बीसीए करने के लिए क्वालिफिकेशन – फीस एवं एडमिशन, करियर ऑप्शन | bca karne ke liye qualification

bca karne ke liye qualification | बीसीए करने के लिए क्वालिफिकेशन : आज के समय में अधिकतर कार्य कंप्यूटर के जरिए ही किए जा रहे हैं चाहे वह बैंक से संबंधित हो या ऑफिस से या फिर अकाउंटिंग से संबंधित इन सभी कामों में कंप्यूटर का चलन बहुत ही तेजी के साथ किया जाता है.

अगर आप भी कंप्यूटर के क्षेत्र में नौकरी करके अधिक रुपए कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद BCA Course (Bachelor of Computer Application) कर सकते हैं यह विद्यार्थियों के लिए बहुत ही बेहतर विकल्प है.

bca karne ke liye qualification, बीसीए करने के लिए क्वालिफिकेशन, बीसीए का पूरा नाम, बीसीए के बाद सरकारी नौकरी, बीसीए के बाद सैलरी

लेकिन जैसा कि आपका सवाल है बीसीए करने के लिए क्वालिफिकेशन कौन-कौन सी होनी चाहिए? तो हम आपको बता दें कि बीसीए करने के लिए आपके पास न्यूनतम क्वालिफिकेशन 12th class किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 से 60% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए.

बीसीए से संबंधित पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे इस इस लेख का अध्ययन करते रहे तो चलिए हम ज्यादा समय न बिताते हुए आपको इस लेख के माध्यम से बीसीए करने के लिए क्वालिफिकेशन के बारे में जानकारी उपलब्ध करते हैं.

bca karne ke liye qualification | बीसीए करने के लिए क्वालिफिकेशन

यद्यपि कोई छात्र कंप्यूटर से संबंधित बीसीए कोर्स करना चाहता है लेकिन उसे यह नहीं पता है कि बीसीए करने के लिए कौन-कौन सी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए? तो उसके लिए यह जानना बहुत ही आवश्यक है इसी को देखते हुए हमने यहां पर बीसीए करने के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन के बारे में Step by step जानकारी दी है नीचे दी गई योग्यताओं को प्राप्त करने के पश्चात ही आप बीसीए करने के योग्य होंगे.

1. 12वीं कक्षा किसी भी stream से पास करें.

बीसीए करने के लिए सबसे पहले आपको 12th कक्षा किसी भी stream के साथ पास करना होता है अगर हो सके तो आप गणित के साथ मुख्य विषय के साथ 12th की परीक्षा पास करें इससे आपको बीसीए करने में काफी मदद मिलेगी.

2. 12वीं कक्षा में न्यूनतम अंक 50 से 60% होने चाहिए.

बीसीए में प्रवेश पाने के लिए आपके पास क्वालिफिकेशन 12th कक्षा में कम से कम 50% से 60% मार्क होने आवश्यक है इसके बाद ही आपको कॉलेज में प्रवेश मिल पाएगा क्योंकि अधिकतर बड़े कॉलेजों में 12वीं कक्षा के आए परसेंटेज के मुताबिक प्रवेश दिया जाता है.

3. बीसीए के लिए आपकी उम्र 17 से 18 वर्ष होनी चाहिए.

बीसीए में प्रवेश करने के लिए आपकी उम्र 17 से 18 वर्ष होना आवश्यक है देखा जाए तो जब  विद्यार्थी इंटर पास करते हैं तो उनकी उम्र लगभग 17 से 18 ही वर्ष होती है तो आप इंटर पास करने के पश्चात बीसीए करने के योग्य हो जाते हैं.

4. 12th पास करने के पश्चात बीसीए में प्रवेश ले.

12वीं पास करने के बाद आप बच करने के लिए कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं लेकिन यहां पर एक बात और भी है कि आपको बीसीए में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले कॉलेज द्वारा आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है.

5. प्रवेश परीक्षा पास करें.

प्रवेश परीक्षा पास करने के पश्चात आप आसानी से किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और बचा कोर्स का अध्ययन करके अपने करियर की शुरुआत विभिन्न क्षेत्रों में जैसे- वेब डेवलपर, डाटा एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, टेक्निकल राइटर, डिजिटल मार्केटर आदि क्षेत्रों में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: बीसीए में कितने विषय होते हैं? – सारे सब्जेक्ट की लिस्ट, फीस, बेस्ट कॉलेज | BCA me kitne subject hote hai ?

बीसीए का पूरा नाम और यह क्या है ?

बीसीए का पूरा नाम Bachelor of Computer Application होता है जो कि कंप्यूटर एप्लीकेशन के फील्ड के अंतर्गत छात्रों के लिए एक लोकप्रिय तीन अवधि वाला अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को Computer Programming and Software Development तथा इससे संबंधित अन्य फील्ड में एक महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करने के लिए बनाया गया है.

computer

इस कोर्स में कई सारे कंप्यूटर से संबंधित विषय शामिल है जैसे- Programming Languages, Database Management, Web Development तथा कंप्यूटर नेटवर्क आदि बीसीए कोर्स क्या है के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.

अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें: बीसीए कोर्स क्या है? योग्यता ,कॉलेज ,करियर और सैलरी | BCA Course Kya hai ?

बीसीए के बाद करें इन क्षेत्रों में अपने करियर की शुरुआत

अगर कोई भी छात्र बीसीए कोर्स की पढ़ाई पूरी कर लेता है तो ऐसे छात्रों के लिए अलग-अलग क्षेत्र में करियर बनाने की संभावनाए बढ़ जाती हैं क्योंकि यह एक ऐसा कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स है जिसे कर लेने के बाद नौकरी के बहुत सारे अवसर उपलब्ध रहते हैं जिसमें से हमने यहां पर कुछ बीसीए करने के बाद मिलने वाली नौकरियों के बारे में जानकारी दी है आप इनमें से किसी भी फील्ड में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.

  • Web Developer
  • Systems analyst
  • IT consultant
  • Mobile app developer
  • Database administrator
  • Software tester
  • Data analyst
  • Information Security Management
  • Network administrator
  • Software developer
  • Technical writer
  • Penetration tester
  • Digital marketer
  • Data scientist
  • Digital marketer
  • Cyber Security Expert

बीसीए के बाद सरकारी नौकरी

अगर आप बीसीए कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो नीचे कुछ बीसीए के बाद करने वाली सरकारी नौकरियों के बारे में बताया गया है जिनमें से आप किसी एक फील्ड के अंतर्गत अपना करियर बना सकते हैं और अच्छी खासी सैलरी पैकेज प्राप्त कर सकते हैं.

army

  • Indian army
  • Navy
  • Police
  • Air force
  • Banking sector
  • SSC (SSC Jobs)
  • Railway
  • Education sector

अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े: BCA के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट ,फीस और टॉप कालेज की लिस्ट | bca ke baad government job

भारत में बीसीए के लिए कुछ लोकप्रिय प्रवेश परीक्षाए

हमारे भारत देश में कुछ ऐसे लोकप्रिय कॉलेज उपलब्ध है जिनमें प्रवेश परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जाता है और कुछ कॉलेज ऐसे हैं जिनमें मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है अगर आप भी बीसीए के लिए किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश पाना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको कॉलेज द्वारा आयोजित की गई राज्य स्तरीय परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य होता है.

जिसके बाद आपके परीक्षा में आए अंकों के आधार पर आपको प्रवेश मिलता है यहां पर कुछ लोकप्रिय प्रवेश परीक्षाओं के नाम बताए गए हैं जिन्हें पास करने के पश्चात ही आप बीसीए करने के योग्य होंगे.

Name Of Entrance ExamFull Form
UGATUndergraduate Aptitude Test
NIMCETNIT MCA Common Entrance Test
SETSymbiosis Entrance Test
IPUCETIndraprastha University Common Entrance Test
TANCETTamil Nadu Common Entrance Test

भारत में बीसीए के लिए कुछ शीर्ष कॉलेजों की सूची

यहां पर बीसीए करने के इच्छुक छात्रों के लिए भारत में बीसीए प्रदान करने वाले कॉलेजों की सूची नीचे दी गई है जिनमे विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाती है ताकि विद्यार्थियों को अच्छी विशेषज्ञता प्राप्त हो सके.

Banaras

College NamePlace
Symbiosis Institute of Computer Studies and ResearchPune
St. Xavier’s College Kolkata
Presidency UniversityBengaluru
Mount Carmel CollegeBengaluru
Madras Christian CollegeChennai
Loyola College,Chennai
Institute of Management Studies (IMS)Noida
Kristu Jayanti College
Christ UniversityBengaluru
Amity UniversityNoida

बीसीए कोर्स की फीस

जो भी विद्यार्थी बीसीए कोर्स करना चाहते हैं उन विद्यार्थियों के मन में एक सवाल होगा की बीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है? तो हम आपको जानकारी के लिए बता दे की यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बीसीए कोर्स करते हैं तो आपको लगभग एक लाख से 3 लाख रुपए लग सकते हैं जबकि अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से एमबीए कोर्स का अध्ययन करते हैं तो आपको प्राइवेट कॉलेज के आधार पर कम फीस देनी पड़ेगी.

अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: BCA Fees कितनी है? – सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज फीस ,योग्यता ,सिलेबस और वेतन | bca ki fees kitni hai

बीसीए के बाद सैलरी

अगर आप बीसीए के बाद मिलने वाली सैलरी के बारे में जानकारी चाहते हैं तो यह आपके क्षेत्र पर निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में और किस पद पर काम कर रहे हैं तथा आपको उसे काम में कितना अधिक अनुभव प्राप्त है उसके मुताबिक ही आपको सैलरी दी जाती है.

money

देखा जाए तो बीसीए करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत करेंगे तो शुरुआत के समय में आपकी महीने की सैलरी लगभग 20 से 40,000 हो सकती है.

FAQ: bca karne ke liye qualification

कौन से विद्यार्थी बीसीए कोर्स कर सकते हैं?

बीसीए कोर्स सिर्फ वही विद्यार्थी कर सकते हैं जिन्हें कंप्यूटर के क्षेत्र में अधिक रुचि है जो कंप्यूटर एप्लीकेशन व सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं तथा गणित वाले विद्यार्थी भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

बीसीए में एडमिशन के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

बीसीए में एडमिशन लेने के लिए आपको 12th class में 50 से 60% मार्क मार्क्स लाना मुख्य रूप से अनिवार्य है.

बीसीए का पूरा नाम क्या होता है?

बीसीए का पूरा नाम Bachelor of Computer Application जो की तीन अवधि वाला कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स होता है.

BCA के बाद सर्वश्रेष्ठ कोर्स कौन से हैं?

BCA के बाद आप नीचे दिए गए कोर्स में से किसी एक कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसका अध्ययन करने के बाद अच्छी खासी सैलरी के साथ अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
  • MBA
  • Masters in Computer Applications (MCA)
  • Masters in Computer Management (MCM)
  • Information Security Management (ISM)
  • Masters in Information Management (MIM)
  • Post Graduate Diploma in Computer Applications (PGDCA) etc.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि इस लेख में बीसीए करने के लिए क्वालिफिकेशन के बारे में समस्त जानकारियां बताई गई हैं तथा बीसीए से संबंधित सभी जानकारियां के बारे में भी बताया गया है अगर आपने इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तब आपको बीसीए से संबंधित समस्त जानकारी मिल गई होगी हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारे द्वारा इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रही होगी और उपयोगी साबित हुई होगी. धन्यवाद!

Leave a Comment