भारत में पायलट कोर्स की commercial फीस क्या है? – योग्यता एवं ट्रेनिंग सेंटर | पायलट कोर्स फीस इन इंडिया

पायलट कोर्स फीस इन इंडिया | Pilot course fees in india : वायुयान चालक फील्ड में पायलट एक प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय नौकरी है पायलट अत्यधिक योग्य, प्रतिभाशाली और लाइसेंस प्राप्त पेशेवर होते हैं जो हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर उड़ान के प्रभारी होते हैं जिनमें यात्री, कार्गो, डाक और अन्य प्रकार के विमान शामिल हैं पायलटों को अपना निजी पायलट लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कई प्रकार के प्रशिक्षण पूरे करने पढ़ते हैं.

हमारे देश के बहुत से उम्मीदवार पायलट बनकर विमान के प्रदर्शन, ऊंचाई और मौसम के पूर्वानुमान सहित उड़ान योजना के लिए विकसित जिम्मेदारियां का वहन करना चाहते हैं कहने का तात्पर्य यह है कि वह पायलट के रूप में कार्यरत होना चाहते हैं लेकिन उन्हें अपने इस सपने को साकार करने के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पायलट ट्रेंनिंग कोर्स में एडमिशन लेना होगा.पायलट कोर्स फीस इन इंडिया,pilot course fees in india,pilot course fees in india government,पायलट बनने में कितना खर्च आता है,

पायलट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ता है जब उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में सफल होते हैं तो उन्हें उस कोर्स में एडमिशन मिल जाता है हालांकि दोस्तों पायलट कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवार अक्सर पायलट कोर्स फीस इन इंडिया के विषय में जानकारी चाहते हैं.

जानकारी के लिए दोस्तों हम आप लोगों को बता दें डीजीसीए-अनुमोदित संस्थानों द्वारा प्रस्तावित पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की औसत पाठ्यक्रम फीस 35,00,000 रुपये से 40,00,000 रुपये के बीच हो सकती है हालांकि यह पीस प्रत्येक पायलट शिक्षण संस्थान में एक दूसरे से भिन्न भी हो सकती है नीचे इस लेख में हमने आप लोगों को पायलट कोर्स शुल्क के विषय में तालिका के माध्यम से जानकारी दी है जानने के लिए हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम नाम लिस्ट

पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम विभिन्न प्रकार के होते हैं यहां पर हमने आप लोगों को सबसे लोकप्रिय पायलट प्रशिक्षण कोर्स की लिस्ट दी है जिसमें से आप अपने मनपसंद के कोर्स का चुनाव कर सकते हैं.

  1. हवाई यातायात नियंत्रण प्रथाएँ
  2. सरल नेविगेशन और सरल उड़ान योजना
  3. वैमानिक मानचित्रों एवं चार्टों का उपयोग
  4. रेडियो संचार
  5. पायलटेज और डेड रेकनिंग
  6. उड़ानें, विमान और इंजन का सिद्धांत
  7. उड़ान संचालन
  8. उड़ान भरना और उतरना
  9. उड़ान नियम
  10. आपातकालीन कार्यवाही

पायलट कोर्स फीस इन इंडिया | Pilot course fees in india

प्रत्येक पायलट कोर्स का शुल्क एक दूसरे से अलग होता है कोर्स शुल्क पायलट अकैडमी की व्यवस्था एवं सुविधाओं पर भी काफी हद तक निर्भर करता है भारत देश में जितनी भी पायलट शिक्षण संस्थाएं हैं उन में लिया जाने वाला शिक्षा शुल्क एक दूसरे से भिन्न हो सकता है जानकारी के लिए यहां पर हमने आप लोगों को पायलट कोर्स प्रदाता एवं कोर्स शुल्क के विषय में तालिका के माध्यम से संक्षेप में जानकारी देने का प्रयास किया है.pilot

आप हमारे द्वारा दिए गए इस आर्टिकल का अध्ययन करके प्रत्येक पायलट कोर्स का शुल्क से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इस लेख में सर्टिफिकेट पायलट शुल्क एवं ऑनलाइन संचालित किए जाने वाले पायलट कोर्स शुल्क के विषय में भी जानकारी दी गई है बेहतर जानने के लिए हमारे इस लेख का भली भांति अवलोकन करें.

course providercourse providedcourse fees
Academy of Carver Aviation Pvt Ltdprivate pilot licenseINR 5,69,000
Banasthali Vidyapith Gliding and Flying Clubprivate pilot licenseRs 5,80,500
aero classprivate pilot licenseINR 8,00,000
Ahmedabad Aviation and Aeronautics LimitedAspirational Pilot ProgramINR 3,50,000
Indira Gandhi Institute of Aeronauticscommercial pilot licenseINR 1,59,000
Bombay Flying Clubcommercial pilot licenseINR 20,00,000

1.  सर्टिफिकेट पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कोर्स फीस

course namecourse providercourse fees
commercial pilot licenseRajiv Gandhi Aviation AcademyINR 20,00,000
Bombay Flying ClubINR 20,00,000
Indira Gandhi Institute of AeronauticsINR 1,59,000
private pilot licenseAcademy of Carver Aviation Private Limited, PuneINR 5,69,000
Banasthali Vidyapith Gliding and Flying ClubRs 5,80,500
aero classINR 8,00,000
Unified Commercial Pilot LicenseCAE – National Flying Training InstituteINR 42,00,000
Aspirational Pilot ProgramAhmedabad Aviation and Aeronautics LimitedINR 3,50,000

ऑनलाइन पायलट कोर्स फीस

दोस्तों वर्तमान समय के बदलते युग में लगभग सभी चीज ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है आज के समय में आप ऑनलाइन पायलट कोर्स भी कर सकते हैं यहां पर हम आप लोगों को अल्पकालीक यानी कि कम अवधि वाले पायलट कोर्स के विषय में जानकारी देंगे जो कि उम्मीदवारों को विमान उड़ाने के क्षेत्र में उचित कौशल प्रदान करते हैं इन कोर्स की अवधि एवं कोर्स का शुल्क जानने के लिए नीचे दी गई तालिका का अध्ययन करें.plan

1. Pilot Training Course Fee on Udemy

course nameDurationprice
FAA Private Pilot Ground School8.5 hoursINR 799
Saber GDS Training3.5 hoursINR 2,299
flight training learn to fly23 hoursINR 799
Amadeus GDS Training2.5 hoursINR 1,999
Airline Operations: Flight Planning and Flight Dispatching2 hoursINR 2,899

2. Pilot Training Course on edX

course nameDurationprice
Introduction to Air Transport and Aviation Management8 weeksFree
Autonomous navigation for flying robots4 weeksINR 4,099
Introduction to Aerodynamics15 weeksFree

पायलट के प्रकार

पायलट मुख्यत़ा: चार प्रकार के होते हैं इसमें से प्रत्येक pilot के रूप में कार्यरत होने के लिए उम्मीदवारों को एक दूसरे से भिन्न कोर्स करने होते हैं.

  1. pilot in defense
  2. Fighter Pilot
  3. commercial pilot
  4. Charter Pilot

पायलट कैसे बने ?

यदि आप पायलट बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पायलट बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है तथा पायलट बनने के लिए उम्मीदवारों को कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए इसकी भी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जानकारी के अभाव में आप पायलट बनने का सपना पूरा करने में असमर्थ रह सकते हैं .

इसलिए यहां पर हम आप लोगों को पायलट बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है उसका क्रमबद्ध विवरण तथा पायलट बनने के लिए किस सब्जेक्ट का अध्ययन अध्यापन करना चाहिए से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए लिंक दे रहे हैं इस आर्टिकल में आपको उचित निर्देश एवं परामर्श मिलेगा जिसका पालन करके आप अपने पायलट बनने के सपने का साकार कर सकते हैं.pilot

दोस्तों पायलट ही नहीं वायुयान चालक फील्ड में विभिन्न तरह की जॉब उपलब्ध है जिसमें से एयर होस्टेस भी एक लोकप्रिय जॉब है अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तब आपको हमारे द्वारा दिए गए एयर होस्टेस जॉब इनफार्मेशन वाले आर्टिकल को अवश्य पढ़ाना चाहिए.

पायलट कोर्स के लिए अनिवार्य योग्यताएं

भारत देश के अंदर वायुयान चालक सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है जैसा कि हम जानते हैं हमारे देश के बहुत से विद्यार्थियों का सपना बचपन से ही इस फील्ड में जॉब करना होता है और वह अपने सपने को साकार करने के लिए पायलट कोर्स की पढ़ाई करने का फैसला करते हैं ऐसे में उनके लिए यह जानना आवश्यक है.

कि पायलट कोर्स करने के लिए कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए यदि आपके पास जानकारी का अभाव है और आप पायलट कोर्स के लिए निर्धारित की गई संपूर्ण योग्यताओं के विषय में जानकार इस कोर्स को करके वायुयान चालक फील्ड में अपने करियर को बेहतर बनाना चाहते हैं तब आपके पास निम्नलिखित योग्यताओं का होना आवश्यक है.

नीचे पायलट कोर्स के लिए आवश्यक योग्यताओं का विवरण तालिका के माध्यम से क्रमबद्ध रूप में दिया गया है अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं का अनुसरण करें.

1. वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस

वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस बनवाने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए ध्यान रखने योग्य बात उम्मीदवार का 10 +2 साइंस स्ट्रीम से होना आवश्यक है.

2. निजी पायलट लाइसेंस

निजी पायलट लाइसेंस के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए साथ ही उनका पढ़ाई का माध्यम विज्ञानं वर्ग होना चाहिए.

3. छात्र पायलट लाइसेंस

छात्र पायलट लाइसेंस के लिए न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल उत्तीर्ण एवं अधिकतम आयु 16 वर्ष है.

पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों से प्राप्त कौशल

पायलट कोर्स करने वाले उम्मीदवार के अंदर निम्नलिखित प्रकार के कौशल का विकास होता है.

  1. संचार और टीम वर्क कौशल
  2. मजबूत फोकस
  3. बहु कार्यण
  4. दूरदर्शिता और स्थितिजन्य जागरूकता
  5. तनाव प्रबंधन और निर्णयशीलता
  6. एवियोनिक्स और विमान तकनीकी कौशल

कमर्शियल पायलट कोर्स पात्रता मानदंडएयर होस्टेस कोर्स फीस, air hostess course fees, air hostess course fees in kolkata, air hostess course fees in delhi, air hostess course fees in pune, air hostess course fees in hindi,

आयु की आवश्यकता कम से कम 18 वर्ष
 शैक्षणिक योग्यता10+2 अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ
 मेडिकल सर्टिफिकेटशैक्षणिक योग्यता के अलावा, डीजीसीए-अनुमोदित मेडिकल प्रैक्टिशनर द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट आवश्यक है.
सुरक्षा मंजूरीगृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी एक महत्वपूर्ण आवश्यकता

भारत में पायलट ट्रेनिंग सेंटर

यहां पर हमने आप लोगों को भारत देश के सबसे विख्यात पायलट ट्रेंनिंग सेंटर के नाम बताया है जिसमें दाखिला लेकर किसी भी पायलट कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.

  1. Asiatic International Aviation Academy, Indore
  2. Blue Diamond Aviation, Pune
  3. Acumen School of Pilot Training, Delhi
  4. International School of Aviation, New Delhi
  5. Indian Aviation Academy, Mumbai

पायलट कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल

यदि आपने पायलट कोर्स के लिए निर्धारित की गई संपूर्ण योग्यताओं को अर्जित करने के पश्चात इस कोर्स की डिग्री हासिल करनी है तब आप निम्नलिखित क्षेत्रों में job करने के लिए स्वतंत्र है क्योकिं पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम विभिन्न आकर्षक नौकरियाँ प्रदान करते हैं जिनके विषय में नीचे जानकारी दी गई है.

1.  शीर्ष भर्तीकर्ता

  1. Spice Jet
  2. Indian Air Force
  3. Indigo
  4. jet airways
  5. Air Asia
  6. Air India
  7. Indian Airlines
  8. emirates group

2. जॉब प्रोफाइल एवं सैलरीmoney

Serial numberjob profilesaverage salaryJob Description
1.private jet pilotINR 6 LPA – INR 20 LPAइंजन, विमान, मौसम की स्थिति की निगरानी और निजी जेट उड़ाने के लिए जिम्मेदार।
2.commercial pilotINR 2 LPA – INR 24 LPAविमान संचालन, यात्री सुरक्षा, परिवहन आदि के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार।
3.air force pilotINR 17 LPAराष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिए लड़ाकू विमान उड़ाता है।
4.co-pilotINR 12 LPAउड़ान, नेविगेशन, रेडियो संचार, मौसम की निगरानी आदि में कप्तान की सहायता करता है।
5.flight instructorINR 10 LPAविमान को सुरक्षित रूप से उड़ाने के लिए प्रशिक्षण और उड़ान के सिद्धांतों और नियमों के बारे में ज्ञान प्रदान करता है।

FAQ: पायलट कोर्स फीस इन इंडिया

पायलट बनने में कितना खर्च लगता है ?

दोस्तों पायलट का 2 वर्ष की अवधि का होता है 2 वर्ष के अंतराल में उम्मीदवारों को 40 से 60 लख रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं हालांकि यह  फोर्स प्रत्येक पलक ट्रेनिंग सेंटर में एक दूसरे से अलग भी हो सकता है.

सरकारी पायलट कैसे बने ?

सरकारी पायलट बनने के लिए उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन फाइनल करने के पश्चात पायलट ट्रेनिंग शिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली पायलट प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा इसकी ट्रेनिंग 3 वर्ष की होती है ट्रेनिंग के पश्चात उम्मीदवार परमानेंट कमीशन ऑफिसर के रूप में इंडियन एयरफोर्स स्टेशन में पायलट के रूप में जॉब कर सकते हैं.

पायलट कौन बन सकता है ?

भारत देश के वह सभी नागरिक पायलट बनने के लिए स्वतंत्र हैं जिनके पास भारत की नागरिकता है और जिनकी आयु 17 वर्ष से अधिक एवं 30 वर्ष से कम है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को पायलट कोर्स फीस इन इंडिया विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है यदि आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक अध्ययन किया होगा तब आप लोगों को पायलट कोर्स फीस इन इंडिया से जुड़ी जानकारी मिल गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए फायदेमंद भी रही होगी.

Leave a Comment