SSC में कितने सब्जेक्ट होते हैं- Exam Pattern & Syllabus, जॉब पोस्ट | ssc subject list

एसएससी का मतलब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन से है एसएससी की स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी वर्तमान समय में तकरीबन एसएससी की स्थापना हुई 46 वर्ष हो चुके हैं. एसएससी एक केंद्रीय संगठन है जिसका मुख्य कार्य भारतीय सरकारी विभागों में कर्मचारियों की भर्ती करना है सरकारी विभागों में कर्मचारियों की भर्ती के लिए एसएससी के तहत परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं.

आधुनिक समय में एसएससी की परीक्षा में मुख्यत: गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता एवं अंग्रेजी भाषा एवं समझ विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. एसएससी की परीक्षा होने के बाद भारत सरकार द्वारा एसएससी के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को सरकारी विभागों में कर्मचारियों की जॉब मिल जाती है.ssc subject list, एसएसटी सब्जेक्ट लिस्ट, SSC में आयोजित होने वाले एग्जाम, एसएससी का मतलब क्या होता है , ssc ka matlab kya hota hai , एसएससी परीक्षाओं में शामिल होने वाले सब्जेक्ट्स, एसएससी परीक्षा का सिलेबस, एसएससी के लिए क्या योग्यता, एसएससी के प्रमुख पोस्ट, ssc ki taiyari kaise karen

हालांकि इस परीक्षा के अलावा इंटरव्यू एवं अन्य परीक्षाएं भी हो सकती हैं यदि आप सरकारी कर्मचारी की जॉब करना चाहते हैं तो आप इसके लिए एसएससी की तैयारी कर सकते हैं.एसएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को ssc subject list के विषय में जानना चाहिए क्योंकि यदि आपको पाठ्यक्रम का ज्ञान नहीं होगा तो आपको परीक्षा उत्तीर्ण करने में कई समस्याएं देखने को मिलेंगी .

इसीलिए एसएससी की तैयारी करने से पूर्व उसमें शामिल होने वाले प्रमुख विषयों की जानकारी प्राप्त कर ले आज इस लेख में हम आप लोगों को ssc subject list तथा एसएससी से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारी देंगे एसएससी के विषय में गहन अध्ययन करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल पर अपनी दृष्टि बनाए रखें.

एसएससी का मतलब क्या होता है ?

दोस्तों बहुत से लोगों को एसएससी का मतलब नहीं पता होता है इसीलिए हम आर्टिकल में कोई भी जानकारी देने से पूर्व एसएससी का मतलब बताना चाहेंगे एसएससी का मतलब स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता है जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष सरकारी विभागों में कर्मचारियों की भर्ती का आयोजन होता है.

सरकारी विभागों में कर्मचारियों की जॉब करने के इच्छुक उम्मीदवार एसएससी परीक्षा में सहभागी बनकर कर इस परीक्षा को अच्छे से अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करने का प्रयास करते हैं यहां पर हमने आप लोगों को तालिका के माध्यम से संक्षेप में एसएससी सिलेक्शन प्रोसेस फुल फॉर्म एवं अन्य उपयोगी जानकारी दे रहे है.

DesignationStaff Selection Commission (SSC)
application procedureVarious posts under Combined Graduate Level
CategoryOnline
selection processsyllabus
selection processWritten exam
full form of sscStaff Selection Commission

ssc subject list | एसएसटी सब्जेक्ट लिस्ट

एसएससी परीक्षा में मुख्यत: गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता एवं अंग्रेजी भाषा एवं समझ विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं यहां पर समझने वाली बात यह है कि एसएससी के द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली हुए सभी छोटे एवं बड़े पदों को भरने के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं.book

नीचे हम आप लोगों को एसएससी में शामिल होने वाले प्रमुख विषय के नाम बताने जा रहे हैं जिनका अध्ययन अध्यापन आपको एसएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए हर हाल में करना होगा हालांकि दोस्तों आप अपने ज्ञान में वृद्धि करने के लिए अन्य विषयों का भी अध्ययन अध्यापन कर सकते हैं.

क्रम संख्याअनिवार्य विषय
1GK GS & General awareness (सामान्य ज्ञान)
2English language (अंग्रेजी भाषा)
3Quantitative aptitude (गणित)
4Reasoning (रीज़निंग)
5Hindi (हिंदी )

SSC में आयोजित होने वाले एग्जाम

एसएससी में आयोजित होने वाले एग्जाम कुछ इस प्रकार हैं अगर आपने हमारे बताए गए तरीके से एसएससी की परीक्षा की तैयारी की है तब आप निश्चित ही एसएससी के एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे.

  • SSC MTS
  • SSC CGL
  • SSC CHSL
  • SSC JHT
  • SSC Selection Post V

एसएससी परीक्षाओं में शामिल होने वाले सब्जेक्ट्स

यहां पर हमने आप लोगों को एसएससी की प्रमुख परीक्षाओं में शामिल होने वाले विषयों के नाम बताए हैं अब तो दोस्तों आप लोग जान ही गए होंगे की एसएससी में शामिल होने वाले पोस्ट के लिए परीक्षाएं भी अलग-अलग होती हैं.

प्रत्येक परीक्षा में शामिल होने वाले विषय भी एक दूसरे से पृथक होते हैं आप जिस भी पोस्ट पर कार्यरत होना चाहते हैं आपको उस पोस्ट के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले विषयों का अध्ययन करना होगा.

परीक्षा का नामविषय का नाम
SSC CGLमैथ, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, इंग्लिश, कंप्यूटर‌ साइंस
SSC CHSLमैथ, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, इंग्लिश
SSC GDमैथ, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, इंग्लिश, हिंदी
SSC MTSमैथ, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, इंग्लिश

एसएससी परीक्षा का सिलेबस

एसएससी के अंतर्गत SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD,SSC MTS SSC, Selection Post V जैसी परीक्षाएं शामिल हैं जिनका सिलेबस भी एक दूसरे से भिन्न होता है यहां पर हम आप लोगों को एसएससी में शामिल होने वाली प्रमुख परीक्षा के सिलेबस से अवगत कराने जा रहे हैं.book

1. SSC CGL Syllabus

टीयरविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
टीयर I
सामान्य बुद्धि और तर्क255060 मिनट (कुल)
वीएच/ओएच (सेरेब्रल पाल्सी/हाथ से लिखने में विकृति से पीड़ित) के लिए – 80 मिनट।
सामान्य जागरूकता2550
मात्रात्मक रूझान2550
अंग्रेजी समझ2550
टीयर II
पेपर 1- मात्रात्मक क्षमताएं100200120 मिनट (प्रत्येक पेपर के लिए)
वीएच/ओएच (सेरेब्रल पाल्सी/हाथ से लिखने में विकृति से पीड़ित) के लिए – 160 मिनट
पेपर 2- अंग्रेजी भाषा और समझ200200
पेपर 3- सांख्यिकी100200
पेपर 4- सामान्य अध्ययन (वित्त और अर्थशास्त्र)100200

2. SSC CPO Syllabus

पेपर विषय प्रश्नों की संख्याअधिकतम मार्क्ससमय 
पेपर 1
सामान्य बुद्धि एवं तर्क505002 घंटे
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता5050
मात्रात्मक रूझान5050
अंग्रेजी समझ5050
पेपरr 2अंग्रेजी भाषा और समझ20020002 घंटे

3. SSC GD Syllabusbook

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम मार्क्ससमय 
भाग ए-
सामान्य बुद्धि और तर्क
भाग बी-
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
भाग सी-
प्रारंभिक गणित
भाग डी-
अंग्रेजी/हिन्दी
25
25
25
25
25
25
25
25
90 मिनट

एसएससी के लिए क्या योग्यता

एसएससी परीक्षा में सहभागी बनने के लिए उम्मीदवारों के पास नीचे दी गई योग्यताओं का होना अति आवश्यक बताया गया है यदि आपके पास नीचे दी गई योग्यताएं हैं तब आप स्टाफ कमिश्नर सिलेक्शन परीक्षा में भाग लेकर सरकारी विभागों में कर्मचारियों की जॉब पा सकते हैं.

1राष्ट्रीयता/नागरिकता–एसएससी-सीजीएल के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
2शैक्षणिक योग्यताशैक्षणिक योग्यता को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता उस पोस्ट पर भी निर्भर करती जिसके लिए आप आवेदन कर रहें हैं.
3आयु सीमाअभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार उम्र में छूट है).

एसएससी के प्रमुख पोस्ट

बहुत से उम्मीदवार एसएससी में शामिल होने वाली पोस्ट के विषय में नहीं जानते हैं इसीलिए हम उन उम्मीदवारों को अवगत कराने के लिए आज इस लेख में एससी में शामिल होने वाली प्रमुख पोस्ट कौन-कौन सी होती हैं उनके नाम बताने जा रहे हैं जानकारी के लिए यहां पर हमने आप लोगों को पोस्ट का व्यापक नाम भी दिया हुआ है.Career

क्रम संख्याफुल फॉर्मशार्ट फॉर्म
1Combined Graduate LevelCGL
2SSC Translatorजूनियर हिंदी ट्रांसलेटर
3Stenographerआशुलेखन
4Commission Higher Secondary LevelCHSL
5Multi Tasking StaffMTS
6Central Police OrganizationCPO
7General DutyGD
8Junior EngineerJE

एसएससी की तैयारी कैसे करें ?

जैसा कि हम जानते हैं ज्यादातर उम्मीदवार पढ़ाई करने का एक स्पष्ट तरीका खोजते रहते हैं जिसके अनुसार वह पढ़ाई करके परीक्षा में सर्वोत्तम अंक से उत्तीर्ण हो सके एसएससी की तैयारी करने वाली उम्मीदवारों के मन में भी कहीं ना कहीं यह विचार उठना है.teacher

लेकिन सही समय पर उचित निर्देश न मिलने पर वह बहुत परेशान हो जाते हैं इसीलिए हमने सोचा यहां पर कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी करने का एक बेहतरीन तरीका बता दिया जाए जिससे कि उम्मीदवारों को एसएससी की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.

serial numberHow to prepare for SSC
1जब भी आप SSC के लिए तैयारी कर रहे हो तो सबसे पहले उसके विषय के बारे में अच्छे से जान ले.
2फिर उसके मुताबिक अपनी तैयारी शुरू करें.
3आप चाहे तो इसके लिए अलग से कोचिंग भी ले सकते हैं.
4या फिर खुद से भी इसकी तैयारी घर में कर सकते हैं.
5आप अपनें क्षमता के हिसाब से SSC की तैयारी घर और कोचिंग की मदद से कर सकते हैं.
6जितनी ज्यादा मेहनत होगी उतनी ज्यादा सफलता आपको हासिल होगी.
7इसके लिए आपकों अच्छे लेखक की बुक लाकर भी पढ सकते हो या फिर इंटरनेट के माध्यम से भी पढ कर नोट्स बना सकते हैं.

FAQ:ssc subject list

एसएससी के लिए कौन से विषय का अध्ययन करना होता है ?

एसएससी की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को मुख्यतः गणित, रिजनिंग, सामान्य जागरूकता एवं अंग्रेजी भाषा का अध्ययन करना होता है.

एसएससी के प्रमुख प्रकार बताइए ?

SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं कई श्रेणियों में विभाजित होती हैं, जैसे कि SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC JE.

एसएससी का पूरा नाम क्या है ?

एसएससी का फुल फॉर्म हिंदी में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) है एसएससी यानी कि कर्मचारी चयन आयोग के जरिए प्रतिवर्ष भारत में कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया का आयोजन होता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को ssc subject list के विषय में जानकारी दी है इसके अलावा एसएससी के लिए योग्यता सिलेबस तथा परीक्षा की तैयारी करने का तरीका भी बताया है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का अध्ययन किया होगा.

तो आप लोगों को एसएससी सब्जेक्ट लिस्ट तथा संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी भी मिल गई होगी उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी तथा आप लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment