कक्षा 12 में कौन-कौन से विषय होते हैं? All स्ट्रीम सब्जेक्ट की संपूर्ण जानकारी | class 12 mein kaun kaun se subject Hote Hain ?

एक योग्य इंसान बनने के लिए पढ़ाई करना शारीरिक एवं मानसिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है जैसा कि हम जानते हैं कुछ लोगों का पढ़ाई करने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ शिक्षित बनाना होता है लेकिन यदि आप पढ़ाई करके अपने आगामी भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं.

तब आपको इसके लिए कक्षा 12 में कौन-कौन से विषय होते हैं एवं कौन से विषय का क्या महत्व है इसके बारे में अवश्य ही जानना चाहिए क्योंकि दोस्तों प्रत्येक स्ट्रीम में एक दूसरे से भिन्न-भिन्न विषयों का समायोजन है.कक्षा 12 में कौन-कौन से विषय होते हैं

आप जिस भी मनपसंद स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना चाहते हैं आपको उसके अंतर्गत शामिल होने वाले विषयों का अध्ययन करना होगा दोस्तों हम आप लोगों को जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि कक्षा 12 में कुछ विषय कंपलसरी होते हैं.

जिनका अध्ययन अध्यापन प्रत्येक विद्यार्थी को करना पड़ता है लेकिन वही कुछ विषय वैकल्पिक भी होते हैं जिसमें से आप अपने मनपसंद का विषय चुन सकते हैं 12वीं कक्षा में कितने विषय होते हैं. इस तथ्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस लेख पर अपनी दृष्टि बनाए रखें.

कक्षा 12 में कौन-कौन से विषय होते हैं ?

स्वयं माता अनुसार जन्म के समय प्रत्येक व्यक्ति एक जैविक प्राणी होता है जो इस संसार में आने के पश्चात अपने माता-पिता के संपर्क में आकर मुस्कुराना एवं बोलना सीखना है कुछ बड़ा होने पर वह अपने परिवार एवं आसपास के लोगों के संपर्क में आता है.

जिससे उनका सामाजिक करण होता है माता-पिता अपने बच्चों को बोलना चलना तो सिखा देते हैं लेकिन शिक्षक एक ऐसे व्यक्ति होते हैं जो बच्चे को जिंदगी जीने का सही मतलब समjझाते हैं उनके जरिए एक शिक्षार्थी सही गलत एवं उचित अनुचित में फर्क समझता है.

संकुचित अर्थ में तो शिक्षा कॉलेज एवं विश्वविद्यालय तक सीमित है लेकिन व्यापक अर्थ में शिक्षा जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है आठवीं से लेकर दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थी अपने मस्तिष्क का विकास तो कर लेते हैं.STUDY

लेकिन यदि वह अपने करियर को भी बेहतरीन बनना चाहे तो इसके लिए उन्हें आगे पढ़ना होगा ऐसे में बहुत से उम्मीदवारों का प्रश्न है कि कक्षा 12 में कौन-कौन से विषय होते हैं एवं हमें कौन सी स्ट्रीम से पढ़ना चाहिए.

यदि आप भी इस दुविधा में फंसे हैं और इसके विषय में स्पष्ट जानकारी प्राप्त करके अपने आगामी भविष्य को बेहतर बनाना चाह रहे हैं तब आपके लिए हमारा यह लेख वरदान साबित होने वाला है अधिक जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को भी पढ़ें.

1. आर्ट स्ट्रीम

जैसा कि हम जानते हैं हमारे भारत देश के अंदर साइंस की तुलना में आर्ट्स स्ट्रीम को लोग हीन दृष्टि से देखते हैं और लोगों का कहीं ना कहीं यह मानना है की आर्ट स्ट्रीम से नौकरी के चांसेस कम है लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

आप आर्ट स्ट्रीम की पढ़ाई करने के पश्चात भी अच्छे-अच्छे पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं आर्ट्स स्ट्रीम से मिलने वाली जॉब के विषय में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल का अध्ययन करें.

जानकारी के लिए हम आप लोगों को बता दें सदैव अपनी रुचि के हिसाब से स्ट्रीम का चयन करें क्योंकि यदि आपकी रुचि आर्ट स्ट्रीम पढ़ने की है तब आप साइंस स्ट्रीम में बेहतर परफॉर्मेंस नहीं कर पाएंगे इसीलिए बेहतर होगा यदि आप अपनी रुचि को देखते हुए विषयों का चयन करें नीचे आर्ट स्ट्रीम में शामिल होने वाले प्रमुख विषय की लिस्ट दी गई है.

क्रम संख्याविषय का नाम हिंदीविषय का नाम अंग्रेजी
1.भाषा 1 अंग्रेजी(Language-1) –english –
2.भाषा 2 -हिंदी/संस्कृत/बंगाली/नेपाली(Language-2) Hindi/Sanskrit/Bengali/Nepali
3.शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा(Physical Education)
4.अर्थशास्‍त्र(Economics) –
5.भूगोल(Geography)
6.समाजशास्त्र(Sociology) –
7.राजनीति विज्ञान(Political Science) –

वैकल्पिक विषय

यह कक्षा 12 आर्ट्स स्ट्रीम में शामिल होने वाले वैकल्पिक विषय है जिसमें से आप अपने मनपसंद के विषय को चुन सकते हैं.subject

कला कम्पोटर
अर्थशास्त्र/मनोविज्ञान/ भूगोल/इतिहास एवं नागरिक शास्त्र
गृह विज्ञान /गणित
अंग्रेजी/ संस्कृत

2. कॉमर्स स्ट्रीम

कॉमर्स स्ट्रीम के अंतर्गत विद्यार्थी को व्यापार एवं वाणिज्य के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कराया जाता है इस स्ट्रीम के अंतर्गत

  1. बिजनेस स्टडीज
  2. अकाउंटिंग
  3. मैनेजमेंट
  4. मार्केटिंग एनालिसिस
  5. मैथ्स, इकोनॉमिक्स

स्टैटिस्टिक्स आदि जैसे कई कोर्स शामिल हैं जिन विद्यार्थियों को व्यवसाय, वित्त, लेखांकन या अर्थशास्त्र मैं अपना बेहतरीन करियर बनाना है वह 12वीं कक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से कर सकते हैं हालांकि कॉमर्स स्ट्रीम में भी कंपल्सरी एवं वैकल्पिक विषयों का ऑप्शन होता है.

नीचे हमने आप लोगों को कॉमर्स स्ट्रीम में शामिल होने वाले प्रमुख विषय की लिस्ट दी है जिनका अध्ययन अध्यापन करके कोई भी विद्यार्थी व्यापार एवं वाणिज्य में दक्षता प्राप्त कर सकता है.

यह भी पढ़े – बीकॉम के बाद कौन सी जॉब मिलती है? – बेस्ट करियर ऑप्शन और सैलरी | b com ke baad konsi job milti hai ?

क्रम संख्याविषय का नाम हिंदीविषय का नाम अंग्रेजी
1.(भाषा-1)-अंग्रेज़ी-(Language-1) –english –
2.(भाषा-2) हिन्दी/संस्कृत/बंगाली/नेपाली(Language-2) Hindi/Sanskrit/Bengali/Nepali
3.लेखाकर्मAccountancy
4.बिजनेस स्टडीजBusiness Studies
5.अंक शास्त्रMathematics

वैकल्पिक विषय

यहां पर हमने आप लोगों को वाणिज्य संकाय में शामिल होने वाले वैकल्पिक विषय की लिस्ट दी है जिसमें से आप अपनी रुचि के हिसाब से मनपसंद विषय का चयन कर सकते हैं लेकिन कॉमर्स स्ट्रीम में शामिल होने वाले कंपलसरी विषयों का अध्ययन समस्त छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य माना गया है.STUDY

व्यवसाय अध्ययन के आधारभूत सिद्धांत
लेखांकन का मूल सिद्धांत
भारत में बैकिंग संस्‍थाएं
व्‍यवसायिक संगठन एवं प्रबंधन
अंग्रेजी/ संस्कृत
गणित
बिजनेस स्टडीज
कंप्यूटर विज्ञान /कला
नागरिकशास्र

 3. साइंस स्ट्रीम

भारत देश के अंदर साइंस स्ट्रीम की लोकप्रियता अत्यधिक है क्योंकि साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करके विद्यार्थी डॉक्टर, प्रोफेसर, साइंटिस्ट एवं इंजीनियर जैसी उच्च पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं यदि आप विज्ञान वर्ग से पढ़ाई करके अपने आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं.

तब आपको कक्षा 12 में कौन-कौन से विषय होते हैं इस तथ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहिए क्योंकि यदि आप कक्षा 12 की पढ़ाई करते समय सही विषयों का चयन नहीं करते हैं तब आप ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई उचित तरीके से करने में असमर्थ होंगे.

मान लीजिए यदि आप कक्षा 12 में गलत विषयों का चयन कर लेते हैं तब आपको हायर एजुकेशन प्राप्त करने में कई सारी समस्याएं देखने को मिलेगी क्योंकि 12वीं के विषय आपके आने वाले भविष्य की दिशा निर्धारित करते हैं यदि आपने कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग से पढ़ाई की है.

तब तो आप डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट बनने के लिए निर्धारित किए गए डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं लेकिन यदि आपका सपना विज्ञान से जुड़े फील्ड में जॉब करना है और आपने उचित निर्देश एवं परामर्श के आभाव में गलत विषय का चयन कर लिया है.academic

तब आप अपने सपने को कभी भी पूरा नहीं कर पाएंगे इसीलिए बेहतर होगा कक्षा 12 में विषयों का चयन करने से पूर्व जिस व्यक्ति ने कक्षा 12 उत्तीर्ण किया उससे या फिर शिक्षक से उचित निर्देश एवं परामर्श ले ऐसा करने से आप अपने सपने को साकार करने में सक्षम होंगे.

यह भी पढ़े –12वीं में साइंस लेकर क्या क्या बन सकते हैं? – हाई सैलेरी जॉब लिस्ट | science Le kar kya kya Ban sakte hain ?

क्रम संख्याविषय का नाम हिंदीविषय का नाम अंग्रेजी
1.(भाषा-1)-अंग्रेज़ी-(Language-1) –english –
2.(भाषा-2) हिन्दी/संस्कृत/बंगाली/नेपाली(Language-2) Hindi/Sanskrit/Bengali/Nepali
3.जीवविज्ञानBiology
4.भौतिक विज्ञानPhysics
5.रसायन विज्ञानChemistry

 वैकल्पिक विषय

विज्ञान वर्ग से कक्षा 12 पास करने के लिए पांच विषय लेना अनिवार्य है पांच विषयों में से तीन विषय ऐच्छिक है लेकिन दो विषय वैकल्पिक हैं जिनका आप चयन कर सकते हैं नीचे उन विषय के नाम बताए गए हैं.

 हिन्दी/संस्कृत/बंगाली/नेपाली भाषा
गणित /बायो

कक्षा 12 के लिए योग्यता

कक्षा 12 की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यताओं का होना अति आवश्यक है.computer

  1. उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य है.
  2. जिसमें उसके न्यूनतम माफ 45 से 50% से अधिक होने चाहिए.
  3. 12वीं कक्षा की पढ़ाई विज्ञान वर्ग से करना चाहते हैं तब आपको दसवीं में भी साइंस स्ट्रीम पढ़ना होगा.

यह भी पढ़े – स्नातक कौन सी क्लास होती है? – स्नातक व स्नातकोत्तर में अंतर ,संपूर्ण जानकारी | Graduate kaun si class hoti hai ?

FAQ: कक्षा 12 में कौन-कौन से विषय होते हैं ?

कक्षा 12 में कितने विषय होते हैं बताइए ?

12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए 174 सब्जेक्ट का ऑप्शन होता है, जिनमें से लगभग 20 विषयों को CBSE द्वारा प्रमुख माना जाता है इसमें से प्रत्येक विषय किसी न किसी स्ट्रीम से संबंधित है.

कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के लिए कितने विषय का अध्ययन करना होता है ?

कक्षा 12 में प्रत्येक स्ट्रीम में पांच विषय को शामिल किया गया है प्रत्येक स्ट्रीम में कंपलसरी एवं वैकल्पिक विषय शामिल है

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आप लोगों को कक्षा 12 में कौन-कौन से विषय होते हैं इस तथ्य अवगत कराया है 12वीं कक्षा के विषय 11वीं कक्षा में आपके द्वारा चुनी गई स्ट्रीम एवं पर निर्भर करते है क्योंकि विषयों का चयन 12वीं कक्षा में नहीं बल्कि 11वीं में एडमिशन लेते समय करना पड़ता है.

आप जिन विषयों का चयन 11वीं कक्षा में प्रवेश लेते समय करेंगे उन्ही विषय का अध्ययन अध्यापन आपको 12वीं कक्षा में भी करना होगा उम्मीद करते हैं इस लेख में दी गई जानकारी आप लोगों को समझ में आई होगी और विषयों का चयन करने में मददगार भी रही होगी.

Leave a Comment