सिंगापुर जाने का खर्चा कितना होगा – जाने पूरी जानकारी | Singapore jaane ka kharch

Singapore jaane ka kharch | सिंगापुर जाने का खर्चा : सिंगापुर को सिंहों का पूर भी कहते हैं सिंगापुर दक्षिण एशिया में मलेशिया तथा इंडोनेशिया के बीच में स्थित है बहुत से लोगों का सिंगापुर घूमना सपना होता है सिंगापुर शहर प्रतिष्ठित आकर्षणों से भरा हुआ है. प्रतिवर्ष देश-विदेश से लोग सिंगापुर घूमने आते हैं सिंगापुर की यात्रा करने से लोगों को प्रौद्योगिकी, नवाचार और प्राकृतिक सुंदरता का सहज अविस्मरणीय अनुभव बनाता अनुभव होता है.सिंगापुर जाने का खर्चा,singapur jaane ka kharcha,सिंगापुर पहुंचने के साधन,सिंगापुर का परिचय,singapur jaane ka sabse accha samay,

भारत से सिंगापुर जाने में लगभग 6 घंटे लगते हैं.सिंगापुर घूमने के इच्छुक लोगों का अक्सर यह प्रश्न होता है.कि सिंगापुर जाने का खर्चा कितना है अगर आप सिंगापुर जाने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ हफ़्ते पहले फ्लाइट की बुकिंग कर लें.

क्योंकि आज इस लेख में हम आपको सिंगापुर जाने का खर्चा कितना लगता है.इसके विषय की संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

सिंगापुर का परिचय

सिंगापुर दक्षिण एशिया में मलेशिया तथा इंडोनेशिया के मध्य स्थित एक आदर्श देश का उदाहरण है जानकारी के मुताबिक सिंगापुर पूर्व से पश्चिम तक 42 किमी (26 मील) और उत्तर से दक्षिण तक 23 किमी (14 मील) में फैला हुआ है.

सिंगापुर बेहद आकर्षक जगह है जहां पर घूमने जाने वाले लोगों का मन पूरी तरह से प्रफुल्लित हो उठता है सिंगापुर में देखने एवं घूमने के लिए वर्तमान के समय में कई पर्यटक स्थल है.देश के प्रत्येक नागरिको को सिंगापुर पहुंचने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है जिसकी वैधता सिंगापुर में रहने के बाद छह महीने तक होती है.

सिंगापुर जाने का खर्चा | Singapore jaane ka kharch

अगर आप पहली बार विदेश घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सिंगापुर सबसे बेहतरीन घूमने लायक जगह है सिंगापुर सैलानियों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है भारत की यात्रियों को सिंगापुर जाने के लिए पासपोर्ट बनवाना होगा. सिंगापुर पहुंचने में अनुमानित समय 6 घंटे के आसपास लगता है दिल्ली एयरपोर्ट से आपको सिंगापुर के लिए कई फ्लाइट से मिल जाएंगे दोस्तों हम आप लोगों को जानकारी के लिए बता दें नई दिल्ली से सिंगापुर तक का सबसे कम किराया ₹10033 है. सिंगापुर singapore

इसके अलावा सिंगापुर जाने का खर्चा आपकी एक्टिविटी खानपान एवं रहन-सहन के ऊपर भी निर्भर करता है सिंगापुर पहुंचने के लिए सर्वप्रथम आपके पास सिंगापुर वीजा होना चाहिए पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको 2000 से 3000 के बीच में रुपए खर्च करने होंगे.

वीजा बनवाने के पश्चात आपको सिंगापुर के लिए फ्लाइट बुक करनी होगी ऐसा करने बाद आपको जिस भी डेट में फ्लाइट मिलेगी आप अपनी पूरी तैयारी के साथ उस फ्लाइट से सिंगापुर पहुंच सकते हैं.

सिंगापुर पहुंचने के साधन

सिंगापुर पहुंचने के वायु एवं सड़क दो प्रमुख मार्ग है जिनके माध्यम से भ्रमणकर्ता सिंगापुर पहुंच सकते हैं.

1रोड मार्ग
2वायु मार्ग

(I) हवाई जहाज

भारत देश के मुंबई, दिल्ली एवं चेन्नई जैसे हवाई अड्डे से फ्लाइट डायरेक्ट सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे के लिए जाती है भारत देश से सिंगापुर जाने के लिए वायु मार्ग से 3440 किलोमीटर की दूरी तय होती है. वायु मार्ग से सिंगापुर पहुंचने में आपको लगभग 6 घंटे का समय लगेगा यह समय दिल्ली, मुंबई एवं चेन्नई हवाई अड्डे से जाने पर थोड़ा काम ज्यादा हो सकता है एयर इंडिया एवं सिंगापुर एयरलाइंस सिंगापुर जाने वाले सबसे प्रमुख फ्लाइट है.

1. पासपोर्ट का खर्चा

वायु मार्ग द्वारा सिंगापुर जाने के लिए सबसे पहले आपको paspoort बनवाना होगा पासपोर्ट आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से बनवा सकते हैं पासपोर्ट बनवाने का न्यूनतम खर्च 1500 से 2000 एवं अधिकतम 2000 से 3000 के बीच में है.

Website for PassportWebsite

सिंगापुर पहुंचने के लिए आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आप जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी पासपोर्ट बनवा सकते हैं.

2. सिंगापुर वीजा का खर्चा

किसी भी दूसरे देश जाने के लिए यात्रियों को पासपोर्ट बनवाने के बाद वीजा बनवाना पड़ता है वीजा बनवाने का औसत खर्च1,858 के आसपास है यह पैसा सिंगापुर में $30 के बराबर होगा सिंगापुर वीजा के लिए दो प्रमुख तरीकों से आवेदन किया जा सकता है.

ऑनलाइन

अगर MakeMyTrip से सिंगापुर के लिए टूरिस्ट वीजा का आवेदन करेंगे तब उसका अवसत खर्च 3154 के आसपास होगा.

ऑफलाइन

ऑफलाइन में आप किसी भी अधिकृत ट्रैवल एजेंट के माध्यम से सिंगापुर जाने के लिए वीजा बनवा सकते हैं इस माध्यम से भी वीजा बनवाने पर खर्च लगभग बराबर लगता है.

3. फ्लाइट का खर्चा

फ्लाइट द्वारा दिल्ली से सिंगापुर डायरेक्ट जाने का खर्च 12,000 से 15,000 रुपए तक होगा लेकिन अगर आप राउंड ट्रिप करते हुए सिंगापुर जाते हैं तब आपको 30,000 से 35,000 हजार रुपए खर्च करने पड़ेगें कोलकाता से राउंड ट्रिप द्वारा सिंगापुर जाने का खर्च 20 से ₹25000 है.

4. होटल का खर्चा

होटल का खर्च पूरी तरह से घूमने वाले व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है सिंगापुर में Low Budget में एक रात ठहरने का ₹2000 तक देना पड़ता है. अगर आप कई दिनों तक सिंगापुर में ठहरते हैं तब आपको दुगना रुपए खर्च करने होंगे.

5. लोकल ट्रांसपोर्ट

लोकल ट्रेंस पोर्ट का मतलब यह होता है यदि आप गांव से है और सिंगापुर जाना चाह रहे हैं तब आपको इसके लिए दिल्ली या फिर कोलकाता एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्च लगेगा.यह खर्च प्रत्येक व्यक्ति के गांव से अलग-अलग हो सकता है.सिंगापुर singapore

(II) सड़क मार्ग

भारत से सिंगापुर सड़क मार्ग द्वारा पहुंचना बेहद कठिन एवं संघर्ष में है सड़क मार्ग द्वारा सिंगापुर पहुंचने में बहुत लंबा समय लगेगा इसीलिए यह मार्ग सिंगापुर पहुंचने के लिए सर्वश्रेष्ठ नहीं है. अक्सर लोग सिंगापुर पहुंचने के लिए सड़क मार्ग को न चुनकर भाई मार्ग को ही चुनते हैं क्योंकि वह वायु मार्ग के माध्यम से मात्र 6 घंटे में सिंगापुर पहुंच सकते हैं जबकि सड़क मार्ग द्वारा व्यक्ति को सिंगापुर पहुंचने में लगभग 20 दिन का समय लगेगा.

(III) रेल मार्ग

आप भी अगर सिंगापुर जाना चाहते हैं तो आप भारतीय ट्रेन से सिंगापुर जा सकते हैं इस पैकेज के तहत अगर आप अकेले के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 1,12,035 रुपये खर्च करने होंगे. दोस्तों जानकारी के लिए माफ लोगों को बता देना सिंगापुर डायरेक्टर के फ्रेंड से नहीं पहुंच सकते हैं देश में चलने वाली एक ट्रेन अपना सफर पूरा करने में दिल्‍ली से सिंगापुर के बराबर दूरी तय करती है.

यह दूरी कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक की दूरी से अधिक चलती है. ट्रेन सफर शुरू करने के बाद चौथे दिन अपने गंतव्‍य तक पहुंचती है. देश की सबसे लंबी ट्रेन विवेक एक्सप्रेस 4153 की दूरी तय करती है. सिंगापुर पहुंचने में कम से कम 20 दिन का समय लगता है लंबा सफर होने के कारण यात्रीगण को समस्याएं हो सकती हैं इसीलिए यह मार्ग सुलभ नहीं है.

सिंगापुर जाने का सबसे अच्छा समय

जानकारी के मुताबिक सिंगापुर की जलवायु गर्म और आर्द्र है इसीलिए यहां पर घूमने जाने का सबसे उत्तम समय फरवरी एवं अप्रैल के मध्य का माना जाता है इस बीच सिंगापुर में घूमने वाले लोगों की संख्या सर्वाधिक होती है क्योंकि यह सबसे बेस्ट मौसम होता है.

जब लोगों को ना ही गर्मी लगती है और ना ही ज्यादा ठंडी जैसा कि हम जानते हैं मई एवं जुलाई के महीने में सिंगापुर लोग बहुत कम जाते हैं इसीलिए अगर आप का बजट पर्याप्त नहीं है तब आप जाने के लिए मई एवं जुलाई के महीने को चुन सकते हैं इस बीच में सिंगापुर जाने का आपका खर्च थोड़ा कम होगा.

सिंगापुर में घूमने के लिए जगह

सिंगापुर में घूमने के लिए कई बेस्ट पर्यटक स्थल है जहां पर जाने से यात्रीगण का मन बेहद प्रसन्न हो जाता है नीचे हम आप लोगों को सिंगापुर की सबसे प्रसिद्ध जगह के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं.सिंगापुर singapore

 1. नाइट सफारी

सिंगापुर की नाइट सफारी में एक से बढ़कर एक जानवर रहते हैं नाइट सफारी में ऐसी रोशनी का इंतजाम किया जाता है ताकि रात के समय जानवर परेशान न हों रात के समय में नाइट सफारी जाकर आप  बाघ, शेर, जिराफ, उड़ने वाली गिलहरी, एशियाई हाथी और लोमड़ी एक से बढ़कर एक जानवरों का देख सकते हैं.

2. स्ट्रीट मार्केट

सिंगापुर में लोग प्राचीन हस्तनिर्मित भव्य आकर्षक चीज देखने के लिए स्ट्रोक मार्केट जाते हैं रात के समय में आप यहां जाकर भरपूर आनंद ले सकते हैं देखने के पश्चात आप जिस भी होटल या फिर रूम में रुके हैं वहां पर वापस आ जाएं. घूमने में आपको ज्यादा थकान ना महसूस हो इसलिए रात के समय में पर्याप्त नींद ले तथा सुबह उठकर आप अपनी भ्रमण यात्रा फिर से प्रारंभ कर सकते हैं ऐसा करने से आपको घूमने में बेहतर आनंद मिलेगा और आप थकेंगे भी नहीं.

3. सिटी का टूर करें एवं सेंटोसा द्वीप जाएं

सिटी का टूर करने से आशय सिंगापुर घूमने से है सुबह उठने के पश्चात आप सिंगापुर के बेहतरीन पर्यटक स्थल जैसे कि गार्डन पार्क फेमस मंदिर एवं प्रसिद्ध इत्यादि घूमने जा सकते हैं घूमने का मजा बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर जलपान आदि करते रहें.

इसी क्रम में विश्राम करने के पश्चात शाम को आप सेंटोसा दीप घूमने के लिए जा सकते हैं सेंटोसा दीप मुख्य रूप से समुद्र तटों, गगनचुंबी घरों के लिए जाना जाता है इस द्वीप पर घूमने के लिए आप कारएवं बाइक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

सिंगापुर जाने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें

सिंगापुर जाने से पहले निम्नलिखित बातों का अध्ययन करें.

  1. कम पैसे में सिंगापुर पहुंचने के लिए जुलाई से अगस्त के बीच का समय चुनना बेहतर होता है.
  2. सिंगापुर पहुंचने का खर्च हमने आप लोगों को इस लेख एक में बता दिया है अगर आप बताई गई जानकारी को फॉलो करेंगे अब आप सिंगापुर कम से कम पैसे में पहुंच पाएंगे.
  3. सिंगापुर पहुंचने के लिए वायु मार्ग को सबसे श्रेष्ठ माना गया है इसलिए आप जब भी सिंगापुर जाने का विचार करें तो उससे पहले अपना बजट बना ले.
  4. सिंगापुर पहुंचने के लिए आपको होटल रूम फ्लाइट की बुकिंग वीजा से पहले करनी होगी इसीलिए किसी अनुभवी व्यक्ति से उसके विषय की जानकारी ले जिससे कि आपको Confirm Ticket मिल सके.
  5. घूमने के लिए सिंगापुर बेहद आकर्षक देश है इसलिए आप में से किसी व्यक्ति को जब भी घूमने का अवसर मिले तो सिंगापुर अवश्य जाएं.

सिंगापुर घूमने का खर्च कितना हो सकता है ?

सिंगापुर घूमने का खर्च निम्नलिखित कर्म के अनुसार अलग-अलग हो सकता है.

1घूमने का महीना ( मई, जून ,दिसम्बर, जेनुअरी ) में ये ज्यादा होता है
2आपकी हवाई टिकट कौन से एयरपोर्ट से है उसके ऊपर भी सिंगापुर पहुंचने का खर्च निर्भर करता है.
3एवं आप सिंगापुर में जिस होटल में रहते हैं वह होटल कौन सी श्रेणी का है.
4अगर सिंगापर में रहते हुए सीमित खर्च किया जाए तो लगभग सात दिन का खर्च 60/ 70 000 प्रति व्यक्ति तक आता है.
5इसके अलावा अगर आप सिंगापुर में शाही तरीके से रहते घूमते खाते पीते हैं तब आपको उसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.

सिंगापुर 4 दिन की यात्रा पर प्रति व्यक्ति कितना खर्च आता है ?

सिंगापुर देश में प्रत्येक वर्ष लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं प्रत्येक व्यक्ति के गांव एवं शहर से सिंगापुर पहुंचने का खर्च अलग-अलग हो सकता है सिंगापुर पहुंचने का अनुमानित खर्च हमने आप लोगों के ऊपर बता दिया है.सिंगापुर singaporeजानकारी के मुताबिक सिंगापुर में 4 दिन की यात्रा का औसत खर्च 35,000 रुपए के आसपास होता है यह खर्च यात्री के रहन-सहन खान गतिविधियों के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकता है.

सिंगापुर में देखने के लिए कौन सी चीजें हैं ?

वैसे तो सिंगापुर में बहुत प्रसिद्ध स्थल है जहां पर यात्रीगध भ्रमण के लिए जा सकते हैं नीचे हम आप लोगों को सिंगापुर के 5ऐसे प्रसिद्ध स्थलों के नाम बता रहे हैं जो घूमने के लिए सिंगापुर में सबसे आकर्षक केंद्र स्थल माने जाते है.

1जूरोंग बर्ड पार्क
2रेप्टाइल पार्क
3जूलॉजिकल गार्डन
4साइंस सेंटर सेंटोसा द्वीप
5पार्लियामेंट हाउस

FAQ: सिंगापुर जाने का खर्चा

सिंगापुर जाने के लिए क्या करना पड़ता है ?

सिंगापुर की यात्रा करने के लिए, एक यात्री को वीजा की आवश्यकता होती है. जिसकी अवधि 30 दिनों की होती है यह वीजा दो वर्ष के लिए मान्य होता है.

सिंगापुर में मजदूर को कितने रुपए सैलरी मिलती है ?

सिंगापुर में काम करने वाले मजदूरों को उनकी योग्यता के हिसाब से वेतन दिया जाता है जानकारी के अनुसार यहां पर औसतन एक कर्मचारी को महीने में 5 लाख रुपए तक की सैलरी दी जाती है.

भारत से सिंगापुर जाने में कितना समय लगता है ?

प्लेन द्वारा भारत से सिंगापुर जाने में 6 घंटे का समय लगता है. रेलवे एवं सड़क मार्ग द्वारा सिंगापुर पहुंचने में ज्यादा समय लगता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज की इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों सिंगापुर जाने का खर्चा कितना लगता है इसके विषय में जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ा होगा.

तब आप लोगों को सिंगापुर पहुंचने का तरीका एवं सिंगापुर जाने का अवसत खर्च कितना है इसके विषय में जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित नहीं होगी.

Leave a Comment