महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब – प्राइवेट जॉब हाई सैलरी वाली | Mahilaon ke liye private job

महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब | Mahilaon ke liye private job : यदि आप एक महिला है और आप एक प्राइवेट जॉब करना चाहती हैं तो यह आर्टिकल ‘ महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब ‘ के बारे में आपके संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा इसमें महिलाओं के लिए बेहतर से बेहतर जॉब देने का विकल्प शामिल है. अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं आसानी से जॉब नहीं कर पाती हैं क्योंकि उन्हें कुछ जॉब ऐसी होती हैं जो पसंद नहीं आती हैं और उन्हें यह पता नहीं होता है कि वह कौन से क्षेत्र में जब करें .

महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब, Ladkiyon ke liye private job , महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब,

जिससे उन्हें अच्छा करियर मिल पाए और आने वाले भविष्य में सुधार कर सकें तो ऐसे में अक्सर ज्यादातर लोग प्राइवेट जॉब के बारे में ही सोचते हैं तो यहां पर आपको कुछ महत्वपूर्ण प्राइवेट जॉब के बारे में बताया जाएगा और उन जॉब के अंतर्गत कौन-कौन से कार्य करने होते हैं.

इसके बारे में भी बताया जाएगा तो महिलाओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्राइवेट जॉब की जानकारी के लिए आप हमारे इस लेखक को अंत तक अवश्य ही पढ़े.

महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब | Mahilaon ke liye private job

भारत में वर्तमान समय में महिला हो या पुरुष हो दोनों ही शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी जरूरत और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह सक्षम है. यदि महिलाएं अपने आप को सफल और आर्थिक स्थिति से मजबूत होने के लिए जॉब करना चाहती हैं तो वर्तमान समय में बहुत सारी ऐसी प्राइवेट जॉब उपलब्ध है.

जो महिलाएं आसानी से कर सकती हैं और आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकती हैं यदि महिलाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिलती है तो महिलाएं सरकारी नौकरी की जगह प्राइवेट नौकरी कर सकती हैं.

 

ऑनलाइन डिग्री , ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, ऑनलाइन डिग्री कोर्स, online degrees, online degree programs, online degree, online degree iitm, online degree swayam, online degree courses in india, online degree certificate, online degree in psychology, online degree verificationडिजिटल दुनिया में अब हर क्षेत्र में कोई ना कोई कार्य करने के लिए प्राइवेट जॉब निकलती ही रहती हैं और ऐसी बहुत सारी महिलाएं हैं जो जॉब कर कर अपना घर चला रही हैं और अपने करियर को बना रही हैं तो महिलाओं के लिए कुछ प्राइवेट जॉब इस प्रकार हैं-

1.Software Developer
2.Interior Designer
3.Psychologist
4.Air Hostess
5.Beautician
6.Fashion Designer
7.HR (Human Resource)
8.Teacher
9.Makeup Artist
10.Nurse
11.Doctor
12.Management
13.Businessman

इसके अलावा कुछ अन्य भी लड़कियों और महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब उपलब्ध है जिसे महिलाएं आसानी से कर सकती हैं तो आईए जानते हैं वह कौन सी जॉब है जो महिलाओं के लिए उपलब्ध हैं लड़कियों तथा महिलाओं से जुड़ी अन्य प्राइवेट जॉब इस प्रकार हैं-

1.महिलाओं के लिए Blogging में कैरियर
2.गर्ल्स के लिए Teaching Jobs
3.लड़कियों के लिए Banking (PO and Clerk) Jobs
4.महिलाओं के लिए Makeup Artist
5.Digital Marketing में कैरियर
6.Work From Home Jobs (Content Writer jobs, Software Developer Jobs, Graphic Designing Jobs etc)
7.लड़कियों के लिए Railway Jobs
8.Career in Teaching
9.Defence Jobs
10.गर्ल्स के लिए Youtube Creator

1. जर्नलिस्ट – महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब

यदि महिलाओं के पास कम्युनिकेशन स्किल कॉन्फिडेंस से पूर्ण रूप है तब जर्नलिस्ट की जब आपके लिए बहुत अच्छा करियर सेटअप करने का अवसर देती है जर्नलिस्ट की जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले सिचुएशन कंप्लीट करना होगा.

उसके बाद जर्नलिस्ट में डिप्लोमा करना होगा डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद न्यूज़ चैनल या किसी जर्नलिस्ट की भूमिका आसानी से निभा सकते हैं इस जॉब में ऐसा नहीं होता है कि आप शुरुआत में ही कैमरा फेस करें .

इसके लिए आपको सबसे पहले ट्रेनिंग देनी होती होती है या ट्रेनिंग सीनियरों की निगरानी में की जाती है इसके बाद आपको एंकर की भूमिका निभाने का मौका प्राप्त होता है इस कार्य को यदि आप पूर्ण रूप से अच्छी तरीके से करते हैं तो आपको इसके अवॉर्ड स्कीम मिल सकते हैं.

2. काउंसलिंग – महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब

यदि काउंसलिंग महिलाओं की प्राइवेट जॉब के बारे में बात करें तो या एक काउंसलिंग जॉब बहुत ही अच्छी जॉब है यह जॉब मेडिकल, फिटनेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस तथा हेल्थ आदि से पढ़ाई करके उनके बारे में अध्ययन प्राप्त करके काउंसलर की जॉब प्राप्त कर सकते हैं.

Doctor

काउंसलर का मतलब दूसरों को परामर्श देना या फिर सलाह देना होता है ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें या नहीं पता होता है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं और वह किस फील्ड में कार्य कर सकते हैं. तब उसे उस वक्त काउंसलिंग की आवश्यकता पड़ती है यदि आपको काउंसलिंग करना अच्छे से पता है तो आप 8000 से 10000 000 आसानी से कमा सकते हैं.

3. डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव

डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव एक बहुत ही पॉपुलर प्राइवेट जॉब है जो महिलाओं के लिए बहुत अच्छी जॉब है इस जॉब की डिमांड वर्तमान समय में बहुत ज्यादा है. डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की प्राइवेट जॉब महिलाओं के लिए बहुत अच्छा विकल्प है और उनके लिए बेहतर करियर का विकल्प देता है.

इसके अंतर्गत आपको वेबसाइट मैनेजमेंट, तथा सोशल मीडिया मैनेजमेंट, और ईमेल मार्केटिंग जैसी कई तरह मैनेजमेंट रिलेटेड चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उसे कार्य को करना होता है परंतु इस जब को करने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग आनी अनिवार्य रूप से जरूरी है.

4. डाटा एंट्री ऑपरेटर

वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में विभिन्न जगहों पर कंप्यूटर उपस्थित है विभिन्न क्षेत्रों में और प्रत्येक जगह पर वह चाहे देश हो या फिर विदेश हो हर जगह कंप्यूटर कार्यरत है लोग ज्यादा से ज्यादा कार्य करना कंप्यूटर से ही पसंद करते हैं . मेडिकल फील्ड या फिर टेक्नोलॉजी फील्ड जैसा कोई भी फील्ड हो उसमें कार्य करने के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की आवश्यकता अवश्य ही होती है यदि आपने कंप्यूटर की कोचिंग 3 महीने की है .

अब आप डाटा ऑपरेटर आसानी से बन सकते हैं इसमें आपको मेहनत भी कम पड़ती है और आपकी सैलरी भी ज्यादा रहती है तो यह जब महिलाएं आसानी से कर सकती हैं उनके लिए उनके करियर को बनाने के लिए या एक बेहतर विकल्प है.

5. इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट मैनेजर

सभी महिलाएं प्राइवेट जॉब के अंदर उच्च कोटि की सैलरी का अनुभव रखती है इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट मैनेजर एक उच्च कोटि यानी कि ज्यादा से ज्यादा सैलरी देने वाली प्राइवेट जॉब है.

Engineering

महिलाएं आसानी से इस जॉब को कर सकती हैं इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट मैनेजर के अंतर्गत महिलाओं के लिए मुख्य कार्य प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, गुणवत्ता नियंत्रण तथा कोष मैनेजमेंट का होता है . इसके लिए आपको इंजीनियरिंग की डिग्री की आवश्यकता होती है क्योंकि बिना इंजीनियरिंग की डिग्री के आप प्राइवेट इंजीनियरिंग प्रोजेक्टर मैनेजर के रूप में कार्य नहीं कर सकते हैं.

6. फाइनेंस और अकाउंट मैनेजर

फाइनेंस और अकाउंट मैनेजर यह एक प्राइवेट जॉब है इस जॉब के माध्यम से महिलाएं अपना कैरियर बन सकती हैं और उन्हें एक बेहतर जॉब करने का विकल्प उपलब्ध होता है . इसका कार्य खाता प्रबंधन, वित्तीय रिपोर्टिंग, तथा बजट निर्माण की योजनाओं से संबंधित होता है या महिलाओं को उच्च स्तर पर सोने की और निर्णय लेने की क्षमता को पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण जॉब है.

7. सॉफ्टवेयर डेवलपर

सॉफ्टवेयर डेवलपर एक महिला के रूप में प्राइवेट जॉब करने के लिए काफी अच्छी job है सॉफ्टवेयर डेवलपर का कार्य टेस्टिंग, कोडिंग और सॉफ्टवेयर डिजाइन का होता है.

यह काम महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब के अंतर्गत उपलब्ध हैं ऐसे ही सॉफ्टवेयर डेवलपर के अंतर्गत कई सारे टेक्निकल कार्य करने के लिए आते हैं सॉफ्टवेयर डेवलपर में जॉब करने के लिए आपको सॉफ्टवेयर डेवलपर का कोर्स करना होगा इसके बाद ही आपको सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब उपलब्ध हो पाएगी.

8. लॉयर महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब

प्राइवेट जॉब के लिए यह एक बहुत अच्छा विकल्प है यदि आप इसमें जॉब करना चाहती /चाहते हैं तो आपको 3 साल का law का कोर्स करना होता है और ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी होती है तथा किसी भी एक्सपीरियंस लायर से ट्रेनिंग ले सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं .

तथा प्राइवेट जॉब प्राप्त कर सकते हैं यदि आप लॉयर जॉब के अंतर्गत असिस्टेंट की जॉब करते हैं तब आपको ₹20000 सैलरी प्राप्त होगी इसके अलावा आप अदालत में क्लाइंट की पैरवी के लिए सफल रहेंगे .

9. अकाउंटेंट

अक्सर देखा जाए तो विभिन्न कंपनियों में  अकाउंटेंट की  आवश्यकता पड़ती है इसका अहम रोल कम्पनी में लेखा जोखा और लेनदेन के लिए होता है और इसी के लिए अकाउंटेंट को रखा जाता है .

कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

इसके लिए आपको 3 साल का अकाउंटेंट का कोर्से करना होता है इसके बाद आपको कंप्यूटर कोर्से के अंतर्गत आने वाला TALLY कोर्से करना होता है. इसके बाद आप अकाउंटेंट की जॉब आसानी से प्राप्त कर सकते है इस जॉब को महिलायें आसानी से कर सकती है और 10,000 से 12,000 तक कि सैलरी आसानी से प्राप्त कर सकती है .

10. फ्रंट डेस्क एग्जीक्यूटिव

यह जॉब अच्छी कम्युनिकेशन स्किल वाली महिलाओं के लिए बहुत बेहतर जॉब है इसमें आपकी पर्सनालिटी अच्छी होनी चाहिए तब आपको इसमें फ्रंट डिस्क एग्जीक्यूटिव की जॉब आसानी से मिल जाती है. इस जॉब को करने के लिए  ग्रेजुएशन करना बहुत ही जरूरी होता है जब आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेते हैं तब आपको कंपनी में रिज्यूम सेंड करना होता है रिज्यूम सेंड करने के बाद आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं .

इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है इस जॉब में आपको कंपनी में आने वाले फोन कॉल्स को उठाना है और कंपनी के बॉस तक शेड्यूल तय करना होता है साथी क्लाइंट को अटेंड करना होता है.

11. टीचर की जॉब महिलाओं के लिए

यदि आप एक महिला है और आपको पढ़ाने का शौक है बच्चों को शिक्षा प्रदान करना चाहते है तो आपके लिए टीचर की जॉब बहुत अच्छा विकल्प प्रस्तुत करती है. क्योंकि यह जरुरी नही है कि आप एक सरकारी टीचर ही बने आप प्राइवेट टीचर की जॉब भी कर सकते है टीचर की उपाधि और प्राइवेट जॉब के लिए आपको सबसे पहले अपना स्नातक की पढाई को पूर्ण करना होगा और स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी .

स्नातक करने के बाद आपको 2 साल का B.ED कोर्से करना होता है इसके बाद आप किसी प्राइवेट स्कूल में टीचर की जॉब कर सकते है.

teacher

12. एयर होस्टेस

एयर होस्टेस महिलाओं के लिए काफी ज्यादा रोचक विकल्प साबित है एयर होस्टेस का प्राय: यही कार्य होता है कि विमान यात्रा में यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षा सेवा को ध्यान में रखते हुए कार्य करना होता है. भारत में प्रत्येक वर्ष महिलाएं एयर होस्टेस के लिए आवेदन करती हैं यह जॉब बहुत उच्च कोटि की जॉब में से है और इसकी सैलरी भी उसी प्रकार से होती है.

13. इवेंट प्लानर

महिलाएं आसानी से एक इवेंट प्लानर बना सकती है यह महिलाओं के लिए बहुत अछि जॉब है एक इवेंट प्लानर की जॉब महिला के लिए काफी ज्यादा अच्छी होती है. इसमें महिलायें अपनी अच्छी से अच्छी क्रियेटीवेटी लोगो के बीच प्रस्तुत कर सकती है इसमें इवेंट प्लानर का मुख्य कार्य समारोह ,इवेंट्स ,कार्यक्रम की योजना का प्रबंधन करने के लिए होता है .

14. फ्रीलांस राइटर

वर्तमान समय में महिलाओं के लिए फ्रीलांस राइटर बनना बहुत ही आसान है फ्रीलांस राइटर एक महिला के रूप में घर बैठे जॉब करके पैसे कमा सकते हैं फ्रीलांस राइटर का मुख्य कार्य पत्रिकाओं, मीडिया कंपनियां, वेबसाइटों, तथा प्रशासन के लिए आर्टिकल और ब्लॉग लिखना और बनाना होता है .

इस जॉब के अंदर आपको 1000 शब्द का आर्टिकल लिखने के लिए 1000 से 1500 तक रुपए आसानी से कमाए जा सकते हैं यह आपके आर्टिकल के हाई क्वालिटी की लिखावट पर निर्भर करता है कि आप आर्टिकल किस तरह से लिखते हैं और उसी के आधार पर आपको उसके पैसे मिलते हैं.

15. बैंक ऑफिस असिस्टेंट

यदि महिलाएं बैंक में प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं तो उनके लिए बैंक में ऑफिस असिस्टेंट की जॉब उपलब्ध है यह जॉब बहुत ही अच्छा विकल्प प्रस्तुत करती है IBPS के माध्यम से या वैकेंसी निकाली जाती है. इसमें आवेदन करके आप बैंक ऑफिस असिस्टेंट की जॉब कर सकती हैं इसके लिए कक्षा 12 पास विद्यार्थी भी आवेदन कर सकता है  इसमें दो परीक्षाएं संचालित की जाती हैं.

इस परीक्षा में पूछे गए मुख्य सवाल रीजनिंग ,मैथमेटिक्स और जनरल नॉलेज तथा इंग्लिश जैसे विषयों से पूछे जाते हैं जो भी महिला कैंडिडेट है वह इन विषयों के माध्यम से तैयारी करके बैंक ऑफिस असिस्टेंट की जॉब पर नियुक्त हो सकती है.

16. फैशन डिजाइनर

यदि बात आती है महिलाओं के प्राइवेट जॉब की तो उनमें से फैशन डिजाइनर जो की सबसे अच्छी जब है जॉब है इस जॉब के डिमांड एक देश से दूसरे देश तक रहती है. इसलिए महिलाओं के इस जॉब को करने से काफी ज्यादा फायदे नजर आते हैं एक फैशन डिजाइनर के रूप में जॉब करके आप 50000 से 1 लाख तक आसानी से कमा सकते हैं और अपना कैरियर बना सकते हैं.

girl लड़की

17. सोशल मीडिया मैनेजर

सोशल मीडिया मैनेजर एक हाई डिमांडिंग जॉब है यह लोगों को अपनी और अत्यधिक आकर्षित करने वाली जॉब है सोशल मीडिया में कार्य करने वाले लोगों को कैंपेन को मैनेज करना, कंटेंट क्रिएशन, कम्युनिकेशन स्ट्रेटजी, तथा क्लाइंट रिलेशनशिप बनाने के लिए होती है.

सोशल मीडिया मैनेजर जैसी जब को पाने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग तथा इंटरनेट का ज्ञान अवश्य होना चाहिए यह जब आपको डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा प्रोवाइड की जाती है तथा बड़ी कंपनियों और एजेंसी में भी यह जॉब उपलब्ध होती है.

18. फिटनेस इंस्ट्रक्टर

कोई भी महिला यदि फिटनेस इंस्ट्रक्टर में जॉब करना चाहती है और हेल्थ फीड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह जब आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प प्रस्तुत करती है इसमें आपको जिम, स्वास्थ्य क्लब, योग स्टूडियो, तथा कुछ स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध होती है.

फिटनेस इंस्ट्रक्टर का मुख्य कार्य प्रशिक्षण गाइडेंस और मार्गदर्शन का होता है तथा साथ ही व्यायाम और स्वास्थ्य के क्षेत्र में रहता है यह कार्य महिलाएं आसानी से कर सकती हैं यह उनके लिए बहुत ही अच्छी जॉब है.

FAQ: महिलाओं के लिए प्राइवेट जॉब

प्राइवेट बैंक जॉब महिला के लिए अच्छा है?

प्राइवेट बैंक सेक्टर में करियर बनाने के लिए महिलाओं का एक बहुत ही अच्छा विकल्प है उन महिलाओं के हितों के आधार पर कॉरपोरेट, विदेशी मुद्रा और उपभोक्ता उत्पादों सहित संस्थागत विभिन्न प्रकार के कार्य क्षेत्र में कार्य करने की स्वतंत्रता देता है.

रेलवे में लड़कियों के लिए कौन कौन सी जॉब होती है?

रेलवे में ट्रेन चालकों को सहायक लोको पायलट के नाम से जाना जाता है यह पटरी की देखरेख करने वाले वाली महिला कर्मी और सहायक लोको पायलट के संगठनों ने उनके काम करने की परिस्थितियों को कठिन और असुरक्षित बताया है जिसके कारण वह अपनी श्रेणी को बदलना चाहती हैं.

रेलवे में कितनी पढ़ाई मांगते हैं?

रेलवे में ट्रेनिंग के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 10 अनिवार्य रूप से पास होना चाहिए अभ्यर्थी की आयु 15 से 25 साल के आसपास होनी चाहिए यदि रेलवे में आवेदन करने वाला अभ्यर्थी कक्षा 10 और कक्षा 12 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास है तो वह रेलवे में आवेदन कर सकता है इसके अलावा स्नातक पास किए हुए उम्मीदवार भी रेलवे में आवेदन कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण प्राइवेट जॉब के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है महिलाएं इन जॉब में से अपनी मनपसंद जब को चुनकर उस क्षेत्र में कार्य कर सकती हैं. और प्राइवेट नौकरी करके अपना करियर बन सकती हैं इस लेख में आपको महिलाओं से जुड़ी विभिन्न अलग-अलग क्षेत्र की जब बताई गई है साथ ही उनका कार्य भी बताया गया है कि वह जॉब का क्या कार्य है.

महिलाओं की जॉब से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से प्रदान कर दी गई है यदि आपने इस जानकारी को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपके लिए यह जानकारी अवश्य ही सही साबित हुई होगी.

Leave a Comment