software engineer banne ke liye kya karna padta hai ? | सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है ? : आज के समय में ज्यादातर विद्यार्थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तरफ आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि छात्रों के लिए यह एक बहुत ही बेहतर करियर विकल्प है आज के जमाने में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मांग काफी अधिक बढ़ गई है.
क्योंकि आज के इस डिजिटल जमाने में कंप्यूटर सिस्टम तथा रोबोटिक सिस्टम या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके कारण नए-नए सॉफ्टवेयर बनाने की आवश्यकता हो रही है इसलिए इस फील्ड में करियर बनाने की संभावनाएं अधिक है क्योंकि कंप्यूटर पर हर कार्य के लिए अलग-अलग तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है.
इसलिए हम सॉफ्टवेयर की मदद से ही किसी भी काम को कंप्यूटर के जरिए आसानी से कर पाते हैं अगर आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं लेकिन आपको यह जानकारी नहीं है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है तो आज का यह लेख आप लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा.
इसके लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े. क्योंकि आज हम आप लोगों को सॉफ्टवेयर इंजीनियर से संबंधित समस्त जानकारी देंगे तो चलिए आज का यह लेख शुरू करते हैं कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है ?.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है ? | Software Engineer banne ke liye kya karna padta hai ?
अगर आप 12th के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको 12th कक्षा PCM ( Physics, Chemistry, Mathematics) विषय के साथ पास करना होगा क्योंकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए गणित विषय मुख्य होती है इसके अलावा 12th पास करने के बाद कुछ मुख्य कोर्स जैसे-
- B.Tech in Software Engineering Course
- B.Tech in IT
- B.Tech in Computer Science
- B.Sc in IT
- B.Sc in Computer Science
- BCA and MCA Course
आदि में से किसी एक कोर्स को करने की आवश्यकता होती हैं किसी एक कोर्स का अध्ययन करने के बाद विद्यार्थी को इंटर्नशिप करनी होती है और कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है जिसके बाद ही विद्यार्थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं.
1. B.Tech in Software Engineering Course
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आप B.Tech यानी Bachelor of Technology in Software Engineering Course कर सकते हैं यह 4 साल का स्नातक स्तर का कोर्स होता है इस कोर्स को सिर्फ वही विद्यार्थी कर सकते हैं जिन्होंने PCM Subject के साथ 12th की परीक्षा पास की है.
इस फील्ड के अंतर्गत यह एक स्पेशल कोर्स होता है इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को Software Designing, Development, Software Testing, सॉफ्टवेयर्स बग को ढूंढकर निकालना आदि चीजों के बारे में सिखाया और पढ़ाया जाता है इसलिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर के क्षेत्र में यह एक अच्छा कोर्स माना जाता है.
2. B.Tech in IT
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के फील्ड में यह कोर्स भी एक बेहतर कोर्स माना जाता है जो की 4 साल का बैचलर डिग्री कोर्स होता है इस कोर्स के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन PCM विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
इस कोर्स के अंतर्गत Information Technology, Computer Science, Software Development and Programming Languages जैसे टॉपिक पर विद्यार्थियों को गहन अध्ययन कराया जाता है.
3. B.Tech in Computer Science
यह 4 वर्ष का ग्रेजुएशन स्तर का कोर्स होता है जो की विद्यार्थियों को कंप्यूटर विज्ञान और कंप्यूटर इंजीनियरिंग से संबंधित विभिन्न विषयों का अध्ययन कराता है जैसे- Programming, Data Communication, Data Basic Networking, Database Management, Software Engineering, Web Development, Mobile Application Development, Computer Graphics और Computer Security आदि के विषय में जानकारी प्रदान करता है.
अगर विद्यार्थी इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो वह Web Developer, Software Engineering, Network Engineering, Data Scientist, या अन्य कंप्यूटर से संबंधित फील्ड में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
4. B.Sc in IT Course
12th कक्षा पास करने के पश्चात सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए विद्यार्थी B.Sc in IT Course कर सकते हैं जो की इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित विषयों पर आधारित स्नातक स्तर का 3 वर्षीय उच्च लेवल का कोर्स है जो विद्यार्थियों को आईटी के फील्ड में प्रशिक्षित करता है.
इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को निम्नलिखित विषयों का अध्ययन कराया जाता है जैसे- Computer Programming, Database Management, Computer Networking, Web Design and Web Development, Software Engineering, Data Science, Computer Security और अन्य IT Domains आदि.
5. B.Sc in Computer Science
यह कोर्स भी स्नातक स्तर का कोर्स होता है जो की किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज के द्वारा प्रदान किया जाता है आप इस कोर्स को 12th कक्षा PCM के साथ पास करने के बाद कर सकते हैं यह कोर्स कंप्यूटर विज्ञान के सिद्धांत, विकास तथा अनुप्रयोगों पर आधारित कोर्स है.
जो विद्यार्थियों को Computing, Software, Hardware, Networking, Database, Web Development, Application Development और अन्य टेक्नोलॉजी तथा विज्ञान से संबंधित विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करता है इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को कुछ अन्य विषय जैसे-
Computer Programming, Data Structures and Algorithms, Database Management, Computer Networks, Software Engineering, Multimedia and Graphics, Computer Security आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध की जाती है यह कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के फील्ड में आसानी से अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं.
6. BCA Course
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के इच्छुक विद्यार्थी BCA Course के लिए कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं इसका पूरा नाम Bachelor of Computer Application होता है जो कि स्नातक स्तर का कोर्स होता है यह विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर एप्लीकेशंस व सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए Trained करता है.
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी 12वीं कक्षा PCM Subjects के साथ पास होना चाहिए. इस कोर्स के दौरान विद्यार्थी को विभिन्न Computer programming languages, databases, networking, web development, software testing, graphic design और computer networks तथा cyber security आदि विषयों को पढ़ाया जाता है.
यदि विद्यार्थी इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो वह सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग तथा सॉफ्टवेयर डेवलपर के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं और अधिक सैलरी पैकेज प्राप्त कर सकते हैं.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या है ?
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने वाले व्यक्ति को सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहा जाता है यह इंजीनियरिंग की एक शाखा है जो सॉफ्टवेयर उत्पाद के विकास से संबंधित है सॉफ्टवेयर इंजीनियर सॉफ्टवेयर को डिजाइन, विकास तथा रखरखाव के लिए एक विस्तृत अध्धयन है तथा निम्न गुणवत्ता वाले सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की समस्याओं का समाधान करने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग को पेश किया गया था.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर सॉफ्टवेयर के विकास प्रशिक्षण और संशोधन के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करता है यह कंप्यूटर प्रोग्राम्स को व्यावसायिक और उपयोगकर्ता आधारित आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करता हैं.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता
12th कक्षा पास करने के बाद जिन भी विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर इंजीनियर फील्ड में जाने की इच्छा है उन विद्यार्थियों को कुछ निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है जिनके बारे में यहां पर बताया गया है.
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- उम्मीदवार को 12वीं कक्षा Physics, Chemistry, Maths विषयों के साथ पास करना अनिवार्य है
- उम्मीदवार के पास अच्छी तकनीकी और कंप्यूटर का बेहतर ज्ञान होना चाहिए.
- उम्मीदवार को गणित और विज्ञान में ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
- उम्मीदवार के अंदर तार्किक और समस्या समाधान करने जैसा अच्छा विचार होना चाहिए.
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स की फीस
12वीं कक्षा पास करने के बाद जो भी छात्र सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं उन्हें इस कोर्स की फीस के विषय में जानकारी होना आवश्यक है देखा जाए तो इस कोर्स की फीस सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में अलग-अलग होती है किसी कॉलेज में फीस कम तो किसी कॉलेज में फीस अधिक होती है.
अधिकांश प्राइवेट कॉलेज में फीस महंगी होती है जबकि सरकारी कॉलेज में फीस काफी सस्ती रहती है इसलिए यहां पर आपको सारणी के माध्यम से कॉलेज के मुताबिक फीस संरचना के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई है आप अपने अनुसार कम फीस प्रदान करने वाले कॉलेज से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स का अध्ययन कर सकते हैं.
Best College | Course Fees |
---|---|
NIT, Durgapur | INR 5.51 लाख |
NIT Kurukshetra | INR 5.67 लाख |
IIT Mumbai | INR 8.46 लाख |
IIT Madras | INR 8.14 लाख |
IIT Kharagpur | INR 8.47 लाख |
IIT Kanpur | INR 8.31 लाख |
IIT Hyderabad | INR 8.88 लाख |
IIT Delhi | INR 8.40 लाख |
Delhi technical university | INR 7.81 लाख |
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी
अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स करने के बाद कहीं पर नौकरी करते हैं तो आपको इसकी सैलरी आपके अनुभव के आधार पर तय की जाती है या फिर आपने इंजीनियरिंग कोर्स कौन से कॉलेज से किया है या फिर आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर के विषय में कितना अधिक ज्ञान है आदि चीजों के आधार पर ही आपकी सैलरी निर्भर करती है.
अगर आपने किसी अच्छे यानी IIT जैसे कॉलेज से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स को कंप्लीट किया है तो आपको अधिक सैलरी मिल सकती है यहां पर आपको आपके Experience के तौर पर सैलरी के बारे में जानकारी दी गई है जिसकी सूची नीचे उपलब्ध है.
Experience | Average Salary |
---|---|
1 Year | Rs. 4,46,143 |
1 – 4 Years | Rs. 5,42,397 |
5 – 9 Years | Rs. 9,46,395 |
10 – 19 Years | Rs. 15,66,212 |
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज तथा प्रवेश परीक्षा
यहां पर कुछ अच्छे और सर्वश्रेष्ठ कॉलेज के बारे में जानकारी दी गई है क्योंकि जो अच्छे कॉलेज होते हैं उनमें सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स का अध्ययन करने से नौकरी मिलने के अवसर अधिक रहते हैं लेकिन यहां पर जिन कॉलेजों के बारे में बताया गया है उन कॉलेज में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं.
उन प्रवेश परीक्षाओं को पास करने के बाद ही विद्यार्थी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के लिए एडमिशन ले सकते हैं यहां पर उन प्रवेश परीक्षाओं के नाम भी प्रस्तुत किए गए हैं जिनमें से किसी एक प्रवेश परीक्षा को पास करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं.
Best College | Entrance Exam |
---|---|
Thapar University | WBJEE |
IIT Trikay | VITEEE |
Jadhavpur University | UPSEE |
IIT Madras | SRMJEEE |
NIT Rourkela | KLUEEE |
VIT University | —— |
Manipal University | CUCET |
IIT Lucknow | BITS |
IIT Hyderabad | JEE Main & Advanced |
IIT Hyderabad | —— |
IIT Bangalore | —— |
IIT Banaras Hindu University | —— |
DTU Delhi | JEE Main, DTU |
Chandigarh University | —— |
BITS Pilani | JEE Main, BITSAT |
Allahabad University | —— |
Aligarh Muslim University | —— |
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आवश्यक कौशल
जो भी विद्यार्थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर होते हैं उन विद्यार्थियों के अंदर कुछ महत्वपूर्ण स्किल का होना बहुत ही जरूरी है जो निम्नलिखित है.
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवार को विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं और टेक्नोलॉजी के बारे में पता होना चाहिए जैसे- C++, Java, JavaScript, Python आदि इसके अलावा उम्मीदवार को कोड लिखने, टेस्टिंग और डिबगिंग करने आदि के बारे में पता होना चाहिए.
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवार को सॉफ्टवेयर के सभी पहलुओं को डिजाइन करने की जानकारी होनी चाहिए जैसे User interface design, database design, network design and system design आदि.
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवार को नए-नए टूल्स, फ्रेमवर्क, लाइब्रेरी और टेक्नोलॉजी के विषय में जानकारी होना आवश्यक है क्योंकि यह सभी चीज सॉफ्टवेयर विकास में बहुत उपयोगी है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के बाद जॉब विकल्प
अगर आपने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स को पूरा कर लिया है तो आपको इस क्षेत्र में नौकरी मिलने के अवसर अधिक रहते हैं क्योंकि आज का जमाना बहुत ही डिजिटल हो चुका है सभी तरह के कार्य कंप्यूटर के जरिए या रोबोटिक सिस्टम के माध्यम से किये जा रहे हैं जिस कारण नए-नए सॉफ्टवेयर बनाने की जरूरत पड़ती है.
यही कारण है कि इस क्षेत्र में नौकरियां अधिक मौजूद रहती हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स करने के बाद आप सॉफ्टवेर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर डिजाइनर, डाटा साइंटिस्ट, डेटाबेस मैनेजर आदि बन सकते हैं यहां पर कुछ मुख्य नौकरियों की सूची नीचे उपलब्ध है जिसे आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद ही प्राप्त कर सकते हैं.
Sr. No. | Job Option |
---|---|
1 | Team Leader |
2 | System Designer |
3 | System Analyst |
4 | Software Tester |
5 | Software Programmer |
6 | Software Executive |
7 | Software Developer |
8 | Software Designer |
9 | Project Manager |
10 | Information System Manager |
11 | Game Developer |
12 | Database Manager |
13 | Data Scientist |
Software Engineer की जॉब के लिए Top Recruiters
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब के लिए यहां पर कुछ शीर्ष भर्तीकर्ताओं के नाम बताए गए हैं.
HCL | |
---|---|
IMB | Intel |
TATA | Amazon |
Cisco | Flipkart |
Microsoft | Myntra |
FAQ: software engineer banne ke liye kya karna padta hai
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?
Software engineer का काम क्या होता है?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कितना खर्च लगता है?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि इस लेख के माध्यम से आप लोगों को software engineer banne ke liye kya karna padta hai के विषय में विस्तार रूप से जानकारी दी गई है इसके अलावा इस लेख में सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता, सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स की फीस, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बाद मिलने वाली नौकरी तथा सॉफ्टवेयर इंजीनियर से संबंधित समस्त जानकारी इस लेख के माध्यम से शेयर की गई है.
यदि आप लोगों ने हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तो हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आप लोगों को पसंद आया होगा और आपके लिए फायदेमंद रहा होगा. धन्यवाद!