun sa subject lena chahiyeias ke liye kaun sa subject lena padega, ias banne ke liye konsa subject lena chahiye in english, आईपीएस की नियुक्ति किस रूप में होती है ?,

यूपीएससी का पेपर देने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होना अति आवश्यक है उसके बाद ही आप लोग यूपीएससी का पेपर दे सकते हैं. बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो सिविल सर्विसेस को ज्वाइन करना चाहते हैं.

अगर आप लोग भी सिविल सर्विसेज ज्वाइन करते हैं तो आपको उससे पहले यूपीएससी की पढ़ाई करनी होगी जिसमें आपको 1 से 2 साल या फिर इससे अधिक समय देना पड़ सकता है.

 

यूपीएससी क्या है ?

यूपीएससी भारत की एक प्रकार की एजेंसी होती है जिसके माध्यम से सरकारी सेवाओं की भर्ती करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करती है. यूपीएससी का पूरा नाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन होता है और इसके माध्यम से उम्मीदवारों को सिविल सेवाओं के साथ-साथ रक्षा सेवाओं की भर्ती भी कराई जाती है.

upsc ke liye konsa subject le, upsc ke liye konsa subject le in hindi, आईएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है ?, upsc ke liye konsa subject le in english, upsc ke liye kaun sa subject lena chahiye, ias ke liye konsa subject le, आईएस बनने की क्या प्रक्रिया है ?, upsc ke liye kaun sa subject le, आईपीएस की ट्रेनिंग कहाँ होती है?, ias ke liye konsa subject lena padta hai, ias ke liye kaun sa subject lena chahiyeias ke liye kaun sa subject lena padega, ias banne ke liye konsa subject lena chahiye in english, आईपीएस की नियुक्ति किस रूप में होती है ?,

जब यूपीएससी की भर्ती होती है, तब प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं और उन्हें में से उम्मीदवारों को इस आईएएस आईपीएस आईआरएस आदि जैसी सेवाओं को करने का मौका दिया जाता है.

यूपीएससी करने की योग्यता

अगर आप लोग यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं या फिर यूपीएससी में आवेदन करना चाहते हैं और क्या जानना चाहते हैं कि आखिर यूपीएससी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए तो नीचे हम आप लोगों को कुछ महत्वपूर्ण योग्यताएं बताएंगे जो कि इस प्रकार है :

  1. यूपीएससी में आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री का होना अति आवश्यक है.
  2. जब आप लोग यूपीएससी का मैंस एक्जाम के लिए आवेदन करेंगे, तो उसमें डिग्री को शामिल करना होगा.
  3. जरनल और ईडब्ल्यूएस के पास 6 प्रयास होते हैं, ओबीसी के पास 9 प्रयास होते हैं और एससी एसटी के पास आयु सीमा तक प्रयास होते हैं.
  4. इस की परीक्षा देने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए.

यूपीएससी के टॉप institute

क्या आप लोग यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं और किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से यूपीएससी की तैयारी करते हैं तो आप पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्लियर कर सकते हैं लेकिन वहीं पर कई सारे छात्र ऐसे भी होते हैं जो खुद के माध्यम से पढ़ाई करके यूपीएससी क्लियर करते हैं.

collage

आज के समय में अगर आप लोग यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो आप चाहे तो ऑनलाइन कोचिंग कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन नीचे हम आप लोगों को कुछ यूपीएससी की टॉप इंस्टिट्यूट के बारे में बताएंगे जो की यूपीएससी की तैयारी कराती हैं :

AKS IAS Academy
ALS IAS Academyनई दिल्ली
Astitva I.A.S.जयपुर
Brain Tree Indiaहैदराबाद
Drishti instituteनई दिल्ली
Khan Study Groupनई दिल्ली
Legacy IAS Academyबैंगलोर
Rau’s IAS Study Circleनई दिल्ली
Sathya IAS Academyचेन्नई
SHRI RAM IASदिल्ली
The Prayas Indiaमुंबई
Vajiram and Ravi’s IAS Academyनई दिल्ली

FAQ : यूपीएससी का कोर्स कितने साल का होता है ?

12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी करने में कितना समय लगता है ?

अगर आप 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी करते हैं तो उसमें आपको तीन से चार साल का समय लगता है क्योंकि यूपीएससी में आवेदन करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री जरूर होनी चाहिए.

यूपीएससी कोचिंग की फीस कितनी होती है ?

अगर यूपीएससी कोचिंग की फीस की बात की जाए तो 90000 से 1 लाख 80 हजार के आसपास होती है और यह अनुमानित फीस है.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग यूपीएससी का कोर्स कितने साल का होता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे साथ इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप लोगों को यूपीएससी में आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

अगर आप लोग यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो आप लोग किसी कोचिंग का सहारा ले सकते हैं या फिर आप लोग खुद के माध्यम से यूपीएससी की पढ़ाई कर सकते हैं. यूपीएससी एक प्रकार का संस्थान होता है जिसके माध्यम से आईएएस, आईपीएस जैसी पोस्ट दी जाती हैं.

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित होगी.

Leave a Comment