12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा पाठ्यक्रम – शुल्क, पात्रता मानदंड | Veterinary diploma courses after 12th

Veterinary diploma courses after 12th | 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा पाठ्यक्रम : हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए लेख में अगर आपको भी जानवरों से बहुत ज्यादा लगाव है जानवरों से जुड़कर रहना चाहते है साथ ही उनकी देखभाल करना चाहते हैं.

तो आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं कि 12वीं के बाद पशु चिकित्सा का डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए कौन-कौन सी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है और उसी के साथ हम यह भी बताएंगे कि पशु चिकित्सा बनने के लिए आप किस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं तथा यह कोर्स कितने साल का होता है?

12वीं के बादशु चिकित्सा डिप्लोमा पा

जब आप पशु चिकित्सा बन जाते हैं उसके बाद आपको पर मंथ कितनी सैलरी मिलती है वैसे तो आप में से बहुत सारे विद्यार्थियों को इसके बारे में जानकारी होगी लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जिनको चिकित्सा डिप्लोमा के बारे में जानकारी नहीं होगी.

Veterinary Courses After 12th in Hindi

यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति वेटरनरी कोर्स करना चाहता है तो आज हम आपके यहां पर 12वीं के बाद पशु चिकित्सा क्षेत्र में कौन सा कोर्स करें इसके बारे में जानकारी देंगे अगर पशु चिकित्सा कोर्स की बात की जाए तो Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry (B.V.Sc & A.H) शामिल है.

उसी के साथ पशु चिकित्सा के फील्ड में डिप्लोमा वेटरनरी फार्मेसी और वेटरनरी लैब टेक्नोलॉजी आदि जैसे लोकप्रिय कोर्स शामिल है यह सभी कोर्स पशु के देखभाल एवं उनके स्वास्थ्य से जुड़े हुए हैं इन कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है अगर आप भी वेटरिनरी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो रोजगार के अच्छे अवसर मिल रहे हैं जल्द से जल्द फॉर्म फिल्लूप करें और समाज सेवा का मौका प्राप्त करें.

कोर्स का नाम12वीं के बाद पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम
पशु चिकित्सा कोर्स की अवधि3 से 5 साल
द्वारा पेश किया गयाकई सरकारी और निजी विश्वविद्यालय
फीस संरचनाINR 30,000 – INR 90,000 (विश्वविद्यालय शुल्क संरचना पर निर्भर करता है)
पात्रता45% अंकों के साथ 12वीं पास
द्वारा अनुमोदितUGC / DEB
प्रवेश प्रक्रियाऑफ़लाइन

12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा पाठ्यक्रम | Veterinary diploma courses after 12th

अगर आप 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स कैसे करें या फिर 12वीं के बाद सबसे अच्छा पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स कौन सा होता है यद्यपि आप भी सबसे अच्छे पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स की खोज में है तो हमारे द्वारा दी गई सारणी को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसमें से सबसे अच्छे पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स का चुनाव कर कोर्स के लिए आवेदन पत्र भरे.

  1. Diploma in Animal Husbandry
  2. Diploma in Animal Husbandry and Dairy
  3. Diploma in Veterinary and Livestock Development Assistant
  4. Diploma in Veterinary Science Course
  5. Diploma in Livestock Development
  6. Diploma in Dairy Technology
  7. Diploma in Animal Health Care Worker
  8. Post Graduate Diploma in Veterinary Medicine

doctar

1. Diploma in Dairy Technology

बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो अपना करियर डेयरी उद्योग में बनाना चाहते हैं उन सभी छात्रों के लिए dairy technology में डिप्लोमा सबसे उचित होता है यह डिप्लोमा 1 वर्ष का होता है जिन छात्रों ने 12वीं में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उन सभी छात्रों को यह डिप्लोमा करने का मौका मिलता है.

2. Diploma in Veterinary and Livestock Development Assistant

पशुओं के डॉक्टर और livestock development उपसाधन में डिप्लोमा एक समयोचित डिप्लोमा सिलेबस होता है जिसे पूरा करने में 2 वर्ष लग जाते हैं छात्रों को  NEET जैसी किसी परीक्षा को पास करने की कोई जरूरत नहीं होती है लेकिन विद्यार्थी को जीव विज्ञान ,रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, इन सभी सब्जेक्ट में कम से कम 50% अंक अनिवार्य होते हैं.

course nameFees (Per Year)
Diploma in Animal Husbandry27,849 Rs
BVSc and AH47,999 Rs
Bachelor of Dairy Technology31,249 Rs
BVSc in Animal Genetics and Breeding37,499 Rs
BVSc in Veterinary Pathology24,499 Rs
Diploma in Dairy Technology19,999 Rs
B.V.Sc42,999 Rs

12वीं में आर्ट के बाद पशु चिकित्सा

जो लोग 12वीं के बाद पशु चिकित्सा सिलेबस करने के लिए सोच रहे हैं उन सभी विद्यार्थियों को minimum essential ज़रूरतें होती है.

  1. जैसे की याद रहे विद्यार्थी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, और जीव विज्ञान, इन सब को मिलाकर 10+2 किया जाता है.
  2. कुछ विश्वविद्यालय विद्यार्थियों का एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लेते हैं.
  3. प्रवेश लेने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने होते हैं उसके बाद उसी के आधार पर रिजल्ट की सूची जारी की जाती है.

12वीं के बाद गुजरात में पशु चिकित्सा का सिलेबस

12वीं के बाद गुजरात  पशु चिकित्सा के में कई by institutions प्रवेश के offer की जाती है ताकि विद्यार्थी अपना कैरियर बना सकें और उसे आसानी से आगे तक ले जा सके सिलेबस के लिए उपयोग किए गए उन्नत सिलेबस और अध्ययन पैटर्न की सहायता से विद्यार्थी अपने उज्जैन भविष्य को अच्छा मौका दे सकता है.

dog

गुजरात या उसके आस पास के क्षेत्र में, 12वीं के बाद पशु चिकित्सा सिलेबस को पढ़ने में अपना मन लगाते हैं IMTS संस्थान में जाने के लिए एडमिशन किया जा सकता  हैं IMTS संस्थान में उपयोग किया जाने वाला उन्नत सिलेबस विद्यार्थियों को अपना करियर अच्छे से बने की परमिशन देता है.

12वीं पास करने के बाद पशु चिकित्सा की योग्यता

12वीं के बाद पशु चिकित्सा कोर्स के लिए निर्धारित की गई योग्यताएं कुछ इस प्रकार हैं.

  1. अगर आप पशु चिकित्सक बनना चाहते हैं तो आपको Physics,Chemistry और Biology विषय भी पढ़नी होगी उसी के साथ आपको कम से 50% अंक से 12वीं पास करना होगा जो छात्र 12वीं में 50% अंक लाते हैं
  2. वे सभी छात्र के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। पशुओं का डॉक्टर बनने के लिए आपको चिकित्सा संस्थानों के Veterinary कोर्स में अपना एडमिशन करवाना होगा।
  3. इसके लिए आपको राज्य-संबंधी विशिष्टता cum penetration Examination (NEET) पास करना पड़ता है।
  4. टॉप के अस्पतालों में पशुओं का डॉक्टर बनने के लिए पशु चिकित्सा Science में bachelor की डिग्री करने के बाद Doctor off Medicine ,MD का कोर्स भी करना आवश्यक होता है तभी आपकी पशु चिकित्सा की डिग्री पूरी होगी.

12वीं के बाद नीट के साथ पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम

भारत में 12वीं के बाद अधिकतर मेडिकल courses को करने के लिए NEET की परीक्षा में marks obtained के बाद ही किया जाता है. किसी के साथ जब विद्यार्थी 12वीं के बाद पशु चिकित्सा कोर्स करने के लिए सोचते हैं तो उसे सबसे पहले NEET की परीक्षा देनी पड़ती है क्योंकि इस परीक्षा के कई सिलेबस होते हैं और उसी के साथ सबसे महत्वपूर्ण भी होती है NEET की परीक्षा के साथ-साथ आपको 12वीं के बाद कुछ popular पशु चिकित्सा सिलेबस करना पड़ता है.

veterinary courseDuration
Bachelor of Veterinary Science (BVSc)5 years
BVSc in Veterinary Pathology5 years
BVSc in AH5 years
BVSc in Animal Nutrition3 years
BVSc in Veterinary Microbiology3 years
BVSc in Veterinary Surgery and Radiology3 years
BVSc in Animal Genetics and Breeding4 years
BVSc in Livestock Production and Management4 years

12वीं पास करने के बाद पशु चिकित्सा नौकरियां

जब एक बार विद्यार्थी पशु चिकित्सा की जॉब पूरी कर लेते हैं उसके बाद उसे अपना करियर बनाने में बहुत आसानी होती है विद्यार्थी पशुओं का डॉक्टर बनने के बाद पशु चिकित्सापशु शरीर रचना विज्ञानी,  पशुचिकित्सक,स्टाफ पशुचिकित्सक, उसी के साथ पशु चिकित्सा प्रयोगशाला diagnostician और भी बहुत कुछ बनने की योग्यता उनके अंदर आ जाती है और कुछ विद्यार्थी बहुत ही आसानी से प्रतिवर्ष 3 लाख से 06 लाख तक वेतन की मांग सकते हैं.

1public health veterinarian
2co-veterinarian
3wildlife veterinarian
4veterinary meat inspector
5veterinary doctor
6veterinary chiropractor
7Veterinary surgeon
8animal physiologist
9animal anatomist
10veterinary pathologist
11Veterinary surgeon
12veterinary epidemiologist
13veterinary laboratory diagnostician
14veterinary inspector
15veterinary doctor
16veterinary doctor
17zoo veterinarian
18staff veterinarian
19treatment coordinator

पशु चिकित्सा का कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेज की लिस्ट

आज हमने आप सभी को पशु चिकित्सा डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए कुछ टॉप कॉलेज के बारे में बताया है जिसकी लिस्ट नीचे दी है.

goat

1पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय, सरदारकृषिनगरगुजरात
2पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय, जूनागढ़गुजरात
3डॉ. जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, पालमपुरहिमाचल प्रदेश
4पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन संकाय, जम्मूजम्मू एवं कश्मीर
5पशु चिकित्सा महाविद्यालय हेब्बल, बैंगलोरकर्नाटक
6पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय, जबलपुरमध्य प्रदेश
7पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, परभणीमहाराष्ट्र
8पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय, भुवनेश्वरओडिशा
9बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पटनाबिहार
10राजीव गांधी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, पुडुचेरीपुदुचेरी
11पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय, फैजाबादउतार प्रदेश।
12पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, पंतनगरउत्तराखंड
13पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय, कोलकातापश्चिम बंगाल
14पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय, आर.के. नगर, अगरतला (त्रिपुरा)

पशु चिकित्सक बनने के बाद कितना वेतन मिलता है?

अगर आप लोग पशु चिकित्सा का कोर्स कर चुके हैं और उसके बाद यह जानना चाहते हैं कि आखिर पशु चिकित्सा की सैलरी कितनी होती है तो इसकी शुरुआती सैलरी है 2 लाख प्रति वर्ष होती है लेकिन जब भी निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में पशु चिकित्सा का कोर्स किए हैं नीचे हम आप लोगों को कुछ कोर्स और उनकी प्रतिवर्ष सैलरी कितनी होती है इसके बारे में बताएंगे जो कि इस प्रकार है.

money

1Animal Anatomist – INR 3.6 LPA
2Vet – INR 10 LPA
3Animal Physiologist – INR 4 LPA
4Associate Veterinarian – INR 3 LPA
5Public Health Veterinarian – INR 5.7 LPA

FAQ: Veterinary diploma courses after 12th

पशु चिकित्सा किसे कहते हैं?

animal treatment भैषजिक का एक उपखंड होता है जिसका काम पशुओं की बीमारी को ठीक करना होता है जैसे पशुओं को किसी प्रकार की चोट लगाए या कोई अन्य बीमारी हो तो उसका इलाज करना होता है.

एक पशु चिकित्सक की सैलरी कितनी होती है ?

पशु चिकित्सक की सैलरी शुरुआती तौर पर 30,000 से लेकर 50,000 रुपए तक होती है

पशु चिकित्सक डिप्लोमा कितने साल का होता है?

पशु चिकित्सा डिप्लोमा 1-2 वर्ष तक का होता है लेकिन डिग्री पाठ्यक्रम 2-5 साल का होता है

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हमने आज आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी है उसी के साथ हमने आपको यह भी बताया है कि डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए आपको कौन-कौन से सब्जेक्ट से 12वीं पास करना पड़ेगा तो अगर आप हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़ते हैं तो आपको 12वीं के बाद डिप्लोमा कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

जिससे आपको पशु चिकित्सा डिप्लोमा करने में आसानी होगी लेकिन इसके लिए आपको हमारा पूरा लेख पढ़ना होगा अगर आपने हमारे इस लेखक को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ लिया है तो आपको पशु चिकित्सा डिप्लोमा के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी.

Leave a Comment