बीएएमएस कोर्स डिटेल इन हिंदी – योग्यता ,फीस ,करियर और प्रवेश परीक्षा | BAMS course details in hindi

बीएएमएस कोर्स डिटेल इन हिंदी | BAMS course details in hindi : क्या आप लोग BAMS का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले BAMS course details in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए जैसा कि आप सभी लोग तो जानते ही हैं कि बीएएमएस एक मेडिकल की पढ़ाई होती है और इसका फुल फॉर्म बैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है।

bams course details in hindi

आप लोगों को तो पता ही होगा कि आज के समय में आयुर्वेदिक का क्षेत्र काफी तेजी से बढ़ रहा है अगर कोई छात्र आयुर्वेदिक का कोर्स कर लेता है तो वह बहुत ही आसानी से मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बन सकता है। अगर आप लोगों को इस कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आप लोगों को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें :

बीएएमएस कोर्स डिटेल इन हिंदी | BAMS course details in hindi

बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो आयुर्वेद के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोचते हैं अगर आप लोग भी आयुर्वेद के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो बैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी का कोर्स आपके लिए अच्छा साबित होगा.

मेडिकल की फील्ड में इस कोर्स की काफी ज्यादा मांग हो रही है देखकर वजह से बहुत सारे छात्र भारत को करने के बारे में सोच रहे हैं अगर आप लोग भी एक आयुर्वेद डॉक्टर बनने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस कोर्स को करके आसानी से अपना कैरियर बना सकते हैं.

BAMS क्या हैं ?

अगर आपको मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी करने में रुचि रहती है या फिर आप लोग एक आयुर्वैदिक मेडिकल डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स को करना चाहिए. यह कोर्स एक प्रकार का बैचलर कोर्स होता है जिसको करने में आपको 5 वर्ष या फिर इससे अधिक भी समय लग सकता है और इसमें ही आपकी 1 साल के इंटर्नशिप भी शामिल होती है.

BAMS का कोर्स सेंट्रल काउंसलिंग ऑफ इंडिया मेडिसिन के अंतर्गत आता है. अगर आप लोग इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको नेशनल लेवल और स्टेट लेवल का एंट्रेंस एग्जाम देना होगा उसके बाद ही आपको इस कोर्स में प्रवेश मिलेगा.

BAMS करने की योग्यता

जैसा कि आप सभी लोग को जानते ही हैं कि अगर हम किसी भी कोर्स को करने जाते हैं तो वहां पर हम लोगों से योग्यता के बारे में पूछा जाता है अगर हम लोग उसे योग्यता के काबिल होते हैं तो हम लोगों को उसे कोर्स को करने के लिए दिया जाता है. अगर आप लोग इस कोर्स को करने जाते हैं, तो आपको निम्न प्रकार की योग्यताएं होनी चाहिए :

computer

  1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की कक्षा पास करनी होगी.
  2. 12वीं में आपका फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के होना अति आवश्यक है.
  3. 12वीं में आपका कम से कम 60% मार्क जरूर होने चाहिए.
  4. छात्र के उम्र 17+ होनी चाहिए.
  5. इस कोर्स को करने के लिए आपको NEET UG की परीक्षा पास करनी होगी.
  6. NEET UG पास करने के बाद आपके इंस्टिट्यूट की तरफ से काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.
  7. फिर उसके बाद आपको मेरिट या आरक्षण के आधार पर प्रवेश दे दिया जाएगा.

BAMS कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको इंटरेस्ट एग्जाम देना होता है जो की कई सारी यूनिवर्सिटी करती है लेकिन वहीं पर कई सारी ऐसी यूनिवर्सिटी होती हैं जो मेरिट के आधार पर प्रवेश लेती हैं अगर आप लोग एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आपको आसानी से प्रवेश मिल जाता है.

नीचे हम आप लोगों को इस कोर्स में कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम होते हैं उसके बारे में बताएंगे जो कि इस प्रकार है :

  • Ayush Entrance Exam
  • Common Entrance Test (Cet), Karnataka
  • National Institute Of Ayurved Entrance Exam
  • NEET
  • Uttarakhand Pg Medical Entrance Exam

B.A.M.S. कोर्स की फीस

जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही होगा कि प्रत्येक संस्थान की फीस अलग-अलग होती है. अगर आप लोग इस कोर्स को करने जाएंगे तो वहां पर आपको अलग संस्थान में ज्यादा व कम फीस देनी पड़ सकती है. नीचे हम आप लोगों को कुछ टॉप कॉलेज और उनकी फीस कितनी होती है इसके बारे में बताएंगे, जोकि इस प्रकार हैं :

money

College nameFees (in INR)
St. John’s National Academy of Health Sciences70,000 – 37 lakhs
SRM Institute of Science and Technology, Chennai30 lakh
Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technology2 lakhs
SOA – Education ‘O’ Research University3 lakh – 7 lakh
Shri Ramchandra Institute of Higher Education and Research15,000 – 1 lakh
Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences27,000 – 2 lakh
National Institute of Mental Health and Neurosciences12,000 – 2 lakh
Madras Medical College, Chennai47,000 – 3 lakhs
King George Medical University4,000 – 2 lakhs
Kasturba Medical College, Manipal Academy of Higher Education, Manipal2 lakh – 80 lakh
Kasturba Medical College, Mangalore, Manipal Academy of Higher Education, Karnataka2 lakh – 10 lakh
Institute of Postgraduate Medical Education and Research3,000 – 16,000
ILBS Delhi2 lakhs
Dr. DY Patil Vidyapeeth, Pune23 lakhs
Christian Medical College, Vellore1,000 – 3 lakhs
bits pilani9 lakh – 20 lakh
Banaras Hindu University10,000 – 1 lakh
All India Institute of Medical Sciences, Delhi1,000 – 6,000
AIIMS Jodhpur2,000 – 24,000

BAMS करने के बाद करियर स्कोप

अगर आप लोग BAMS का कोर्स करने के बाद आप बहुत सारे क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं अगर आप लोग एक कोर्स को कर चुके हैं और इसके बाद क्षेत्र में आपको नौकरी लगेगी इसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो नीचे हम आप लोगों को आयुर्वेदिक के कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्र के बारे में बताएंगे.

doctor

जिसमें आयुर्वेदिक का कोर्स करने वाले अधिकतर छात्रों की नौकरी लगती है जिसमें से अगर आप किसी भी क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो आपको उसे क्षेत्र में आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाएगी और उसके बाद आप अपना कैरियर बना सकते हैं.

1Area Sales Manager
2ayurvedic doctor
3Ayurvedic Physician
4Category Manager
5Health Care Community
6lecturer
7lecturer
8medical officer
9medical representative
10pharmacist
11pharmacist
12sales representative
13sales representative
14scientists
15therapist

BAMS कोर्स के टॉप कॉलेज लिस्ट

क्या आप लोग आयुर्वेदिक का कोर्स करना चाहते हैं और उसके कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे हम आप लोगों को आयुर्वेदिक कोर्स करने वाले कुछ महत्वपूर्ण कॉलेज की लिस्ट देंगे देखने से आप अपनी इच्छा अनुसार या अपने नजदीकी कॉलेज में आसानी से प्रवेश ले सकते हैं.

COLLEGE

Aligarh Ayurvedic and Unani Medical CollegeAligarh
Ayurvedic and Unani Tibbia College,New Delhi
Ayurvedic Medical CollegeMaharashtra
Baba Farid University of Health SciencesFaridkot
Dayanand Ayurvedic CollegePunjab
Government Ayurveda CollegeThiruvananthapuram
Government Ayurvedic CollegeLucknow
Gujarat Ayurved UniversityGujarat
JB Roy State Medical College,Kolkata
Kerala University of Health SciencesKerala
Rajiv Gandhi Health Sciences UniversityBangalore
Rishikul Government Post Graduate Ayurvedic College and HospitalHaridwar
Shri Lal Bahadur Shastri Memorial Government Ayurveda CollegeAllahabad

FAQ : BAMS course details in hindi

बीएमएस कोर्स के 1 साल की फीस कितनी होती है ?

बीएमएस कोर्स करने के लिए आपको 1 साल में 1,00,000 से ₹2,00,000 रुपये फीस देनी होती है.

बीएमएस कोर्स कितने साल का होता है ?

बीएमएस का कोर्स 5.5 साल का होता है. जिसमें आपकी 1 साल के इंटर्नशिप भी शामिल होती है.

निष्कर्ष

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे, साथ ही इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को इस कोर्स को करने के बाद किस क्षेत्र में नौकरी लगती है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

अगर आप लोग इस कोर्स को करने से पहले इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते हैं, तो आपको इस कोर्स को करने में काफी आसानी मिल जाती है. उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आप लोगों के लिए सहायक भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment