गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेजेस इन हैदराबाद और टॉप कॉलेज, संस्थान, फीस | government fashion designing colleges in hyderabad

government fashion designing colleges in hyderabad | गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेजेस इन हैदराबाद : क्या आप लोग 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और फैशन डिजाइनर कोर्स करने के लिए हैदराबाद में होने वाले कॉलेज को ढूंढ रहे हैं तो आपको परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि आपको इस लेख में हैदराबाद में होने वाले सभी गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज की लिस्ट देंगे.

गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेजेस इन हैदराबाद

जिसके माध्यम से आप अपने अनुसार कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं भारत देश में फैशन डिजाइनिंग कोर्स बहुत ही ज्यादा क्रेज में है जिसकी वजह से छात्र इस कोर्स की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए हैदराबाद एक बहुत ही अच्छा शहर है जिसे कई प्रसिद्ध फैशन डिजाइनिंग कॉलेजो का घर कहा जाता है तथा यह शहर मोतियों के शहर के नाम से बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है.

इस वजह से छात्र फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए हैदराबाद के कॉलेज में एडमिशन लेते हैं अगर आप भी हैदराबाद में फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाहते हैं तो हम आपके यहां पर government fashion designing colleges in hyderabad के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे लेकिन इसके लिए आप लोग हमारे इस लेख के अंत तक बन रहे.

government fashion designing colleges in hyderabad | गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेजेस इन हैदराबाद

यदि आप हैदराबाद में गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज की तलाश में है तो अब आपकी तलाश खत्म हो चुकी है क्योंकि हम आपको यहां पर अपने इस लेखक के माध्यम से हैदराबाद के गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज की जानकारी बताएंगे.

हैदराबाद कई प्रसिद्ध फैशन डिजाइनिंग कॉलेज और संस्थानों का महल है इसे मोतियों का शहर भी कहा जाता है जो छात्र फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र के अंतर्गत रुचि रखते हैं उनके लिए हैदराबाद में कई सारे फैशन डिजाइनिंग कोर्स उपलब्ध है विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार फैशन डिजाइनिंग में डिग्री या सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स में से किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं यदि आपने 12वीं की कक्षा पास कर ली है और आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स करना चाहते हैं.

fashion designer

लेकिन इसके लिए भी आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है अगर आप एंट्रेंस एग्जाम दे चुके हैं तो आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए हैदराबाद के सरकारी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं यहां पर हैदराबाद में होने वाले सरकारी फैशन डिजाइनिंग कॉलेज तथा पाठ्यक्रम और कॉलेज की जगह तथा कोर्स की फीस के बारे में नीचे सूची के माध्यम से क्रमबद्ध तरीके से जानकारी उपलब्ध है.

College NameCourse AddressFees
National Institute of Fashion Technology – NIFTB.Des. (Textile Design)
B.Des. (Fashion Design)
B.F.Tech. (Apparel Production)
Hyderabad 3 Lakhs
FDDI – Footwear Design and DevelopmentB.Des Fashion DesignHyderabad9.36 Lakhs
CITD Hyderabad – Central Institute of Tool DesignPGD VLSI and Embedded SystemsHyderabad1.06 Lakhs
IIT Hyderabad – Indian Institute of Technology HyderabadM.Tech Microelectronics and VLSIHyderabad81.10 K
Jawaharlal Nehru Architecture and Fine Arts UniversityBFA PaintingHyderabad1.40 Lakhs
Kamala Nehru Polytechnic for WomenDiploma in Garment TechnologyHyderabad11 K
Potti Sreeramulu Telugu UniversityB.Des Interior DesignHyderabad2.03 Lakhs
Jawaharlal Nehru Architecture And Fine Arts UniversityBFA Animation Self FinanceHyderabad2.80 Lakhs
JNTUH College of EngineeringM.Tech VLSI System DesignSultanpur—–
Kakatiya UniversityM.Tech VLSI and Embedded SystemsWarangal1.40 Lakhs
NIT Warangal – National Institute of Technology WarangalM.Tech VLSI Systems DesignWarangal2.14 Lakhs
University College of TechnologyM.Tech Apparel TechnologyOsmania University, Hyderabad——
University College of EngineeringME VLSI and Embedded SystemOsmania University, Hyderabad1.10 Lakhs
National Institute of Fashion Technology (NIFT)B.Des Fashion and Lifestyle AccessoriesHyderabad11.47 Lakhs
Jawaharlal Nehru Architecture and Fine Arts University School of Planning and ArchitectureB.Des Interior DesignHyderabad3 Lakhs

हैदराबाद में फैशन डिजाइनिंग निजी कॉलेज

हैदराबाद में फैशन डिजाइनिंग के लिए कुछ निजी कॉलेज उपलब्ध है यदि आपको भी फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में रुचि है तो आप हैदराबाद के निजी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं फैशन डिजाइनर के अंतर्गत पेंटिंग, कपड़े सिलना तथा आप जिस भी चीज में रुचि रखते हैं वह कार्य कर सकते हैं और फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आप जीवन भर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं.

fashion designer

यहां पर कुछ हैदराबाद में होने वाले फैशन डिजाइनिंग के लिए निजी कॉलेज और कोर्स तथा उनकी फीस की जानकारी नीचे सूची में उपलब्ध है जो कुछ इस तरह से है :

Colleges Course Average Fees
International Institute of Fashion Design
  • Certification in Fashion Design
  • B.Sc in Fashion Design
  • Super Specialization Certificate in Fashion Design
  • INR 1,15,000
  • Rs 1,55,000
  • INR 1,15,000
International School of Design
  •  BDS in Fashion Design
  • BSc in Fashion Design
  • Certification in Fashion Design
  • INR 90,000
  • INR 90,000
  • Rs 40,000
Dhruv College of Fashion Technology
  •  INR 2,10,000
  • INR 1,25,000
  • Rs 45,000
Lakhotia College of Design
  • Diploma in Fashion Design
  • Diploma in Fashion Stylin
  • Advanced Diploma in Fashion Design
  • B.A in Fashion Design
  • BDS in Fashion Design
  • INR 1,25,000
  • g INR 1,25,000
  • INR 1,25,000
  • INR 95,000
  • INR 95,000
St. Mary’s College of Visual Arts and Design Degree
  • INR 85,000
  • —–
National Institute of Design
  • Rs 3,44,400
  • INR 400,400

हैदराबाद में फैशन डिजाइन में MDes/MSc

यदि आपकी इच्छा हैदराबाद में फैशन डिजाइनिंग के अंतर्गत MDes/MSc (Master of Design/Master Of Science) करने की है तो इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री हासिल करनी है आप किसी भी stream से यह डिग्री प्राप्त कर सकते हैं जिसके बाद ही आप आप हैदराबाद के फैशन डिजाइनिंग में MDes/MSc करने के लिए योग्य हो जाते हैं.

फैशन डिजाईन

यहां पर हैदराबाद में फैशन डिजाइनिंग में MDes/MSc कराने वाले कॉलेज और उनकी पात्रता तथा फीस की जानकारी नीचे सूची में दी गई है जो निम्न है :

Colleges Eligibility Criteria Average Fees
Lakhotia College of DesignGraduation in any stream from a recognized boardINR 1,40,000
International School of DesignGraduation in relevant stream from a recognized universityINR 1,00,000

हैदराबाद में फैशन डिजाइन में बी.डी.एस

अगर आप हैदराबाद शहर में फैशन डिजाइन के अंतर्गत बी.डी.एस कोर्स करने के इच्छुक है तो इसके लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण पात्रता होनी चाहिए बी.डी.एस का पूरा नाम बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी होता है आपको बी.डी.एस करने के लिए आपके 12th क्लास में 45% से 50% अंक होने चाहिए और एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण होना चाहिए.

fashion designer

इसके बाद ही आप फैशन डिजाइन के अंतर्गत बीडीएस कोर्स करने के योग्य हैं हमने आप लोगों को हैदराबाद में होने वाले फैशन डिजाइनिंग कॉलेज और उनकी पात्रता तथा फीस के बारे में नीचे सूची के माध्यम से जानकारी दी है.

CollegesEligibility Criteria  Average Fees
Woxsen University10+2 with 45% + TSBIE Exam INR 4,10,000
Symbiosis International University10+2 with 45%+ seed——
International School of Design, Hyderabad CBSE 12th + TSBIE INR 90,000
City Square Institute of Interior & Fashion Design10+2 with 45% + TSBIE Exam——

हैदराबाद में एक फैशन डिजाइनर का वेतन

अगर आप हैदराबाद मेंफैशन डिजाइनर करना चाहते हैं तो हम आपको फैशन डिजाइनर कराने वाली कंपनियों के नाम और उन कंपनियों में फैशन डिजाइनर करने का वेतन कितना है ? के बारे में नीचे एक क्रम से सूची में उपलब्ध कर दिया है जो कुछ इस प्रकार है :

fashion designor

Company Name Average Annual Salary
Neeru’sINR 3.4 LPA
Master Weaver Ethnicity INR 2 LPA
Hamstech Course of Fashion and Interior Design INR 2.4 LPA
Mebaaz INR 2.3 LPA

FAQ: government fashion designing colleges in hyderabad

फैशन डिजाइनर में क्या क्या आता है?

फैशन डिजाइनर के अंतर्गत कपड़े तथा रंग और ट्रेंड्स का प्रयोग करके नए-नए तरीके के कपड़े का स्टाइल तैयार करना होता है इसके अलावा इसमें नई-नई डिजाइनों के हैंड पर्स, फुटवियर तथा ज्वेलरी आदि तैयार करना रहता है. 

एक फैशन डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?

एक फैशन डिजाइनर की सैलरी शुरुआत के दिनों में 25 से ₹30,000 होती है और जैसे-जैसे एक्सपीरियंस बढ़ता है उसकी सैलरी बढ़ जाती है लेकिन यही अगर आपकी खुद की फैशन डिजाइनर की कंपनी है तो आप हर महीने 1 से 2 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं.

फैशन डिजाइनिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

फैशन डिजाइनिंग के अंतर्गत सबसे अच्छा कोर्स बीएससी फैशन डिजाइनिंग है इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपना कैरियर बेहतर बना सकते हैं और अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं.

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस कितनी होगी?

अगर आप फैशन डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट फैशन डिजाइनिंग कोर्स करते हैं तो आपको 15,000 से लेकर 60,000 तक के आसपास खर्च हो सकता है और यदि आप डिप्लोमा फैशन डिजाइनिंग कोर्स करते हैं तो इसमें आपको 50,000 से लेकर 80 हजार रुपए के आसपास का खर्च लगा सकता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर दिए के लेख में गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज इन हैदराबाद के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की है हमने हैदराबाद में होने वाले सरकारी फैशन डिजाइनिंग के सभी कॉलेज के नाम और सिलेबस तथा उनकी फीस के विषय में आप लोगों को बता दिए हैं यदि आप लोग हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ा होगा तो आपको हमारे द्वारा बताई गई फैशन डिजाइनिंग से संबंधित जानकारी समझ में आ गई होगी.

इसके अलावा आपको फैशन डिजाइनिंग कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी जिसकी सहायता से आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए हैदराबाद के कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारा यह लेख उपयोगी साबित हुआ होगा. धन्यवाद!

Leave a Comment