ca कैसे बने? – Course की पूरी जानकारी ,योग्यता और सब्जेक्ट | ca ki padhai kaise kare ?

कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले अधिकतर विद्यार्थी कम फीस होने के कारण ca की पढ़ाई करना चाहते हैं क्योंकि इस उपाय को करने के बाद विद्यार्थी फाइनेंस के क्षेत्र में अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं.

जैसा कि आपको मालूम है कि फाइनेंस के क्षेत्र में देश और विदेश बहुत ही तेजी से तरक्की कर रहा है इसीलिए बेहतर करियर ऑप्शन की तलाश में चार्टर्ड अकाउंटेंसी एक बेहतरीन करियर विकल्प है देखा जाए तो यह एक वर्ल्ड क्लास की प्रोफेशनल डिग्री होती है.

ca ki padhai kaise kare, ca ki padhai kaise kare in hindi, 12th ke baad ca ki padhai kaise kare, ca ki padhai ke liye kya kare, ca ki padhai, सीए कैसे बने, ca kaise bane after 12th, ca kaise bane after graduation, ca kaise bane after 12th in hindi, ca kaise bane full information,

जो दुनिया भर में मान्य होती है यदि आप ca बनने का सपना रखना रखते हैं और इसकी पढ़ाई करने के लिए जानना चाहते हैं कि ca ki padhai kaise kare ? तो आज के इस लेख में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दी जाएगी.

ca ki padhai kaise kare ?

दोस्तों यदि आप ca की पढ़ाई करना चाहते हैं तो ca बनने के लिए आपको उचित तरीके से पढ़ाई करने की आवश्यकता होगी जहां पर नीचे बताया गया है कि आप किस तरीके से ca की पढ़ाई करें तो आप इसकी परीक्षा में सफल हो सकते हैं.

1. फाउंडेशन एग्जाम

दोस्तों ca बनने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को फाउंडेशन कोर्स के एग्जाम को पास करना होता है जिसे हम सीपीटी एग्जाम भी कह सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस एग्जाम के लिए कक्षा 10 में ही अप्लाई कर सकते हैं लेकिन आपको एग्जाम देने का मौका कक्षा 12 पास करने के बाद ही मिलता है.

2. इंटरमीडिएट एग्जाम

उसके बाद आपको इंटरमीडिएट एग्जाम को पास करना होता है इस एग्जाम को देने के लिए आपको अप्लाई करना होगा और अप्लाई करने के साथ ही 3 वर्ष के लिए आपको प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी करनी होती है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है.

exam

3. ट्रेनिंग

उसके बाद आपको कम से कम 9 महीने तक प्रैक्टिकल ट्रेनिंग लेनी होती है जिसमें आपको लगभग 8 एग्जाम दो ग्रुप में देने पड़ते हैं और लगभग 50% अंक प्राप्त करके एग्जाम को क्लियर करना होता है.

4. आर्टिकलशिप

ऊपर के दोनों स्टेज को पूरा करने के बाद आपको आर्टिकलशिप के लिए अप्लाई करना होता है इसमें आपको 3 साल के लिए ट्रेनिंग लेनी पड़ती है इसी के पश्चात आप का फाइनल एग्जाम में बैठ सकते हैं

5. फाइनल एग्जाम

फाइनल एग्जाम ca बनने की सबसे कठिन प्रक्रिया होती है यदि आप इस प्रक्रिया को पार कर लेते हैं तब आप किसी भी कंपनी में ca के पद पर कार्य कर सकते हैं फिर चाहे वह मल्टीनेशनल कंपनी हो या फिर इंटरनेशनल कंपनी आपको अच्छी खासी सैलरी पर आसानी से जॉब प्राप्त हो जाती है

अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े – बीकॉम के बाद सीए कैसे करें? – अवधि ,फीस ,करियर और सैलरी | bcom ke baad ca kaise kare ?

ca कैसे बने ?

दोस्तों यदि आप ca बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले कक्षा 12 पास करनी होगी उसके बाद आप फाउंडेशन परीक्षा में भाग ले यह परीक्षा 1 वर्ष में दो बार कराई जाती है आप इस परीक्षा को देना चाहते हैं तो आपको Institute of Chartered Accountants of India की CPT और IPCC में Registration करना होगा.

लेकिन परीक्षा देने के लिए आपको परीक्षा की तारीख के लगभग 10 माह पहले ही रजिस्ट्रेशन करना होगा यदि हम परीक्षा के चरणों की बात करें तो यह परीक्षा मुख्य चार चरणों में होती है और इस परीक्षा को पास करने के लिए 50% अंक होना बहुत ही जरूरी है.

इसके बाद इस परीक्षा को पास करने के बाद ca के कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं यह कोर्स लगभग 4 वर्ष का होता है और इसे पास करने के लिए आपको 60% अंक की आवश्यकता होती है 4 साल में आपको 6 महीने की आर्टिकलशिप भी करनी होती है. यह एक प्रकार की ट्रेनिंग है और इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद आपको इंटरव्यू देना होता है यदि आप इस इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आप बहुत हद तक मल्टीनेशनल कंपनी में ca की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

ca ki padhai kaise kare ? – पढ़ाई करने के नियम

ऊपर तो हमने आपको ca बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया है आईए जानते हैं कि इसकी पढ़ाई हमें किस तरीके से करनी चाहिए ताकि हम एग्जाम में अच्छे अंकों से पास हो सके.

STUDY

  1. पढ़ाई करने का सबसे अच्छा नियम यह है कि हमेशा टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें टाइम टेबल में आप अपनी सभी विषयों को समय के अनुसार निर्धारित कर सकते हैं.
  2. कोशिश करें कि रोजाना स्कूल या कॉलेज जाएं और क्लास डिस्कशन में भाग अवश्य लें तथा चीजों को समझने और सवाल पूछने का प्रयास करें.
  3. लंबे वक्त तक पढ़ाई करना संभव नहीं होता है इसीलिए पढ़ाई करते वक्त बीच-बीच में 10 से 15 मिनट का ब्रेक ले इस समय में आप अपने मनपसंद का कार्य करें.
  4. कभी भी पढ़ाई को बोझ या कार्य समझकर न करें उसे मन लगाकर और इंटरेस्ट के साथ पढ़े.
  5. ग्रुप स्टडी करने का प्रयास अवश्य करें क्योंकि इसमें आप उन सवालों को पूछ सकते हैं जिन्हें आप नहीं हल कर सकते तथा लंबे समय तक याद भी रख सकते हैं.
  6. जितना हो सके सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करें क्योंकि सुबह हमारा दिमाग शांत होता है और हमें याद जल्दी होता है.
  7. रट्टा मारने का प्रयास न करें जितना हो सके समझकर और चित्रों के माध्यम से समझने का प्रयास करें.
  8. पढ़ाई करते वक्त हमेशा अपने जो भी पढ़ा है उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट दे और स्वयं किसी किताब में लिखें उसके बाद उससे जुड़े प्रश्नों को स्वयं से हल करने का प्रयास करें आप चाहे तो दोस्तों या शिक्षक की सहायता से टेस्ट भी ले सकते हैं.
  9. स्कूल या कॉलेज में आपको जो भी पढ़ाया जाए उसे घर जाकर दोबारा रिवीजन करें ताकि जो भी आप भूल रहे हो अगले दिन जाकर अपने टीचर से पूछ सके इससे आपका सिलेबस रोज का रोग खत्म होता जाएगा.
  10. पढ़ाई करते वक्त हमेशा अपने मन को शांत रखें तथा आपके आसपास जो भी मन भटकाने वाली चीजे हैं उन्हें स्वयं से दूर कर दें जैसे मोबाइल फोन.
  11. जिस दिन भी आपकी परीक्षा हो उस दिन आपको रिवीजन करने के लिए समय बचा कर रखना चाहिए और उस दिन वही पढ़े जो आपको लगे की एग्जाम में आ सकता है या फिर आपने जो भी नोटबुक बनाई है उसका रिवीजन करें.

ca बनाने के लिए योग्यता

  1. ca बनने के लिए सबसे पहले आपको कक्षा 12 कॉमर्स स्ट्रीम से पास करना होगा.
  2. कक्षा 12 में उम्मीदवार के काम से कम 50% अंक आवश्यक हो.
  3. उसके बाद आपको CPT एग्जाम को क्लियर करना होता है
  4. CPT एग्जाम को पास करने के बाद विद्यार्थियों को IPCC & FC का कोर्स करना होता है.
  5.  इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार ICAI Membership में आवेदन कर सकते हैं और टर्निंग करने के बाद ca के रूप में कार्य कर सकते हैं.
  6. यदि आप कक्षा 12 पास होने के बाद ca नहीं करना चाहते हैं तो आप ग्रेजुएशन के बाद भी यह कोर्स कर सकते हैं.

ca कोर्स की अवधि

ca कोर्स की अवधि कितनी होती है? यह कोर्स कितने वर्ष का होता है? इसके बारे में नीचे सारणी के माध्यम से बताया गया है.

CourseDuration
CA Foundation4 month
Waiting for CA Foundation Result2 months
CA Intermediate8 months
Awaiting CA Intermediate Result (Meanwhile complete ITT and OT)2.5 months
Articleship Training (C.A. final exam has to be written in the last 6 months)3 year

ca कोर्स के सब्जेक्ट

ca एक ऐसा कोर्स है जिसमें विद्यार्थी को कॉर्पोरेट ला, टैक्सेशन, बिजनेस, कंपनी ला, एकाउंटिंग आदि के बारे में जानकारी दी जाती है इस कोर्स में विद्यार्थी को कौन से सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं उसके बारे में नीचे बताया गया है.

book

1. CA Foundation Examination- 1st Round

जैसा कि आपको मालूम है कि ca के कोर्स में टोटल चार पेपर होते हैं और प्रत्येक पेपर 3 घंटे तथा 100 नंबरों का होता है यदि आप ca का एग्जाम पास करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 40% अंक अवश्य लाने होंगे.

  • Paper 1 Principles and Practices of Accounting (100 marks)
  • Paper 2 (A) Business Mathematics (60 Marks)
  • Paper 2(B) Statistics (40 Marks)
  • Paper 3(A) Mercantile Law (60 Marks)
  • Paper 3(B) General English (40 marks)
  • Paper 4 Business Economics (60 Marks)
  • Paper 4(B) Business and Commercial Knowledge (40 Marks)

2. CA Intermediate Examination- 2nd Round

यदि आपने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन किया होता है तो आपको फर्स्ट राउंड यानी कि फाउंडेशन एग्जामिनेशन की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन यदि नहीं किया है तो आपको फर्स्ट राउंड को क्लियर करने के बाद दूसरे राउंड जाने की इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन के लिए आवेदन करना होता है.

ग्रुप 1

  • Paper 1 Accounting (100 marks)
  • Paper 2 Corporate Law and Other Laws (100 marks)
  • Part I Company Law (60 marks)
  • Part II Other Laws (40 Marks)
  • Paper 3 Cost and Management Accounting (100 marks)
  • Paper 4 Taxation (100 marks)
  • Section A Income Tax Law (60 marks)
  • Section B Indirect Tax (40 marks)

ग्रुप 2

  • Paper 5 Advanced Accounting (100 marks)
  • Paper 6 Auditing and Assurance (100 Marks)
  • Paper 7 Enterprise Information Systems and Strategic Management (100 Marks)
  • Section A Enterprise Information Systems (50 Marks)
  • Section B Strategic Management (50 Marks)
  • Paper 8 Financial Management and Economics for Finance (100 Marks)
  • Section A Financial Management (60 Marks)
  • Section B Economics for Finance (40 Marks)

3. CA Final Examination- 3rd and Final Round

फर्स्ट राउंड और सेकंड राउंड को क्लियर करने के बाद आपको थर्ड राउंड यानी की फाइनल एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद यह 5 वर्ष के लिए मान्य होता है यदि आप 5 वर्ष में इस एग्जाम को पास नहीं कर पाते हैं.

तो आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है जिसकी फीस लगभग 32,300 के आसपास है इसमें भी आपको 40 से 50% अंक प्राप्त करने होते हैं जिनके सब्जेक्ट के बारे में नीचे बताया गया है.

ग्रुप 1

  • Paper 1 Financial Reporting
  • Paper 2 Strategic Financial Management
  • Paper 3 Advanced Auditing and Professional Ethics
  • Paper 4 Corporate and Allied Law
  • Paper 5 Advanced Management Accounting
  • Paper 6 Information System Control and Audit
  • Paper 7 Direct Tax Law
  • Paper 8 Indirect Tax Law

ग्रुप 2

  • Strategic Cost Management and Performance Appraisal
  • Direct Tax Law and International Taxation
  • indirect tax law

Optional-

  • risk management
  • Financial Services and Capital Markets
  • international taxation
  • economics law
  • Global Financial Reporting Standard
  • Multidisciplinary Case Study

इन सभी एग्जाम को पास करने के बाद आपको ICAI के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी प्राप्त कर लेते हैं.

ca कोर्स की फीस

जैसे कि हमने आपके ऊपर तीन राउंड के विषय बताया है इस तरह यदि हम ca की फीस की बात करें तो इसकी फीस भी तीन राउंड में ही बटी हुई है जो नीचे बताई गई है.

money

1. CA फाउंडेशन

S.NFee informationFees INR (Indian students)
1Foundation Prospects Cost200
2CA Foundation Registration Fee9,000
3CA Foundation Registration Form Fee200
4Subscription Fee for Members’ Journal (Optional)200
Total9,600

2. CA इंटरमीडिएट

S.NFee informationFees INR (Indian students)
1CA Intermediate Registration Fee15,000
2Students Activity Fee for CA Intermediate2,000
3CA Intermediate Registration Fee as an Article Assistant1,000
Total18,000

3. CA फाइनल

S.NFee informationFees INR (Indian students)
1CA final fees registration22,000

अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़े – बीसीए कोर्स की फीस कितनी है? – फायदे ,योग्यता ,सिलेबस और वेतन | BCA course ki fees Kitni hoti hai?

ca की सैलरी

यदि हम एक CA ऑफिसर की सैलरी की बात करें तो इन्हें महीने में ₹15,000 से लेकर ₹30,000 तक की सैलरी दी जाती है जिसमें इन्हें दिन के 9 से 10 घंटे वर्क करना पड़ता है और जैसे-जैसे इनका अनुभव बढ़ता है इनके सैलरी भी अनुभव के साथ बढ़ती जाती है जो आगे चलकर 40 से 50 या फिर 70 से ₹1 लाख तक जाती है.

FAQ: ca ki padhai kaise kare ?

सीए बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

सीए बनने के लिए आपको सबसे पहले फाउंडेशन कोर्स को करना होता है उसके बाद इंटरमीडिएट एग्जाम को क्लियर करने के बाद फाइनल कोर्स के लिए आवेदन करना पड़ता है जिसे पास करने के बाद ही आप सीए के पद पर कार्य कर सकते हैं.

CA कोर्स करने में कितना खर्चा आता है?

सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में CA की फीस अलग-अलग होती है लेकिन यदि आप किसी प्रसिद्ध कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद CA का कोर्स कर रहे हैं तो आपको लगभग ₹20,000 से ₹30,000 तक की फीस देनी पड़ सकती है.

सीए की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

आप किस कंपनी और किस स्थान पर कार्य कर रहे हैं यह आपकी सैलरी को बहुत हद तक प्रभावित करता है लेकिन यदि हम औसतन सालाना वेतन की बात करें तो आपको 8 से 9 लाख रुपए तक का सालाना वेतन प्राप्त होता है तथा जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है यह सालाना वेतन बढ़कर लगभग 60 लाख रुपए तक हो जाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको ca ki padhai kaise kare ? किस तरीके से आप का बन सकते हैं उसका प्रोसेस और पढ़ाई करने के नियम, योग्यता, कोर्स की अवधि, कोर्स क्यों करें? इसके सब्जेक्ट तथा फीस के बारे में बताया है और अंत में हमने ca बनने की बाद आप कितनी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी धन्यवाद.

Leave a Comment