चार्टर्ड अकाउंटेंट, या सीए,एक पेशेवर उच्चतर लेवल की प्रमाणित मान्यता डिग्री है जिसे करने के बाद उम्मीदवारों के लिए फाइनेंसियल एकाउंट्स, फाइनेंसियल एक्टिविटीज या उनसे जुड़े फील्ड में जॉब के अनगिनत अवसर अग्रसर हो जाते हैं.
आईसीएआई के दिशानिर्देशों के अनुसार सीए का कोर्स करके उम्मीदवार विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कंपनियों में सीए के रूप में अपना भविष्य चुन सकते हैं जानकारी के लिए हम आप लोगों को बता दें सीए बनना इतना आसान नहीं है.
इसके लिए उम्मीदवारों को तन मन लगाकर अध्ययन अध्यापन करने के अलावा कंपनियों का फाइनेंशियल बजट मैनेज करने से लेकर टैक्सेशन, ऑडिटिंग, बिजनेस स्ट्रैटेजी बनाने और फाइनेंशियल रिकॉर्ड की भी जानकारी होनी चाहिए. इसी वजह से इस फील्ड में जॉब करने के इच्छुक उम्मीदवारों का इंटर में कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ना ज्यादा महत्वपूर्ण बताया जाता है.
यदि आप सीए बनना चाहते हैं तब आपको सर्वप्रथम ca course details in hindi जानकारी प्राप्त करना होगा सीए कोर्स की अवधि, योग्यता, कोर्स डिटेल, सैलरी तथा अन्य उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल पर अपनी दृष्टि बना रखें.
सीए किसे कहते है ?
जो व्यक्ति Financial Accounts, Financial Activities या उनसे जुड़े अन्य कार्यों को समझ कर बेहतर तरीके से उसको मैनेज करता है उसे हम चार्टेड अकाउंटेंट (CA) कहते हैं। CA एक फाइनेंसियल एडवाइजर हैं, जो लोगों को टैक्स, बिज़नेस अकाउंट और फाइनेंस से जुड़ी सलाह देते हैं सीए का क्या काम बजट और फाइनेंस मैनेज करना होता है.
सीए बनके कोई भी व्यक्ति अच्छी खासी इनकम पैदा कर सकता है हालांकि दोस्तों इस पोस्ट पर कार्यरत होने के लिए ca course details in hindi से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि Chartered Accountant Course बनना इतना आसान नहीं है, लेकिन आप उचित मार्गदर्शन प्राप्त करके रास्ते में आने वाली बाधाओं से लड़ सकते हैं.
CA /सीए | Chartered Accountant /चार्टर्ड अकाउंटेंट |
ca course details in hindi
भारत देश में सीए के कोर्स को तीन चरणों में विभाजित किया गया है चार्टर्ड एकाउंटेंट का प्रथम चरण फाउंडेशन कोर्स लगभग 4 द्वितीय सीए इंटरमीडिएट कोर्स आमतौर पर 9 महीने तृतीय सीए फाइनल कोर्स लगभग 2.5 साल तक का होता है.
यह कोर्स अवधि सीए के अंतिम परीक्षा की तैयारी और वित्तीय ज्ञान को विस्तार से समझने के लिए होती है इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों का आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स में से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए.
जानकारी के मुताबिक सीए की प्रवेश परीक्षा को फाउंडेशन एग्जाम बोलते हैं यदि आप किसी प्रसिद्ध कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद CA कोर्स करते हैं तो आपको ₹20000 से ₹30000 तक रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.
1. फाउंडेशन कोर्स– CPT
सीए बनने के लिए फाउंडेशन कोर्स को सबसे प्रथम चरण माना गया है इस कोर्स में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को सीए इंटरमीडिएट कोर्स में एडमिशन मिल जाता है.
क्रम संख्या | अध्ययन टॉपिक |
---|---|
1 | quantitative aptitude |
2 | mercantile law |
3 | general English |
4 | business communication |
5 | Basics of Accounting |
IPCC (इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पिटेंस कोर्स)
सीए बनने के लिए IPCC कोर्स की पढ़ाई मुख्यतः दो ग्रुप में पूर्ण होती है.
2. CA इंटरमीडिएट
सीए फाऊंडेशन कोर्स में अपने ज्ञान का उचित प्रदर्शन करके यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा में सफलता प्राप्त करता है तो वह सीए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है इस कोर्स को मुख्यतः दो भागों में विभाजित किया गया है.
Group I | Group II |
---|---|
Corporate and other law | auditing |
Accounting | advanced accounting |
taxation | Enterprise Information Systems and Strategic Management |
income tax law | Financial Management and Economics for Finance |
CA फाइनल कोर्स
सीए फाउंडेशन एवं सीए इंटरमीडिएट कोर्स में उत्तीर्ण होने वाले छात्र का कोर्स के अंतिम चरण सीए फाइनल कोर्स में आवेदन ले सकते हैं इस कोर्स को भी दो भागों में विभक्त गया है.
Group I | Group II |
---|---|
financial reporting | Advanced Management Accounting |
Advanced Auditing and Professional Ethics | Information System Control and Audit |
Corporate and Allied Law | indirect tax law |
Strategic Financial Management | direct tax law |
CA बनने के लिए परीक्षाएं
जिस तरह सीए के कोर्स को तीन चरणों में विभक्त किया गया है उसी तरह इसकी परीक्षाएं भी तीन चरणों में पूर्ण होती है नीचे सीए कोर्स के लिए निर्धारित की गई परीक्षाओं के विषय में जानकारी दी जा रही है.
1. CA Foundation Examination- 1st Round
इस परीक्षा के चार पेपर होते हैं प्रत्येक पेपर 100 अंक का होता है जिसमें उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 40% से ऊपर मार्क्स लाने होते हैं.
- Paper 1: Principles and Practices of Accounting (100 marks)
- Paper 2 (A): Business Mathematics (60 Marks)
- Paper 2(B): Statistics (40 Marks)
- Paper 3(A): Mercantile Law (60 Marks)
- Paper 3(B): General English (40 marks)
- Paper 4: Business Economics (60 Marks)
- Paper 4(B): Business and Commercial Knowledge (40 Marks)
2. CA Intermediate Examination- 2nd Round
सीए इंटरमीडिएट एग्जाम दो ग्रुप में होता है पास होने के लिए न्यूनतम 40% से ऊपर मार्क्स होने चाहिए.
Group I
- Paper 1: Accounting (100 marks)
- Paper 2: Corporate Law and Other Laws (100 marks)
- Part I: Company Law (60 marks)
- Part II: Other Laws (40 Marks)
- Paper 3: Cost and Management Accounting (100 marks)
- Paper 4: Taxation (100 marks)
- Section A: Income Tax Law (60 marks)
- Section B: Indirect Tax (40 marks)
Group II
- Paper 5: Advanced Accounting (100 marks)
- Paper 6: Auditing and Assurance (100 marks)
- Paper 7: Enterprise Information Systems and Strategic Management (100 Marks)
- Section A: Enterprise Information Systems (50 marks)
- Section B: Strategic Management (50 Marks)
- Paper 8: Financial Management and Economics for Finance (100 Marks)
- Section A: Financial Management (60 marks)
- Section B: Economics for Finance (40 marks)
3. CA Final Examination- 3rd and Final Round
यह सीए कोर्स कंप्लीट होने के लिए सबसे लास्ट परीक्षा है जिसके आठ पेपर होते हैं पास होने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम 40 से 50% से ऊपर मार्क्स लाने होते हैं हालांकि यदि कोई उम्मीदवार प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना चाहता है तो उसे न्यूनतम 60 % प्रतिशत से ऊपर मार्क्स लाने होंगे.
- Paper 1: Financial Reporting
- Paper 2: Strategic Financial Management
- Paper 3: Advanced Auditing and Professional Ethics
- Paper 4: Corporate and Allied Law
- Paper 5: Advanced Management Accounting
- Paper 6: Information System Control and Audit
- Paper 7: Direct Tax Law
- Paper 8: Indirect Tax Law
यह भी पढ़े- सीए बनने के लिए क्या करें? योग्यता, परीक्षा पैटर्न, एग्जाम और नौकरी | ca banne ke liye kya kare
CA कोर्स कितने साल का होता है ?
भारत देश में सीए कोर्स पूर्ण होने के तीन स्तर होते हैं सीए कोर्स की अवधि विभिन्न स्तर पर अलग-अलग होती है जानकारी के मुताबिक इस कोर्स को पूरा होने में 4:30 से 5 वर्ष की अवधि का समय लगता है.
हालांकि कई युवाओं को सीए बनने में इससे ज्यादा वक्त भी लग सकता है. सीए कोर्स की अवधि के विषय में संक्षेप में जानने के लिए नीचे दी गई तालिका का अध्ययन करें.
Course | Duration |
---|---|
CA Intermediate | 8 months |
CA Foundation | 4 month |
Articleship Training (C.A. final exam has to be written in the last 6 months) | 3 year |
Awaiting CA Intermediate Result (Meanwhile complete ITT and OT) | 2.5 months |
Waiting for CA Foundation Result | 2 months |
CA की फीस कितनी होती है ?
दोस्तों जैसा कि हमने आप लोगों को ऊपर बताया कि सीए कोर्स को तीन भागों में विभाजित किया गया है तीनों कोर्स की फीस एक दूसरे से पृथक है यह फीस देश के प्रसिद्ध सीए शैक्षणिक संस्थान में एक दूसरे से भिन्न भी हो सकती है.
हालांकि दोस्तों जिन भी उम्मीदवार को सीए का कोर्स करना है उनके लिए इस कोर्स की फीस के विषय में जानना अति आवश्यक है क्योंकि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में यदि आप शिक्षा शुल्क जमा करने में असमर्थ हैं.
तब आप इस कोर्स को करने से वंचित रह जाएंगे दोस्तों यहां पर हम आप लोगों को एक ऐसे आर्टिकल की लिंक देने वाले हैं जिसमें सीए कोर्स की फीस के विषय में व्यापक रूप से जानकारी दी गई है यदि आप हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अध्ययन करते हैं.
तब आपको सीए फाऊंडेशन, सीए इंटरमीडिएट, सीए फाइनल कोर्स एवं विदेश में सीए कोर्स की फीस कितनी है के विषय में स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी सीए की फीस के विषय में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल का अध्ययन करें.
सीए कोर्स के लिए आवश्यक कौशल
उचित कौशल व्यक्ति के लिए उस क्षेत्र में पारंगत होने में मददगार साबित होता है सीए के रूप में अपना भविष्य देखने वाले उम्मीदवारों के अंदर नीचे दिए गए गुण होने अपरिहार्य हैं
- CA के पास टेक्निकल स्किल होना अनिवार्य है.
- एक CA के अंदर कानून में आने वाले परिवर्तनो की जानकारी होनी चाहिए.
- चार्टर्ड एकाउंटेंट यानी कि CA के पास अच्छी एनालिटिकल स्किल का होना बहुत जरुरी है.
- बेहतरीन टीमवर्क स्किल का होना भी आवश्यक है.
- कमर्शियल अवेयरनेस होनी चाहिए.
CA बनने के लिए योग्यता
सीए के रूप में अपना भविष्य खोजने वाले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताओं का होना अति आवश्यक बताया गया है हालांकि दोस्तों आप कॉमर्स स्ट्रीम के अलावा आर्ट एवं साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करके भी सीए का कोर्स कर सकते हैं लेकिन यह कोर्स बिजनेस फाइनेंस से जुड़ा होने के कारण ही इसके लिए कॉमर्स स्ट्रीम को प्रमुखता दी जाती है.
1 | CA की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार का साइंस आर्ट्स कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. |
---|---|
2 | 2वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों. |
3 | CA की परीक्षा को फाऊंडेशन एक्जाम कहते हैं इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को एंट्री लेवल कोर्स सीपीटी में एडमिशन लेना पड़ता है. |
4 | सीपीटी करने के पश्चात उम्मीदवारों को आईसीसी एवं तत्पश्चात आईएफएससी कोर्स करना होता है. |
5 | इन सभी कोर्स को पूरा करने वाले उम्मीदवार आईसीएआई में मेंबरशिप के लिए अप्लाई कर सकते है. |
सीए कैसे बनें ?
भारत देश के अंदर सीए एक प्रतिष्ठित जॉब पोस्ट है जिस पर कार्यरत होना बहुत से उम्मीदवारों का बचपन से ही सपना है इस सपने को साकार करने के लिए वह 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात का कैसे बने के विषय में जानकारी खोजने लगते हैं.
जैसा कि हम जानते हैं यदि किसी भी विद्यार्थी को सही समय पर उचित निर्देश मिल जाएं तो वह किसी भी परीक्षा को सहजतापूर्वक उत्तीर्ण कर सकता है यदि आप सीए कैसे ? बने तथ्य के विषय में जानकारी प्राप्त करके सीए बनने का सपना सच करना चाहते हैं.
तो आपको हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अध्ययन करना होगा इस आर्टिकल में सीए कैसे बने के लिए योग्यता पढ़ाई करने का बेस्ट तरीका साथ ही इस पोस्ट से संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी भी साझा की गई है जो की आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाली है जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को अवश्य करें.
यह भी पढ़े- सीए की पढ़ाई कैसे करें संपूर्ण मार्गदर्शन| CA kaise bane
CA की सैलरी
जैसा कि हम जानते हैं सीए का कोर्स करने में व्यक्ति को अच्छी खासी धनराशि निवेश करनी होती है लेकिन वह एक बार इस पोस्ट के लिए स्वयं को तैयार कर लेते हैं तो उन्हें लाखों रुपए की इनकम कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता है.
जानकारी के अनुसार शुरुआती दौर में एक सीए पोस्ट पर कार्यरत होने वाले उम्मीदवार को 50000 रुपए से लेकर 75000 मासिक वेतन मिलता है यह वेतन बढ़ते अनुभव के साथ-साथ दो गुना हो जाता है.
कुछ कंपनियों सीए को एक से 2 लाख रुपए के बीच में मासिक सैलरी देती है लेकिन भारत देश की टॉप कंपनियों में सीए का वेतन 5 लाख से 10 लाख रुपए तक भी हो सकता है हालांकि यह वेतन सरकारी एवं गैर सरकारी कंपनियों में एक दूसरे से भिन्न होता है.
FAQ: ca course details in hindi
सीए का कोर्स कितने भागों में विभक्त है ?
सीए बनने के लिए क्या पढ़ना होता है ?
निष्कर्ष
किसी भी कोर्स को करने से पूर्व उम्मीदवारों का उसे कोर्स के विषय में गहन रूप से जानना आवश्यक होता है दोस्तों आज इस लेख में हमने ca course details in hindi शीर्षक के विषय में जानकारी साझा की है.
सीए बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को इस लेख में सीए कोर्स से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और अपने आगामी भविष्य को उज्जवल बनाने में मददगार भी रही होगी.