कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने? – सरकारी और प्राइवेट ,स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी | Kam paise me doctor kaise bane ?

कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने ? | Kam paise me doctor kaise bane : ऐसे बहुत से विद्यार्थी है जो कम पैसे में डॉक्टर बनने के सपने देख रहे हैं तो हम आपको नीचे दिए गए लेख में कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने ? इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. वह चाहे फिर प्राइवेट कॉलेज हो या मेडिकल सरकारी कॉलेज हो उनमें कितना पैसा लगता है इसके बारे में आपको अवश्य ही बताया जाएगा मध्य परिवार की स्थिति अच्छी नहीं होती है.

इससे वह सरकारी मेडिकल कॉलेज की भी फीस नहीं भर पाते हैं तो ऐसे में विद्यार्थी यही सवाल करते हैं कि कम खर्चे में या फिर कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम जैसी प्रक्रियायों से होकर गुजरना पड़ता है.

कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने, डॉक्टर कैसे बनेंगे ? , doctor kaise bane 10th ke baad, doctor kaise bane without neet,kam paise me doctor kaise bane, doctor.kaise.bane, डॉक्टर कैसे बने ?, doctor kaise bane in hindi, doctor kaise bane in english

इस परीक्षा में आपको नंबर लाने की आवश्यकता होती है जो डॉक्टर बनने के लिए एकमात्र कम पैसे में होने वाला विकल्प है तो यदि आप कम पैसे में डॉक्टर कैसे बन सकते हैं. इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इसलिए को अंत तक अवश्य ही पढ़े इस लेखक के माध्यम से आपको डॉक्टर की शुरू से लेकर छोटी से छोटी चीजों के बारे में बताया जाएगा.

कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने ? | Kam paise me doctor kaise bane ?

यदि आप एक एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको लगभग 15 से 20 लाख आपके पैसे लग जाते हैं तथा किसी बड़े मेडिकल कॉलेज से यदि आप डॉक्टर बन बनने के प्रक्रिया को कर रहे हैं तो आपका खर्च लगभग 20 से 30 लाख के आसपास या फिर उससे ज्यादा का भी हो सकता है .

एक डॉक्टर बनने का खर्च जो भी आता है वह कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है MBBS का पद भारत में डॉक्टर का सबसे बड़ा होता है यह है बड़ा डिग्री है परंतु डॉक्टर बनने के लिए आपके पास MBBS की डिग्री होना आवश्यक है . अतः इसके अलावा और भी कई सारी डिग्रियां है जो डॉक्टर बनने के लिए उपयोगी साबित होती हैं जैसे BDS, BHMS, BAMS, BUMS यह डिग्रियां भी एक डॉक्टर बनने के लिए आवश्यक हैं .

doctor

परंतु यदि आप एक सर्जन और बड़े डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको MBBS की डिग्री ही लेनी होती है इसमें आपका 25 से 30 लाख का आसानी से खर्च आ सकता है . डॉक्टर अलग-अलग प्रकार के पदों पर नियुक्त होते हैं जैसे जनरल फिजिशियन अन्यथा किसी विशेष क्षेत्र के सबसे उच्च सर्वश्रेष्ठ स्पेशलिस्ट डॉक्टर डॉक्टर बनने में लगने वाला खर्चा काफी लंबा होता है .

यह हर किसी के बस की बात नहीं होती है कि वह इतने पैसे खर्च कर सके किसी भी कोर्स को करने के लिए हमें उसकी फीस देनी होती है डॉक्टर बनने के लिए MBBS  का कोर्स करना बहुत आवश्यक होता है . प्रत्येक छात्र यही चाहता है कि वह कम से कम पैसों में मेडिकल की पढ़ाई पूरा करके एक डॉक्टर के पद पर नियुक्त हो सके और वह अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करें ताकि विद्यार्थी को ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त हो सके .

डॉक्टर बनने की दो प्रक्रिया होते हैं एक तो आप मेडिकल कोर्स से कॉल डॉक्टर बन सकते हैं दूसरा आप प्राइवेट कॉलेज से भी डॉक्टर की तैयारी कर सकते हैं इससे पता चलता है कि सरकारी कॉलेज में कम खर्च आएगा जैसा कि प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज से ज्यादा खर्चा लंबा आएगा.

फील्डमेडिकल
मुख्य विषयसाइंस
कोर्स की अवधि3 साल
एंट्रेंस एग्ज़ामNEET UG, NEET PG, NEET- SS
सिलेक्शन क्राइटेरियाएंट्रेंस बेस्ड
वर्क सेक्टर्सहॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज,रिसर्च इंस्टीट्यूट, मेडिकल ट्रस्टऔर बायो टेक्नोलॉजी कंपनियां फार्मास्युटिकल आदि ।

 1. सरकारी मेडिकल कॉलेज

प्रत्येक छात्र यही सोचता है कि वह अपनी MBBS की मेडिकल कोर्स की पढ़ाई एक गवर्नमेंट कॉलेज में पूर्ण करें इसका कारण यह है कि एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक प्राइवेट कॉलेज के मुताबिक बहुत कम फीस पड़ती है .

Banaras

एक बड़े और प्राइवेट टॉप कॉलेज की अपेक्षा सरकारी कॉलेज में कम खर्च आता है और साथ ही विद्यार्थी की डॉक्टरी की पढ़ाई भी पूर्ण हो जाती है डॉक्टर बनने के लिए आपको पूर्ण रूप से उसकी फीस के बारे में नहीं बताया जा सकता क्योंकि यह प्रत्येक कॉलेज में अलग-अलग होती है .

मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए कुछ कम पैसों में कॉलेज उपलब्ध है यदि आप दाखिला लेने से पहले ही कॉलेज की फीस के बारे में जानकारी पूर्ण रूप से प्राप्त कर लेते हैं तो आपको इसके लिए सुविधा रहेगी.

कॉलेज का नामसंस्थानवार्षिक शुल्क
Rani Durgawati Medical CollegeBanda2.04 लाख सामान्य/ ओबीसी, एससी/एसटी के लिए 159,000
Indira Gandhi Institute of Medical SciencesPatna50000 – 90000
Jawaharlal Nehru Medical CollegeBhagalpur15900 – 15900
Government Medical CollegeBettiah13000
Nalanda Medical CollegePatna7000 – 12000
Maharani Laxmi Bai Medical CollegeJhansi190,000
L.L.R.M Medical CollegeMeerut140,000
Government, Medical CollegeOrai184,000

2. प्राइवेट मेडिकल कॉलेज

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज मध्य परिवार से करने वाले छात्रों के लिए प्राइवेट कॉलेज मेडिकल की पढ़ाई के लिए बहुत ज्यादा महंगे होते हैं यदि आपकी पारिवारिक और घर की स्थिति अच्छी नहीं है तो आप प्राइवेट कॉलेज से MBBS के कोर्स को नहीं कर पाएंगे.

क्योंकि प्राइवेट कॉलेज में मेडिकल कोर्स की फीस काफी ज्यादा होती है जो कि मध्य वर्ग के लोग इसे नहीं भर पाएंगे प्राइवेट कॉलेज में लगभग 25 लाख से लेकर 50 लाख के आसपास तक रहती है .

Banaras

इसके अलावा कई कॉलेज ऐसे भी है जहां पर आपको मेडिकल की पढ़ाई पूर्ण करने में एक करोड रुपए भी खर्च करने पड़ सकते हैं डिग्री लेने के लिए चाहे आप 25 लाख खर्च करें या 50 लाख खर्च करते हैं या फिर एक करोड रुपए खर्च करते हैं परंतु आपको डिग्री डॉक्टर की वैसी ही मिलेगी जैसे की अन्य फीस में मिलती है.

कॉलेज का नामसंसथान वार्षिक एमबीबीएस फीसएमबीबीएस प्रवेश के समय वांछित फीस
Muzaffarnagar Medical CollegeMuzaffarnagar127200080,000
Hamdard Institute of Medical Sciences and ResearchDelhi140000080000
Dr. DY Patil Medical CollegeMumbai26000002600000
Santosh Medical College and Hospital, GhaziabadNCR Delhi24000002400000
Rama Medical College Hospital, & Research CentreKanpur123000080000
Subharti Medical CollegeMeerut113100080000
Heritage Institute of Medical SciencesVaranasi126200080000

3. मैनेजमेंट कोटा

मैनेजमेंट कोटा की बात करें तो सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के मेडिकल कोर्स की फीस के बारे में तो इन दोनों के मध्य मैनेजमेंट कोटा जैसी चीज भी आती है जो प्रत्येक प्राइवेट कॉलेज और मैनेजमेंट कोटा नाम की सुविधा प्रदान करते हैं प्राइवेट के अलावा  सरकारी कॉलेज में भी यह सुविधा उपलब्ध होती है इसका मतलब मेडिकल कॉलेज से कुछ सेट उसे कॉलेज में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए रिजर्व होती है जिसमें कर्मचारी किसी भी विद्यार्थी का एडमिशन करा सकते हैं .

यदि कर्मचारी उसे सेट में किसी विद्यार्थी का एडमिशन करा रहे हैं तो उन्हें कुछ प्रतिशत कमीशन के तौर पर दे दिया जाता है जब किसी स्टूडेंट के नीट की परीक्षा में कम मार्क्स आते हैं .

academic

तो कम मार्क्स मिलने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज में अच्छी जगह नहीं मिल पाती है ऐसे में उनके लिए मैनेजमेंट कोटा एक बहुत ही बेहतर विकल्प रहता है मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले लोग जो यह सपना देख रहे हैं और एमबीबीएस का कोर्स करना चाहते हैं और एक अच्छे डॉक्टर बनने की इच्छा रखते हैं तथा मेहनत के साथ पढ़ाई करते हैं ताकि उन्हें एक बेहतर मेडिकल कॉलेज मिल सके और वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा कर सके.

टॉप इंडियन यूनिवर्सिटीज | Top indian university 

यहां पर आपको कुछ महत्वपूर्ण जो भारत के टॉप यूनिवर्सिटी में से आते हैं उन कॉलेजों के बारे में बताया जाएगा जो एमबीबीएस करने के लिए भारत के टॉप यूनिवर्सिटी की रेटिंग के आधार पर आपको कॉलेज के नाम और उनका स्थान भी बताया जाएगा.

कॉलेज नाम स्थानवार्षिक शुल्क ( MBBS, MBA कोर्स के लिये)
आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस
नई दिल्ली10,0000 – 70,0000
क्रिस्टियान मेडिकल कॉलेज, वेल्लोरवेल्लोर10.5,oooo
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेन्टल हैल्थ एंड न्युरो साइंसबैंगलोर10,0000 – 60,0000
अमृता विश्वा विद्यापीठकोयंबटूर8,0000 – 25,0000
बनारस हिन्दू युनिवर्सिटीवाराणसी2.0000 ( MBA  कोर्स के लिए )
किंग जॉर्ज मेडिकल युनिवर्सिटीलखनऊ60.0000 (MBBS) , 3050,000 (Diploma )
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेजमणिपाल55,0000 MBBS
इंस्टिट्यूट ऑफ़ लिवर एंड बॉयेलरी साइंसनई दिल्ली60,0000
सेंट जॉन मेडिकल कॉलेजबैंगलोर30,0000 – 40,0000
अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटीअलीगढ़50,0000 – 60,0000

डॉक्टर बनने की आवेदन प्रक्रिया | Doctor banne ki aaveda prakriya

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया होती है जिसे आपको पूर्ण करनी होती है यह आवेदन प्रक्रिया आपको मनपसंद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के लिए बहुत उपयोगी है.

  • सबसे पहले आपको मेडिकल फील्ड में डॉक्टर बनने से जुड़े सभी कोर्स को पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त करके अपने लिए एक बेहतर विकल्प को चयन करना होगा.
  • उसके बाद आपको कौन सा कॉलेज पसंद है उसे कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त करना है.
  • जो कोर्स आप करना चाहते हैं उसे कोर्स के बारे में ध्यान पूर्वक कॉलेज में दी गई योग्यताओं को अवश्य ही पढ़े.
  • मेडिकल कॉलेज में आपके चुने गए विकल्प के लिए एंट्रेंस एग्जाम का पता लगे.
  • मेडिकल प्रोग्राम के लिए कैंडिडेट को एंट्रेंस एग्जाम पास करना आवश्यक होता है बहुत सारी यूनिवर्सिटी ऐसी भी होती हैं जो आपके 12th में मेरिट के हिसाब से आपका एडमिशन ले लेती है.
  • बहुत सारी यूनिवर्सिटी ऐसी होती है जो एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम के अनुसार आपको एडमिशन देती हैं इसमें एडिशनल चीजों के मुताबिक ही आपका एडमिशन किया जाता है जिसमें ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू शामिल होते हैं.
  • एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद आपको कॉलेज के लिए काउंसलिंग करना होता है और प्रत्येक प्रक्रिया को फॉलो करना होता है.
  • प्रत्येक प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपने जिस कॉलेज को चुना है और उस कोर्स को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले .
  • इन सभी चरणों को पूर्ण करने के बाद आपको रजिस्टर करवाना होगा और अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जमा करना होगा.

इस प्रकार से आप एक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं इस आवेदन प्रक्रिया के द्वारा आप आप बड़े से बड़ा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं किसी भी कोर्स के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

डॉक्टर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? | Doctor banne ke liye kya yogyata honi chahiye 

  1. डॉक्टर बनने के लिए आपकी कुछ मुख्य योग्यताएं होना जरूरी है यदि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको 10th और 12th स्ट्रीम में साइंस विषय को चुनना होगा और उसमें बायोलॉजी विषय का अध्ययन करना होगा.
  2. डॉक्टर बनने के लिए किसी भी बोर्ड संस्था सेकेंडरी शैक्षणिक बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल से फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ ट्वेल्थ पास करना आवश्यक होता है तथा साथ ही डॉक्टर बनने के लिए कक्षा 12 में काम से कम 60% अंक लाने आवश्यक होते हैं .
  3. इससे आप किसी भी अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं डॉक्टर बनने के लिए आपको मेडिकल कोर्स करना होता है और इसमें दाखिला आपको मेडिकल प्रवेश परीक्षा के द्वारा होता है .
  4. इसमें मुख्य परीक्षा NEET की होती है जिसे आप लोगों ने अवश्य ही सुना होगा या परीक्षा हमारे देश में राष्ट्रीय लेवल तथा राज्य लेवल में संचालित की जाती है.
  5. डॉक्टर बनने के लिए आप इन परीक्षाओं में से किसी भी परीक्षा को दे सकते हैं इसमें आप राज्य मेडिकल कॉलेज या केंद्र सरकार के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं .
  6. जबकि देखा जाए तो प्राइवेट कॉलेज में कुछ मार्क्स के आधार पर ही एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन ले लिया जाता है बहुत ज्यादा मेडिकल कॉलेज होने के कारण दाखिला लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है.
कक्षा 12 में अंक60%
कक्षा 12 में अनिवार्य विषयजीव विज्ञान ,भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान ,

डॉक्टर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | Doctor banne ke liye avashyak dastavej

डॉक्टर बनने के लिए आपको विभिन्न प्रकार की दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिससे आप किसी भी मेडिकल कॉलेज के लिए अप्लाई कर सकें  इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज आपको नीचे दिए जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं-

  1. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए 10वीं और 12वीं की मार्कशीट की आवश्यकता होती है.
  2. यदि विद्यार्थी ने ग्रेजुएशन किया है तो उसकी ग्रेजुएशन की मार्कशीट भी होनी आवश्यक है.
  3. साथ ही कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट.
  4. भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो.
  5. हेल्थ सेक्टर डिप्लोमा या फिर एक्सपीरियंस कॉपी .
  6. फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जो किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा दिया होना चाहिए.
  7. जो भी विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है उसकी पांच पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए.
  8. साथ ही लैंग्वेज टेस्ट स्कोर शीट.

डॉक्टर बनने के लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्ज़ाम | doctor banne ke liye prmukh entrens exam 

यदि आप एक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेकर डॉक्टर बनना चाहते हैं और आप किसी भी क्षेत्र मे डॉक्टर बनने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले मेडिकल कॉलेज में होने वाले एंट्रेंस एग्जाम से होकर गुजरना पड़ेगा .

subject

यह एग्जाम देश-विदेश की यूनिवर्सिटीज में लिया जाता है इसी प्रकार कुछ मेडिकल फील्ड देश विदेश की यूनिवर्सिटी में दिए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है-

NEETBMATAIIMS-MBBS
UCATMCATJIPMER
CMC VelloreEAMCETBHU PMT
USMLEFPMTOJEE
CMSEFMGEOMET

यदि टॉप मेडिकल कोर्स की बात करें तो मेडिकल फील्ड में NEET एग्जाम की बहुत ज्यादा महत्वता होती है जा बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण एग्जाम माना जाता है और काफी ज्यादा कठिन भी होता है.

परंतु यदि आप बिना नीट के एग्जाम के मेडिकल के पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप किसी भी प्रकार के मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं क्योंकि मेडिकल के अंदर बहुत सारे क्षेत्र उपलब्ध हैं जिसमें आप अलग-अलग तरीके से डॉक्टर के पास पर नियुक्त हो सकते हैं इनमें से कुछ कोर्स इस प्रकार है-

1.BDS (बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी)
2.BHMS (बैचलर ऑफ़ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
3.डाइटीशियन
4.फिज़ियोथेरेपी
5.MBBS
6.वेटेरिनरी कोर्सिज़
7.नर्सिंग
8.हैल्थ इंस्पेक्शन
9.रिसर्च अपोर्चुनिटीज़
10.हॉस्पिटल मैनेजमेंट
11.फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट
12.क्लिनिकल साइकोलॉजी

डॉक्टर अपनी पढ़ाई के दौरान सबसे पहले याद तय करता है कि वह किस फील्ड में ज्यादा रुचि रखता है जिस भी क्षेत्र में वह कार्य करना चाहता है इस कि वह मेडिकल पढ़ाई भी करता है . साथ-साथ यह भी जानना आवश्यक होता है कि आप किस प्रकार के और किस क्षेत्र के डॉक्टर बनना चाहते हैं डॉक्टर एस कई क्षेत्र में अलग-अलग कार्य पर नियुक्त होते हैं जो इस प्रकार हैं-

1.साइकेट्रिस्ट
2.डर्मेटोलॉजिस्ट
3.पीडियाट्रिशन
4.गाइनेकोलॉजिस्ट
5.कार्डियोलॉजिस्ट
6.एंडोक्रिनोलोजिस्ट
7.न्यूरोलॉजिस्ट
8.वेटेरिनेरियन
9.ऑडिओलॉजिस्ट
10.साइकोलोजिस्ट
11.एलर्जिस्ट
12.थेरेपिस्ट
13.डेंटिस्ट

ऊपर दी गई सारणी में आपको डॉक्टर के प्रकार के बारे में बता दिया गया है कि डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं और वह किन-किन क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं.

FAQ : कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने ?

नीट में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है?

NEET की परीक्षा में सामान्य वर्ग के छात्रों को कम से कम 620 नंबर लाने की आवश्यकता होती है इसके अलावा यदि पिछड़ी जाति की बात करें तो उसमें विद्यार्थी को 575 अंक की आवश्यकता होती है इन दोनों वर्ग के अलावा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 480 नंबर निश्चित है क्योंकि NEET की परीक्षा 720 अंक की निर्धारित होती है.

डॉक्टर का सबसे छोटा कोर्स कौन सा है?

डॉक्टर का सबसे छोटा पद BDS का होता है और यह सबसे कम समय वाला कोर्स होता है जो 5 साल के उपरांत पूर्ण हो जाता है इसके अलावा कुछ और भी कोर्स है जो 5 साल के अवधि में पूर्ण होते हैं जैसे - MBBS, BUMS, BHMS, BAMS आदि

डॉक्टर की पढ़ाई में कितने पैसे खर्च होते हैं?

एमबीबीएस का कोर्स 5 साल का होता है जो मेडिकल एक्सपर्ट होते हैं उनके अनुसार स्टूडेंट पूरी दुनिया के मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम AIPMT को क्वालीफाई करते हैं उसके बाद प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का कोर्स करते हैं यह लगभग 40 से 50 लाख के लागत में पूर्ण होता है.

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आप लोगों को कम पैसे में डॉक्टर कैसे बने ? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है तथा साथ ही आपको उन कॉलेजों के साथ-साथ और उनको कोर्स के साथ-साथ आपको उनकी फीस के बारे में भी बता दिया गया है. साथ ही आपको कम पैसे में डॉक्टर का कोर्स उपलब्ध कराने वाले मेडिकल कॉलेज की संपूर्ण जानकारी दे दी गई है और कुछ इंडिया के टॉप कॉलेज जो मेडिकल कोर्स करने के लिए उपलब्ध है उनके बारे में बताया गया है .

डॉक्टर बनने के लिए आपको आवेदन किस प्रकार से करना है तथा आपको एंट्रेंस एग्जाम में कैसे और क्या पढ़ना है इसके बारे में भी बताया गया है डॉक्टर बनने के लिए आपको क्या योग्यताएं होनी चाहिए तथा डॉक्टर से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है.

Leave a Comment