बीसीए में कितने विषय होते हैं? – सारे सब्जेक्ट की लिस्ट, फीस, बेस्ट कॉलेज | BCA me kitne subject hote hai ?

बीसीए में कितने विषय होते हैं ? | BCA Syllabus in India : बीसीए एक प्रकार का Bachelor of Computer Applications है जो की 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात कंप्यूटर कोर्स में इच्छुक विद्यार्थी इस पॉपुलर कोर्स को करने के लिए उत्सुक होते हैं बीसीए करने के लिए विद्यार्थी को लगभग 3 साल की अवधि इस कोर्स को पूरा करने के दौरान लगानी होती है इस कोर्स को करने के लिए किसी भी स्ट्रीम का विद्यार्थी एडमिशन ले सकता है.

अगर आप में से कोई भी विद्यार्थी बीसीए में एडमिशन लेने के लिए बीसीए में कितने विषय होते हैं इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि BCA में कल 6 सब्जेक्ट होती हैं लेकिन अगर आप सेमेस्टर वाइज बीसीए का कोर्स करते हैं तो आपको लेख में दी गई विभिन्न सब्जेक्टों का अध्ययन करना होगा.

बीसीए में कितने विषय होते हैं, बीसीए में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं, बीएससी में कितने विषय होते हैं, bca me kitne subject hote hain in hindi, बीसीए कितने साल का होता है, बीसीए सब्जेक्ट, bca me kitne subject hote hain, बीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं, BCA में प्रवेश लेने के लिए योग्यता, BCA कोर्स की फीस, BCA क्या है,

बीसीए का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की विषयों का ज्ञान दिया जाता है जैसे की कंप्यूटर बुनियादी बातें, प्रोग्रामिंग भाषाएं, डेटाबेस सिस्टम, सूचना सुरक्षा और वेब विकास आदि शामिल है.

हो सकता है कि विदेशी एवं भारतीय कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में बीसीए सब्जेक्ट अलग-अलग हो क्योंकि हर जगह कोर्स का पैटर्न अलग होता है. आईए जानते हैं बीसीए में कितने विषय होते हैं या फिर BCA में एडमिशन लेते समय कौन सी परीक्षा पास करना अनिवार्य है.

BCA क्या है ?

यद्यपि आप में से कोई भी व्यक्ति BCAा क्या है इसके बारे में विस्तृत जानकारी चाहता है तो हमारे द्वारा दिए गए लेख की link पर क्लिक करें और इस लेख को विस्तार पूर्वक पढ़ें

अधिक जानकारी के लिए यह आर्टिकल पढ़ें : बीसीए कोर्स क्या है? योग्यता ,कॉलेज ,करियर और सैलरी | BCA Course Kya hai ?

बीसीए में कितने विषय होते हैं ? | BCA me kitne subject hote hai ?

BCA में विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम शामिल होते हैं जैसे की प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर, नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, स्टैटिस्टिक्स, कंप्यूटर फंडामेंटल, डेटा स्ट्रक्चर, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, एम्बेडेड सिस्टम, कंप्यूटर आर्किटेक्चर, मल्टीमीडिया एप्लिकेशन और कंप्यूटर ग्राफिक्स आदि जैसे पाठ्यक्रम शामिल है.

यद्यपि आप BCA करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको एडमिशन लेते समय BCA में कितने सब्जेक्ट होते हैं इसके बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेनी है हालांकि हमने आपको यहां पर बीसीए में कितने विषय होते हैं या फिर उनकी सूची क्या है इसकी जानकारी दी है जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से BCA सब्जेक्ट लिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

 

BCA में कुल 6 सब्जेक्ट होते हैं जिसमें से प्रत्येक विद्यार्थी को 1st Year एवं सेकंड ईयर में दो से तीन सब्जेक्ट लेना अनिवार्य होता है उसी के अंतर्गत जिस प्रकार आपके एयर बढ़ते जाते हैं इस प्रकार हर ईयर में 1 से 2 पॉलिटिकल सब्जेक्ट दिए जाते हैं हालांकि उसे सब्जेक्ट के नंबर आपकी परीक्षा में जुडते नहीं किए जाते है.

BCA करने के लिए आपको 5 से 6 सब्जेक्ट अनिवार्य रूप से दी जाती है और उसके पश्चात BCA की कुछ ऑप्शनल सब्जेक्ट होती हैं और उन्हें सब्जेक्ट में से विद्यार्थी को 5 से 6 सब्जेक्ट का चुनाव अपनी मनपसंद के अनुसार करना होता है हालांकि मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह सभी विषय हर एक यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज में उपलब्ध नहीं कराई जाती है.

Web-Based Application Development(वेब आधारित ऐप्लकैशन डेवलपमेंट)
Understanding Organisational Behaviour
Operating Systems(ऑपरेटिंग सिस्टम)
Multimedia Systems(मल्टीमीडिया सिस्टम)
Fundamentals of Computers(कंप्युटर का परिचय)
Data and Database Management Systems(डाटा और डाटा मैनेजमेंट सिस्टम)
Computer Lab and Practical Worx(वेब आधारित ऐप्लकैशन डेवलपमेंट)
C Programming(C प्रोग्रामिंग)

1. BCA subjects 1st Year

बीसीए सब्जेक्ट लिस्ट के बारे में हमने आपके ऊपर जानकारी दी है हालांकि यहां पर आपको बीसीए सब्जेक्ट 1st Year की लिस्ट दी जा रही है जिसके माध्यम से आप 1st Year में कौन से सब्जेक्ट लेना चाहते हैं इसका चुनाव कर सकते हैं.

fist year subjects
Web Authoring Tools
Technical Report Writing in English
Programming in C
Practical-I
Introduction to Computer Science
General English
Environmental Studies
Discrete Mathematics
Computer Applications for Office Management
Basic Electronics

बीसीए 1st Year में कितने Semester होते हैं या फिर कौन से Semester में कितनी विषयों का अध्ययन करना होता है इसकी जानकारी हम आपके यहां पर उपलब्ध कराएंगे. हालांकि बीसीए 1st Year में लगभग दो Semester 1st और 2nd होते हैं.

books

Semester 1Semester 2
Statistics I For BCAOperating Systems
Introduction To Programming Using CData Structures Practical
Foundational MathematicsBasic Discrete Mathematics
Digital Computer FundamentalsData Structures
Creative EnglishCommunicative English
C Programming PracticalVisual Programming Practical

 2. BCA subjects 2nd Year list

जिस प्रकार अपने BCA के 1st Year में सब्जेक्ट का चुनाव किया था उसी प्रकार बीसीए 2nd Year में भी आपको निम्नलिखित विषयों का चयन करना होगा और उसी के आधार पर Third and Fourth Semester का पाठ्यक्रम या फिर उसकी विषय का चयन करना होगा.

computer

2nd Year subject list
Software Engineering
Programming in Visual Basic
Practical-II
Operating System – I
Object Orientated Programming in C ++
Data Structures and Algorithms
Data Base Management System

यहां पर हमने आपको बीसीए सब्जेक्ट 2nd Year Semester लिस्ट के बारे में बताया है जिसके माध्यम से किसी भी विद्यार्थी को  third और fourth Semester के निम्नलिखित यो सब्जेक्टों के अनुसार विषय का चयन करना होगा.

Semester 3Semester 4
Software EngineeringProgramming In Java
Object Oriented Programming Using C++DBMS Project Lab
Introductory AlgebraFinancial Management
Interpersonal CommunicationProfessional English
Financial AccountingComputer Networks
Database Management SystemsJava Programming Lab
C++ LabWeb Technology Lab

3. BCA subjects 3rd/final year

बीसीए 3rd एवं final year के सब्जेक्ट का चयन करने के लिए हमने आपको यहां पर निम्नलिखित सारणी देने का प्रयास किया है जिसमें आपको 6 सब्जेक्टों का चयन करना है और उन्हें सब्जेक्ट में से किसी दो से तीन सब्जेक्ट का चयन करके पांचवें और छठे सेमेस्टर का अध्ययन पूरा करना है.

3rd/final yearतृतीय/अंतिम वर्ष
Web Technologyवेब प्रौद्योगिकी
Programming in JAVAजावा में प्रोग्रामिंग
Practical – IIIप्रैक्टिकल – III
Operating System – IIऑपरेटिंग सिस्टम – II
Fundamentals of Computer Networksकंप्यूटर नेटवर्क के मूल सिद्धांत
Computer Application in Corporate Worldकॉर्पोरेट जगत में कंप्यूटर अनुप्रयोग

यहां पर आपको BCA 3rd Semester के सब्जेक्ट की सूची हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दी गई है जिसके माध्यम से आप किसी भी विषय का चयन कर अपने करियर को BCA के सेक्टर में ले जा सकते हैं.

Semester 5Semester 5 विषय
Web Designing Projectग्राफिक्स और एनीमेशन
User Interface Designयूनिक्स लैब
Unix Programmingपायथन प्रोग्रामिंग
UNIX ProgrammingUNIX प्रोग्रामिंग
Unix Labउपयोगकर्ता इंटरफ़ेस डिज़ाइन
Python Programmingपायथन प्रोग्रामिंग लैब
OOAD Using UMLव्यापार बुद्धि
Graphics And Animation Labवेब डिजाइनिंग प्रोजेक्ट
Graphics And Animationव्यापार खुफिया लैब
Business Intelligence Labव्यापार खुफिया लैब
Business IntelligenceUML का उपयोग करना

BCA Semester 6 में कितने सब्जेक्ट होते हैं और उनके हिंदी एवं अंग्रेजी नाम क्या है जिसकी सूची हमने आपको नीचे दी है इस सूची में से किसी एक सब्जेक्ट का चुनाव कर बीसीए कोर्स को कंप्लीट करें.

Semester 6Semester 6
Multimedia Applicationsअग्रिम डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली
Introduction To Soft Computingएल्गोरिदम का डिजाइन और विश्लेषण
Information Securityसूचना सुरक्षा
Design And Analysis Of Algorithmsक्लाइंट-सर्वर कंप्यूटिंग
Design and analysis of algorithmsएल्गोरिदम का डिज़ाइन और विश्लेषण
Computer Architectureशीतल कंप्यूटिंग
Cloud Computingमल्टीमीडिया अनुप्रयोग
Client-Server Computingक्लाउड कंप्यूटिंग
Advanced Database Management Systemउन्नत डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली

BCA में प्रवेश लेने के लिए परीक्षाएं लिस्ट 

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी बीसीए में प्रवेश लेने के लिए कॉलेज का चयन कर रहा है या फिर इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं कि आखिर बीसीए में प्रवेश लेने के लिए हमें कौन-कौन सी परीक्षा पास करनी होगी तो आज हम आपके यहां पर सारणी के माध्यम से बताएंगे.

computer

कि बीसीए में प्रवेश लेने के लिए कौन सी परीक्षा उत्तीर्ण करना आपके लिए आवश्यक है और उसमें कितने अंक प्राप्त करना आपके लिए आवश्यक है.

क्रम सख्यापरीक्षाएं लिस्ट
1SSSIHLAT
2SAT/ACT (for abroad)
3SAT, ACT (for abroad)
4RUET
5NMU UG CET
6LUCSAT BCA
7LUCSAT
8KIITEE BCA
9IPU CET
10GSAT
11BU MAT
12AIMA UGAT

BCA कोर्स की फीस

पढ़ना हर एक विद्यार्थी का सपना होता है क्योंकि वह आगे चलकर अपने लिए या फिर अपने घर परिवार वालों के लिए कुछ करना चाहते हैं जिसकी वजह से वह भारत में मौजूद प्रत्येक प्रकार की डिग्रियां लेने के लिए तैयार रहते हैं जिसमें से बीसीए एक कोर्स है जिसको करने के लिए लोग भिन्न-भिन्न प्रयास करते हैं.

money

बाकी कुछ लोग जो कि इस बात की जानकारी चाहते हैं कि आखिर बीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है या फिर अगर हम बीसीए कोर्स करना चाहे तो उसके लिए हमें कितने पैसे की आवश्यकता होगी भारत में मौजूद सरकारी कॉलेज में बीसीए की फीस कुछ इस प्रकार दी गई है.

1. भारत में सरकारी कॉलेजों में BCA कोर्स की फीस

भारत में मौजूद सरकारी कॉलेज एवं बीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है जिसकी जानकारी आपको सारणी के माध्यम से समझे जा रही है इसमें आपको कॉलेज के नाम यानी कि भारत में बीसीए कोर्स करने के लिए कितने कॉलेज मौजूद है या फिर उन कॉलेजों में कितनी फीस पर ईयर ली जाती है.

College nameCourse fee per year
Then, Gaya College, GayaRs 20,000
St. Bede’s College, ShimlaINR 44,950
St Joseph’s College Devagiri, CalicutINR 34,000
Jai Narain Vyas University – [JNVU], JodhpurINR 420
Indira Gandhi National Open University – [IGNOU], New DelhiRs 15,000
Firstly, Loyola College, ChennaiINR 48,940
Finally, New College, KolhapurRs 6,000
Ewing Christian College – [ECC], AllahabadRs 41,000
Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University – [CSJMU], KanpurINR 44,143
Also, Maharaja Sayajirao University of Baroda – [MSU], VadodaraINR 54,920

2. यूपी के सरकारी कॉलेजों में BCA कोर्स की फीस

भारत के अलावा यूपी के सभी सरकारी कॉलेज में बीसीए कोर्स की फीस लगभग 9000 पर मंथ से शुरू होकर ₹100000 तक की जाती है जिसकी सूची हमने आपको नीचे दी है उसी के माध्यम से आप पता लगा सकते हैं कि यूपी के सरकारी कॉलेज में बीसीए कोर्स की फीस कितनी है.

College nameCourse fee per year
First of all, BBAU Amethi9000
This Jhansi1.44 l
Then, Lucknow University, Lucknow2.1 l
Gautam Buddha University Greater Noida2.4 l
Also, CSJM Kanpur, Kanpur1.48 l
Finally, Balwant Singh Institute of Agricultural Sciences and Technology, Varanasi45 km
VBSPU Jaunpur1.05 l
Furthermore, RML Avadh University Jaunpur98.55 km
DDU Gorakhpur University Gorakhpur1.01 l

अधिक जानकारी के लिए पढ़े : BCA Fees कितनी है? – सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेज फीस ,योग्यता ,सिलेबस और वेतन | bca ki fees kitni hai

BCA में प्रवेश लेने के लिए योग्यता

यद्यपि आप में से कोई भी विद्यार्थी बीसीए में प्रवेश लेने के बारे में सोच रहा है तो आज हम आपके यहां पर विस्तृत जानकारी देने वाले हैं ताकि आप BCA में प्रवेश लेते समय कौन-कौन सी योग्यता की आवश्यकता होती है इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके.

Document

  1. बीसीए कोर्स को कंप्लीट करने के लिए विद्यार्थी को कॉमर्स से लगभग 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
  2. विद्यालयों में बीसीए कोर्स प्रवेश के लिए परीक्षा निर्धारित की गई है उसे पास करना विद्यार्थी के लिए अनिवार्य है.
  3. अगर आप BCA का कोर्स विदेश में रहकर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इंग्लिश एवं Proficiency Test IELTS, TOEFL, PTE में  अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे.
  4. बीसीए कोर्स को कंप्लीट करने के लिए GMAT या GRE आदि में अधिक स्कोर की मांग की जाती है.
  5. SAT/ACT में अधिक नंबर की आवश्यकता की मांग की जाती है.

अधिक जानकारी के लिए पढ़े- बीसीए करने के लिए क्वालिफिकेशन – फीस एवं एडमिशन, करियर ऑप्शन | bca karne ke liye qualification

BCA करने के बाद इंटर्नशिप

दोस्तों बीसीए कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को यह जानकारी होनी चाहिए की लास्ट ईयर में उन्हें इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है यदि वह इंटर्नशिप के पास कर लेते हैं तो फिर उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक आदि में नौकरी प्राप्त हो सकती है.

यहां पर उन कंपनियों के नाम दिए गए हैं जिनमें आप इंटरसेप्ट करने के बाद नौकरी प्राप्त कर सकते हैं सरकारी कंपनियों में नौकरी प्राप्त करने के लिए और इंटर्नशिप करने के लिए अब नीचे दिए गए वेबसाइट पर विजित कर सकते हैं.

  1. सिस्को (Cisco)
  2. विप्रो (Wipro)
  3. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
  4. फेसबुक (Facebook)
  5. टीसीएस(TCS)
  6. टविटर (Twitter)
  7. गूगल (Google)
  8. एडोबी (Adobe)
  9. इनफ़ोसिस (Infosys)
  10. आईबीएम (IBM)

बीसीए करने के बाद सरकारी क्षेत्रो में job

बीसीए विद्यार्थी सरकारी क्षेत्र में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं यहां पर हमने कुछ क्षेत्र बताए हैं जिनमें एक बीसीए विद्यार्थी आवेदन कर सकता है.

  1. स्टैनोग्राफर के पद के लिए
  2. साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में
  3. भारतीय फ़ौज में सैनिक
  4. बैंक में PO / क्लर्क
  5. नौसेना में सैनिक
  6. डाटा एंट्री या कंप्यूटर एक्सपर्ट
  7. किसी सरकारी PSU कंपनी (जैसे – NTPC , SAIL , भेल आदि )
  8. एसएससी के द्वारा किसी सरकारी विभाग में
  9. UPSC संघ लोक सेवा आयोग में
  10. UIDAI आधार के क्षेत्र मे

अधिक जानकारी के लिए यह पढ़ें- बीसीए कोर्स की फीस कितनी है? – फायदे ,योग्यता ,सिलेबस और वेतन | BCA course ki fees Kitni hoti hai?

बीसीए कोर्स करने के बाद जॉब्स

बीसीए कोर्स करने के बाद आप निम्न क्षेत्र में अच्छी सैलरी के साथ नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

Career

  1. स्मार्टफोन एंड्राइड/आईओएस ऐप्प डेवलपर
  2. सॉफ्टवेयर पब्लिशर
  3. सिस्टम एडमिन
  4. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट
  5. मल्टीमीडिया प्रोग्रामर
  6. ब्लॉकचेन डेवलपर्स
  7. प्रोडक्ट मैनेजर
  8. प्रोजेक्ट असिस्टेंट
  9. नेटवर्क इंजीनियर
  10. डिजिटल मार्केटर
  11. डाटा साइंटिस्ट
  12. गेम डेवलपर
  13. क्लाउड इंजीनियर
  14. कंप्यूटर सपोर्ट सर्विस स्पेशलिस्ट

BCA के लिए टॉप विदेश की यूनिवर्सिटीज़

बीसीए के लिए विदेश में दिए गए टॉप कॉलेज की लिस्ट कुछ इस प्रकार यहां पर दी गई है जिसमें आपको हिंदी और इंग्लिश में कॉलेज के नाम दिए जाएंगे.

BCA Top foreign universitiesBCA Top foreign universities hindi me
University of Warwickयूनिवर्सिटी ऑफ वारविक
University of Torontoयूनिवर्सिटी ऑफ टोरोन्टो
University of Texas at Austinयूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास ऐट ऑस्टिन
University of Michiganयूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन
University of Cambridgeयूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
University of California, Berkeleyयूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले
University of Birminghamयूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम
University College Londonयूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
Stanford Universityस्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
Massachusetts Institute of Technologyमैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
Harvard Universityहार्वर्ड यूनिवर्सिटी
Cornell Universityकॉर्नेल यूनिवर्सिटी
Carnegie Mellon Universityकरनेगी मेलोन यूनिवर्सिटी

यह पढ़े : BCA के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट ,फीस और टॉप कालेज की लिस्ट | bca ke baad government job

भारत में BCA की टॉप यूनिवर्सिटीज़

भारत के टॉप बीसीए कॉलेज के नाम एवं टॉप यूनिवर्सिटी निम्नलिखित है.

collage

BCA Top foreign universitiesBCA Top foreign universities hindi me
Amity Institute of Information Technologyएमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
Lovely Professional Universityलवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
Loyola College, Chennaiलोयोला कॉलेज, चेन्नई
Parul Universityपारूल यूनिवर्सिटी
Symbiosis Institute of Computer Studies and Research, Puneसिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च, पुणे
University of Petroleum and Energy Studies (UPES)यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES)
Vellore Institute of Technologyवेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
Vivekananda Institute of Professional Studiesविवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज

FAQ : बीसीए में कितने विषय होते हैं

बीसीए में कौन कौन से सब्जेक्ट पढ़े जाते हैं?

बीसीए एक प्रकार का बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन डिग्री है जिसमें विभिन्न प्रकार की सब्जेक्ट का चयन करना होता है जैसे की सी++ और जावा , नेटवर्किंग, कंप्यूटर के बुनियादी सिद्धांत, मल्टीमीडिया सिस्टम, डेटा संरचना, वेब-आधारित एप्लिकेशन डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि जैसी सब्जेक्ट का अध्ययन करना होता है.

बीसीए प्रथम वर्ष का विषय क्या है?

बीसीए प्रथम वर्ष में कंप्यूटर एवं सॉफ्टवेयर विकास का ज्ञान दिया जाता है और इसमें आपको विभिन्न प्रकार की भाषाओं का ज्ञान दिया जाता है जैसे कि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, प्रबंधन सिस्टम, ऑपरेटिंग सिस्टम आदि.

BCA में क्या पढ़ाया जाता है?

बीसीए की पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थी को नेटवर्किंग ,प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ,c++ ,जावा आदि जैसी लैंग्वेज का अध्ययन कराया जाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताया कि आखिर बीसीए में कितने विषय होते हैं या फिर कौन से सेमेस्टर में कौन सा सब्जेक्ट लेना विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होता है बीसीए में लगभग 6 सब्जेक्ट दिए गए हैं अगर आप सेमेस्टर वाइज बीसीए की पढ़ाई करते हैं तो आपको उसमें विभिन्न प्रकार की विषयों का चयन करना होता है जो की निम्नलिखित रूप से हमने आपको इस लेख में दी है.

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को अपने शुरू से लेकर अंत तक पढ़ा होगा और आपको यह लेख समझ में भी आया होगा अगर यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है तो आगे भी विभिन्न सब्जेक्टों की जानकारी gkgo.in पर दी जाएगी.

Leave a Comment