12 वीं के बाद एलएलबी के लिए पात्रता- (बैचलर ऑफ लॉ) कोर्स, प्रवेश, शुल्क, शीर्ष कॉलेज | 12th ke bad LLB ke liye patrata

भारत देश में एलएलबी विधि का सबसे लोकप्रिय डिग्री कोर्स है इस डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार वकील के रूप में अपने आगामी भविष्य को चुन सकते हैं एलएलबी करने के इच्छुक उम्मीदवार 12वीं के बाद एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं.

जैसा कि हम जानते हैं देश के सर्वमान्य विद्यालयों में एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित होता है साथ ही एलएलबी कोर्स में प्रवेश के लिए योग्यताएं भी निर्धारित की गई हैं जिन्हें पूर्ण करने के बाद ही आपको एलएलबी कोर्स में एडमिशन मिलेगा एलएलबी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 12 वीं के बाद एलएलबी के लिए पात्रता के विषय में जानना अनिवार्य है.

12th ke bad LLB ke liye patrata

स्वयं माता अनुसार एलएलबी के लिए प्रारंभ से ही उम्मीदवारों को रुझान विधि से संबंधित विषयों की ओर अधिक होना चाहिए क्योंकि एलएलबी में कानून से ही संबंधित विषयों का व्यापक प्रशिक्षण दिया जाता है इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवारों को विधि यानी कि कानून का व्यापक ज्ञान हो जाता है.

आज इस लेख में हम आप लोगों को 12वीं के बाद एलएलबी के लिए मांगी जाने वाली योग्यताओं के विषय में जानकारी देंगे 12वीं के बाद एलएलबी के लिए पात्रता के विषय में जानकर अपने करियर को लॉ से संबंधित क्षेत्र में उज्जवल बनाने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख पर अपनी दृष्टि बनाए रखें.

एलएलबी का फुल फॉर्म | LLB ka full form

एलएलबी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ लॉ (Bachelor of Law) होता है यह एक विधि यानी कि कानून से संबद्ध डिग्री कोर्स है जिसकी पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार वकील ,लीगल कंसल्टेंट जैसी जॉब कर सकते हैं.एलएलबी कोर्स की अवधि 3 से 5 वर्ष की होती है.

एलएलबी करने के लिए आप इंटर में किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई कर सकते हैं इसके लिए कोई एक विशेष स्ट्रीम को आवश्यक नहीं बताया गया है लेकिन इंटर में नागरिक शास्त्र विषय से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार एलएलबी के पाठ्यक्रम को सहजता पूर्वक समझ सकते हैं.

LLBबैचलर ऑफ़ लॉ (Bachelor of Law)

12 वीं के बाद एलएलबी के लिए पात्रता

जैसा कि हम जानते हैं प्रत्येक छात्र-छात्र का सपना एक दूसरे से भिन्न हो सकता है लेकिन हमारे भारत देश के बहुत से विद्यार्थियों का सपना कानून से जुड़े फील्ड में जॉब करना भी है और इसके लिए वह 12वीं के बाद एलएलबी करने का निश्चय करते हैं.12th ke bad LLB ke liye patrata

ऐसे विद्यार्थियों के लिए 12 वीं के बाद एलएलबी के लिए पात्रता क्या होती है इसके विषय में जानना चाहिए नीचे हम आप लोगों को जानकारी के लिए तालिका के माध्यम से 12वीं के बाद एलएलबी के लिए निर्धारित की गई योग्यता का विवरण प्रदान कर रहें है.

क्रम संख्याएलएलबी के लिए योग्यता पात्रता
1ऐसे में उनके लिए 12वीं के बाद एलएलबी के लिए पात्रता की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि योग्यता पात्रता के अभाव में आपको इस कोर्स में एडमिशन नहीं मिलेगा इसीलिए नीचे हम आप लोगों को जानकारी के लिए बिंदु अनुसार एलएलबी के लिए निर्धारित की गई योग्यता का विवरण दे रहे हैं.
 212वीं के बाद कानून पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45% से अधिक अंक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
 3एलएलबी करने के इच्छुक उम्मीदवार 12वीं कक्षा में किसी भी आर्ट, कॉमर्स, एवं साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई कर सकते हैं.
 43 वर्ष का एलएलबी कोर्स करने के लिए उम्मीदवारों का स्नातक होना चाहिए.
 5देश के फेमस विश्वविद्यालय कॉलेज में एलएलबी कोर्स में एडमिशन CLAT, AILET, LSAT, DU इंट्रेंस, AIBE, ILSAT, ILI, CAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित होता है हालांकि प्रत्येक विश्वविद्यालय कॉलेज में होने वाली प्रवेश परीक्षा एक दूसरे से भिन्न हो सकती है.
 6भारत में LLB करने के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं है.

एलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा

देश के ज्यादातर यूनिवर्सिटी कॉलेज में एलएलबी कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा पर आधारित होता है यहां पर हम आप लोगों को एलएलबी के लिए आयोजित होने वाली प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं से अवगत कराएंगे निम्नलिखित परीक्षाओं को उत्तीर्ण करके छात्र-छात्राएं एलएलबी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

1CLAT
2AILET
3LSAT
4DU इंट्रेंस
5AIBE
6ILSAT
7ILI CAT

एलएलबी डिग्री के फायदे

एलएलबी करने से होने वाले फायदे कुछ इस प्रकार हैं.12th ke bad LLB ke liye patrata

  1. बीए एलएलबी की डिग्री कानूनी क्षेत्र में कई कैरियर लाभ और असाधारण अवसर प्रदान करती है.
  2. यह डिग्री उम्मीदवारों के लिए कानून पत्रकारिता अनुसंधान और शिक्षा के जगत में लोगों के लिए अनगिनत करियर के अवसर प्रदान करती है.
  3. एलएलबी डिग्री कोर्स करने वाले उम्मीदवार विद्यालयों में सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत हो सकते हैं.
  4. जैसा कि हम जानते हैं ज्यादातर लोग एलएलबी करके वकील बनना चाहते हैं लेकिन हमारे देश में कुछ लोग कानून से संबंधित क्षेत्र में अच्छी समझ रखने के लिए भी इस कोर्स को करते हैं.
  5. एलएलबी कोर्स करने से उम्मीदवारों को विधि का व्यापक ज्ञान हो जाता है.

12वीं के बाद एलएलबी की अवधि

बैचलर ऑफ लॉ एलएलबी कानून से संबंधित एक स्नातक डिग्री होती है जिसे 12वीं एवं ग्रेजुएशन के पश्चात किया जा सकता है.12वीं के बाद एलएलबी कोर्स मुख्ता 5 वर्ष की अवधि का होता है एलएलबी कोर्स को मात्र 3 वर्ष की अवधि में पूरा करने के लिए आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा.

एलएलबी पाठ्यक्रम के बाद छात्रों को कानून में प्रशिक्षित होने का प्रमाण पत्र मिल जाता है जिसके जरिए वह कानून से संबंधित क्षेत्र में विभिन्न छोटी-बड़ी पोस्ट पर कार्यरत हो सकते हैं. 12वीं के बाद एवं ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कितने वर्ष का होता है.

के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अवलोकन करें इस आर्टिकल में एलएलबी की अवधि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की गई है.

12वीं के बाद लॉ कोर्सअवधिशीर्ष कॉलेज
साइबर लॉ में आश्रम कोर्स3 months – 1 yearMangalore
एलएलबी3 yearPune
बीए एलएलबी5 yearsMysore
बीएससी एलएलबी5 yearsAurangabad
एलएलएम आपराधिक कानून3 yearHyderabad
कानून में स्नातकोत्तर डिप्लोमा1 yearGreater Noida
एलएलएम2 yearsNoida
साइबर लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा2 yearsThiruvananthapuram
मानवाधिकार में सर्टिफिकेट कोर्स6 months- 2 yearsDehradun

एलएलबी कोर्स में शामिल होने वाले प्रमुख विषय

एलएलबी पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक विषय का संबंध लॉ से होता है जानकारी के मुताबिक एलएलबी पाठ्यक्रम को मुख्यतः 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक सेमेस्टर में अध्ययन अध्यापन करने के लिए पृथक विषयों का समायोजन है.book

नीचे एलएलबी कोर्स के प्रत्येक सेमेस्टर में शामिल विषय की लिस्ट दी गई है एलएलबी कोर्स के विषय से जुड़ी जानकारी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए इस आर्टिकल का अवश्य अध्ययन करें.

सेमेस्टर Iसेमेस्टर II
पारिवारिक कानून Iटॉर्ट का कानून और उपभोक्ता संरक्षण
महिला एवं कानूनव्यावसायिक नैतिकता
श्रम कानूनपारिवारिक कानून II
अपराधसंवैधानिक कानून
सेमेस्टर IIIसेमेस्टर IV
मानवाधिकार एवं अंतर्राष्ट्रीय कानूनव्यावहारिक प्रशिक्षण – कानूनी सहायता
साक्ष्य का नियमन्यायशास्र सा
मध्यस्थता, सुलह और विकल्पअंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र कानून
पर्यावरण कानूनसंपत्ति कानून जिसमें संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम भी शामिल है
सेमेस्टर Vसेमेस्टर VI
सिविल प्रक्रिया संहिता (सीपीसी)दंड प्रक्रिया संहिता
क़ानून की व्याख्याकंपनी लॉ
प्रशासनिक व्यवस्थाअपराध
कानूनी लेखनव्यावहारिक प्रशिक्षण – मूट कोर्ट

एलएलबी के प्रकार

यूजीसी आयोग द्वारा समय-समय पर शिक्षा के क्षेत्र में भी परिवर्तन आते रहते हैं वर्तमान समय में एलएलबी का कोर्स की अवधि जानकारी के मुताबिक 5 वर्ष की है लेकिन दोस्तों यदि आप 3 वर्ष का एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं तब आपको 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करना होगा क्योंकि 12वीं के बाद एलएलबी कोर्स पूरा होने में 5 वर्ष एवं ग्रेजुएशन के बाद 3 वर्ष का समय लगता है.

12th ke bad LLB ke liye patrata

LLB के प्रकारकोर्स अवधि
BBA LLB5 वर्ष
BA LLB5 वर्ष
BSc LLB5 वर्ष

राज्यों की एलएलबी कॉलेजों की लिस्ट

दोस्तों हमारे देश के बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जो कि अपने ही राज्य में रहकर एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं इसीलिए हम यहां पर भारत देश के टॉप राज्यों में स्थित एलएलबी कॉलेज की लिस्ट दे रहे हैं जिसमें से आप अपने नजदीकी राज्य में स्थित कॉलेज से एलएलबी कोर्स कर सकते हैं.

NORAJYO KE NAMECOLLEGE
1RajasthanShastri Nagar
2MaharashtraBharatpur
3KarnatakaSri Ganganagar
4PunjabAjmer
5Andhra PradeshNathdwara
6HaryanaUdaipur
7Uttar PradeshJodhpur
8GujaratJaipur
9West BengalSawai Madhopur

Banaras

प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में एलएलबी के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाएं

हमारे देश में ला से संबंधित कई फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज हैं जहां पर देश-विदेश के लोग एलएलबी कोर्स करने के लिए आते हैं हालांकि इनमें से प्रत्येक कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा द्वारा होता है नीचे उन फेमस यूनिवर्सिटी कॉलेज के नाम तथा उनमें आयोजित होने वाली एलएलबी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा की जानकारी दी गई है.

प्रवेश परीक्षाआयोजक
बीएचयू यूईटीबनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
डीयू एलएलबीलॉ फैकल्टी, दिल्ली यूनिवर्सिटी
बीवीपी सीईटी लॉभारती विद्यापीठ लॉ कॉलेज
एलएटीइलाहाबाद यूनिवर्सिटी
एमएच सीईटी लॉडॉ. अंबेडकर कॉलेज ऑफ लॉ
बीवीपी सीईटी लॉरती विद्यापीठ लॉ कॉलेज

एलएलबी के पाठ्यक्रम

एलएलबी की डिग्री हासिल करने वाले सभी छात्र को श्रम कानून मानव अधिकार और अंतरराष्ट्रीय कानून जैसे विषयों का अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होता है पहले पाठ्यक्रम की अवधि 3 वर्ष थी लेकिन अब एलएलबी में पाठ्यक्रम की अवधि 5 वर्ष हो गई है कार्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम मूल्य रूप से एक ही होता है .

12th ke bad LLB ke liye patrata

लेकिन विभिन्न कल्पक विषयों की पेशकश की जा सकती है जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय के मामले में छात्र के अलग तरीके से चुनाव का विकल्प होता है बैचलर ऑफ प्लेन कार्यक्रम के दौरान उम्मीदवार को वोट में भाग लेने और इंटर्नशिप करने की आवश्यकता होती है जिससे उन लोगों को अन्य विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है ज्यादातर एलएलबी के पाठ्यक्रम में एक ही विषय का चयन होता है.

12वीं के बाद लॉ कोर्स की फीस

कोर्स की फीस के विषय में बात करें तो यह फीस प्रत्येक विश्वविद्यालय कॉलेज में एक दूसरे से भिन्न होती है जानकारी के अनुसार देश के प्रतिष्ठित प्राइवेट विश्वविद्यालय कॉलेज में एलएलबी कोर्स की फीस अधिक एवं सरकारी कॉलेज में कम होती है.

नीचे हम आप लोगों को भारत देश के सर्वमान्य कॉलेज में एलएलबी कोर्स के लिए निर्धारित शिक्षा शुल्क की लिस्ट दे रहे हैं एलएलबी कोर्स की फीस के विषय में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल का अध्ययन करें.

कोर्स का नामऔसत शुल्क
बैचलर ऑफ लॉ [एलएलबी]2,900 रुपये – 6,94,000 रुपये
मास्टर ऑफ लॉ [एलएलएम]1,320 रुपये – 4,00,000 रुपये
कानून में डिप्लोमा6,500 रुपये – 50,000 रुपये
बीए एलएलबी3,720 रुपये – 8,00,000 रुपये
कानून में पीजी डिप्लोमा3,600 रुपये – 7,60,000 रुपये
कानून में प्रमाणपत्र1,400 रुपये – 27,000 रुपये

एलएलबी के बाद कॅरियर के अवसर

बीए एलएलबी करियर की संभावनाओं (BA LLB career prospects) में लिटिगेशन लॉयर (litigation lawyer), क्रिमिनल लॉयर (criminal lawyer), जज, लीगल एडवाइजर (legal advisor) और कई अन्य नौकरी के अवसर शामिल हैं.

एलएलबी करने के बाद उम्मीदवार ऊंचाई के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच सकते हैं और अपने सपनों की दुनिया में उड़ान भर सकते हैं एलएलबी करने वाले उम्मीदवार कानूनी सलाहकार कानूनी प्रबंधक, वकील, शिक्षक एवं पत्रकार के रूप में अपना करियर बना सकते हैं.lawyer

यहां पर हम आप लोगों को नीचे एलएलबी के बाद मिलने वाली प्रमुख job के विषय में बता रहे हैं नीचे दी गई लिस्ट में से आप एलएलबी करने के बाद अपने मनपसंद की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं हालांकि प्रत्येक जॉब के लिए आपको एलएलबी करने के पश्चात भी परीक्षाएं एवं इंटरव्यू देने पड़ सकते हैं.

क्रम संख्याएलएलबी के बाद का करियर
1संप्रभु आयुक्त
2वरिष्ठ कानूनी अधिकारी
3वरिष्ठ विधि अधिकारी
4अन्य क़ानून सम्बंधित पोस्ट
5कार्यालय लिपिक
6बोर्ड पर कानूनी अधिकारी
7कानूनी अधिकारी
8कानूनी महाप्रबंधक
9कानूनी मुख्य महाप्रबंधक
10क़ानूनी सलाहकार
11क़ानूनी सलाहकार
12व्याख्याता
13विधि विभाग
24कनिष्ठ न्यायिक सहायक
15बीमा वकील
16पारिवारिक वकील
17उप कानूनी प्रबंधक
18आपराधिक वकील
19लिपिक
20सिविल वकील
21बैंक वकील
22सहायक अभियोजन
23सहायक न्यायालय सचिव

FAQ : 12 वीं के बाद एलएलबी के लिए पात्रता

एलएलबी के बाद कॅरियर के अवसर

एलएलबी करने के बाद उम्मीदवारों के लिए कानूनी सलाहकार, कानूनी प्रबंधक , वकील पत्रकार जैसे विभिन्न करियर के अवसर उपलब्ध हो जाते हैं.

लॉ कोर्स की फीस

लॉ कोर्स की फीस हर एक कॉलेज में अलग-अलग होती है वर्तमान समय में अंडर ग्रेजुएट एलएलबी कोर्स की फीस 2,56,300 रुपये है. वहीं तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स की फीस 27390 रुपये है.

एलएलबी में क्या पढ़ा जाता है ?

जैसा कि हम जानते हैं एलएलबी कोर्स के अंतर्गत उम्मीद कॉन्ट्रैक्ट लॉ, आपराधिक कानून, नागरिक कानून, संपत्ति कानून, कॉर्पोरेट कानून और संवैधानिक कानून जैसे विषयों का अध्ययन अध्यापन कराया जाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को 12 वीं के बाद एलएलबी के लिए पात्रता के विषय में जानकारी दी है इसके अलावा एलएलबी की फीस अवधि प्रकार तथा एलएलबी में करियर के विषय में भी बताया है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा.

तब आप लोगों को एलएलबी के लिए पात्रता एवं संबंधित उपयोगी अन्य जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए कारगर भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment