स्नातक कौन सी क्लास होती है? – स्नातक व स्नातकोत्तर में अंतर ,संपूर्ण जानकारी | Graduate kaun si class hoti hai ?

स्नातक कौन सी क्लास होती है ? | Graduate kaun si class hoti hai ? : वर्तमान समय में एक छात्र जो हाई स्कूल के बाद किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के पहले स्तर पर डिग्री हासिल कर रहा है वह स्नातक कहलाता है दोस्तों आप जानते होंगे किसी भी डिग्री के नाम से पहले बैचलर या फिर स्नातक शब्द आता है.स्नातक कौन सी क्लास होती है,snatak kaun si class hoti hai ,स्नातक किसे कहते हैं ,Snatak Kise Kahate Hain ,स्नातक क्लास की जानकारी

जैसे की बैचलर ऑफ साइंस, बैचलर ऑफ कॉमर्स, बैचलर ऑफ आर्ट्स ,बैचलर ऑफ एजुकेशन, बीबीए, बीसीए, बीएसडब्लू आदि यह सभी डिग्रियां स्नातक स्तर की होती हैं इन डिग्रियों की पढ़ाई करने के बाद छात्र-छात्राएं ग्रेजुएट या फिर स्नातक कहलाते हैं.

आज हम आप लोगों को इस लेख में स्नातक क्लास कौन सी होती हैं इसके विषय में विस्तृत रूप से संपूर्ण जानकारी देंगे स्नातक स्तर के डिग्री कोर्स के विषय में गहन अध्ययन करने के लिए हमारे इस लेख का शुरुआत से लेकर अंत तक भली भांति अवलोकन करें.

स्नातक किसे कहते हैं ?

स्नातक को इंग्लिश में ग्रेजुएशन के नाम से जाना जाता है जब कोई व्यक्ति इंटर तक की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद हाई एजुकेशन के लिए प्रथम क्लास में प्रवेश करता है तो उसे स्नातक क्लास कहते हैं स्नातक डिग्री के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम एवं बीसीए जैसे विभिन्न कोर्स आते हैं नीचे इस लेख में हम आप लोगों को प्रमुख स्नातक डिग्री कोर्स के विषय में बताएंगे.

स्नातक कौन सी क्लास होती है ? | Graduate kaun si class hoti hai ?

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद छात्र-छात्रा केवल वयस्क होते हैं इसके बाद छात्र-छात्रा अपने निर्णय स्वयं लेने में समर्थ हो जाते हैं इसीलिए इस उम्र के लोगों को बालिक कहा जाने लगता है.

इंटर की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद छात्र जब बीए,बीएससी एवं बीकॉम जैसे डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के लिए इंटर कॉलेज से ऊपर जाकर डिग्री कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तब वह स्नातक डिग्री में प्रवेश करते हैं इन कोर्स की पढ़ाई करने के बाद छात्र-छात्रा स्नातक कहलाते हैं.PhD Kaise Kare

यदि वह स्नातक से भी ऊपर उठकर एचडी एवं बी एमबीबीएस जैसे कोर्स की पढ़ाई करने के लिए आगे बढ़ते हैं तब उन्हें हम स्नातकोत्तर या हाई एजुकेशन डिग्री कोर्स कहते हैं यहां पर हम आप लोगों को स्नातक क्लास कौन सी होती हैं उनकी विस्तृत जानकारी दे रहे हैं

क्रम संख्यास्नातक कोर्स का नाम
1.बैचलर ऑफ कॉमर्स, (बीकॉम)
2.बैचलर ऑफ आर्ट्स , (बीए)
3.बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
4.बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन (बीसीए)
5.बैचलर ऑफ साइंस, (बीएससी)

स्नातक क्लास की जानकारी

स्नातक क्लास के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के डिग्री कोर्स शामिल है जिनकी पढ़ाई के लिए इंटर की कक्षा में पास होकर विद्यार्थी योग्यता अनुसार एडमिशन ले सकते हैं.

1. बीकॉम

बीकॉम साइंस वर्ग से संबंधित अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है यह डिग्री कोर्स 3 से 4 वर्ष की अवधि का होता है बीकॉम करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं क्लास में साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. बीकॉम का पूरा नाम बैचलर ऑफ कॉमर्स है बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद छात्र-छात्राएं कॉमर्स में स्नातक कहलाते हैं.

full form bcomबैचलर ऑफ कॉमर्स

बीकॉम के प्रमुख सब्जेक्ट

कॉमर्स के विद्यार्थी अगर इंटर की पढ़ाई कंप्लीट करने के पश्चात बीकॉम करना चाहते हैं तो उनके लिए बीकॉम कोर्स के अंतर्गत कई प्रमुख सब्जेक्ट शामिल है जिनका अध्ययन व स्वेच्छा अनुसार कर सकते हैं. वैसे तो एक व्यक्ति सभी विषयों में परिपूर्ण पारंगत नहीं हो सकता है इसीलिए आप बीकॉम में किसी एक विषय पर स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं और उस विषय में विशेषज्ञ हासिल कर सकते हैं.

1.मैथ्स
2.बैंकिंग
3.बुकिपिंग
4.बिजनेस लॉ
5.टैक्स
7.
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
8.इंग्लिश
9.इकोनॉमिक्स

2. बीएससी

BSc की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ साइंस है बीएससी की पढ़ाई कंप्लीट करने के पश्चात आप रिसर्च, प्रयोगशाला तकनीक, फार्मास्यूटिकल्स, बायोटेक्नोलॉजी, खाद्य विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसरों में से कुछ का चयन कर सकते हैं.medical checkup, doctor

हालांकि यह कोर्स भी वर्तमान समय में तीन से चार वर्ष की अवधि में पूरा होता है और इस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए प्रत्येक स्टूडेंट के पास इंटर का सफल प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% से अधिक अंकों में होना चाहिए.

Admission method
Based on merit and entrance examination
full formBachelor of Science
Ability
The candidate must have passed 10+2 from Science stream.
course levelUndergraduate/Bachelors
CourseBSc
Duration3 – 4 साल

बीएससी के प्रमुख सब्जेक्ट

वैसे तो बीएससी के अंतर्गत शामिल होने वाले विषयों की सूची बेहद लंबी है यहां पर हम आप लोगों को बीएससी के उन प्रमुख सब्जेक्ट के विषय में जानकारी दे रहे हैं जो की बीएससी की पढ़ाई करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिए कंपलसरी माने जाते हैं.

क्रम संख्या (serial number)अनिवार्य  सब्जेक्ट
1.Physics (भौतिकी)
2.Chemistry (रसायन शास्त्र)
3.Mathematics (गणित)
4.Zoology (जंतु शास्त्र)
5.Botany (वनस्पति विज्ञान)
6..English (अंग्रेजी)

3. बीए

बीए को बैचलर ऑफ़ आर्ट्स के नाम से जाना जाता है दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते होंगे बीएससी बीकॉम एवं अन्य डिग्री कोर्सेज की पढ़ाई करने के लिए इंटर में साइंस सिस्टम से पढ़ना अनिवार्य माना जाता है.

लेकिन बीए की पढ़ाई करने के लिए आप इंटर में किसी भी स्ट्रीम से पढ़ सकते हैं वर्तमान समय में बीए कोर्स की अवधि 3 से 4 वर्ष है.

course nameB.A
full formBachelor of Arts
course duration3 years (6 semesters)
Ability12th with 40-50% marks
EntryMerit or entrance exam

बीए के प्रमुख विषय

बीए आर्ट से संबंधित ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जिसके अंतर्गत निम्नांकित विषय शामिल है आप बीए करने के लिए इच्छा अनुसार किसी भी मनपसंद विषय का चुनाव कर सकते हैं.
क्रम संख्याविषय का नाम
1.सामान्य हिंदी (Hindi General)
2सामान्य अंग्रेजी (English General)
3.साइकोलॉजी (Psychology)
4संस्कृत (Sanskrit)
5.समाजशास्त्र (sociology)
6.राजनीति विज्ञान (Political Science)
7.फिलॉसफी (Philosophy)
8.
पर्यावरण अध्ययन (Environmental studies)
9.
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Public administration)
10.जियोग्राफी (Geography)
11.गृह विज्ञान (Home science)
12.
एलिमेंट्री कंप्यूटर (Elementary Computer)
13.इतिहास (History)
14.अर्थशास्त्र (Economics)
15.अंग्रेजी साहित्य (English Literature)
16.
Fine Arts and Painting Journalism
17.हिंदी साहित्य ( Hindi Literature)

4. बीबीए

बीबीए बिजनेस मैनेजमेंट (Business Management in Hindi) में तीन साल का पेशेवर स्नातक कोर्स है इस कोर्स को कंप्लीट करने वाले विद्यार्थियों के पास रोजगार के अवसरों की कमी नहीं रहती है.bsc karne ki fis

यह एक खर्चीली कोर्स है इस कोर्स की सालाना फीस 2 लाख से 6 लख रुपए के बीच में हो सकती है यह फीस कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी पर  डिपेंड करता है लेकिन इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न मैनेजमेंट से संबंधित फील्ड तथा अन्य क्षेत्रों में भी अपना करियर बना सकते हैं.

डिग्री का प्रकारस्नातक
शैक्षणिक सत्रसेमेस्टर आधारित
कोर्स के बाद करियर विकल्प
वित्त प्रबंधक, व्यवसाय प्रशासक, मानव संसाधन कार्यकारी, अनुसंधान और विकास प्रबंधक, व्यवसाय सलाहकार, विपणन कार्यकारी, बिक्री कार्यकारी।
विवरणब्यौरा
डिग्री का नाम
बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
शिक्षा का तरीकाफुल टाइम
प्रवेश प्रक्रिया
डायरेक्ट एडमिशन/ मेरिट आधारित
टॉप रिक्रूटर
एचडीएफसी बैंक प्राइवेट लिमिटेड, डॉयचे बैंक, डेलॉइट, निजी बैंक, एक्सेंचर, ईवाई (अर्नस्ट एंड यंग)
औसत वेतन5 लाख रुपये प्रति वर्ष
कोर्स अवधि3 वर्ष
पात्रता10+2
फीस1 लाख रुपये – 2.5 लाख रुपये

बीबीए कोर्स के प्रमुख विषय

बीबीए स्नातक कोर्स की पढ़ाई उचित ढंग से करके अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के लिए छात्र-छात्राओं को बीबीए कोर्स के विषयों के बारे में जानकारी अवश्य रखनी चाहिए यहां पर नीचे हमने बीबीए कोर्स की पढ़ाई के लिए इच्छुक विद्यार्थियों की खातिर बीबी कोर्स के प्रमुख विषय की लिस्ट दी है.

क्रम संख्याबीबीए विषय
1.संचालन प्रबंधन
2.व्यापार नैतिकता
3.व्यापार गणित
4.व्यापार कानून
5.व्यापार अर्थशास्त्र
6.लेखा
7.मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज
8.मार्केटिंग
9.मानव संसाधन प्रबंधन
10.ब्रांड प्रबंधन
11.प्रबंधन सिद्धांत
12.नागरिकशास्र
13.उद्यमशीलता
14.आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन
15.आंकड़े
16.अर्थशास्त्र
17.अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
18.सामान्य प्रबंधन

5. बीसीए

Bachelors in Computer Application तीन वर्षीय कंप्यूटर एप्पलीकेशन का अंडरग्रेजुएट कोर्स है इस कोर्स की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद आप कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं.bsc ka full farm

वर्तमान समय में लोगों द्वारा आगामी भविष्य का निर्माण करने के लिए द्वारा बीसीए कोर्स का चयन किया जा रहा है.

कोर्सBCA
फ़ुल फॉर्मबैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
मुख्य बीसीए कोर्स सब्जेक्ट्स
फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर, सी प्रोग्रामिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, मल्टीमीडिया सिस्टम, अंडरस्टैंडिंग ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर, डाटा एंड डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम, वेब बेस्ड एप्लीकेशन डेवलपमेंट, कंप्यूटर लैब एंड प्रैक्टिकल वर्क आदि।
अवधि
विश्वविद्यालय के आधार पर 3-4 वर्ष
जॉब प्रोफ़ाइल
मोबाइल फोन एप्लीकेशन डेवलपर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर वेब डिजाइनर, कंप्यूटर टेक्नीशियन, कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट, कंप्यूटर मेंटिनेस इंजीनियर आदि।

बीसीए के प्रमुख विषय

बीसीए स्नातक डिग्री कोर्स से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण विषयों की लिस्ट नीचे दी गई है आप किसी भी विषय से बीसीए कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं.

क्रम संख्याबीसीए विषय
1.वेब बेस्ड एप्लीकेशन डेवलपमेंट
2.मल्टीमीडिया सिस्टम
3.फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर
4.
डाटा एंड डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम
5.कंप्यूटर लैब एंड प्रैक्टिकल वर्क
6.ऑपरेटिंग सिस्टम
7.
अंडरस्टैंडिंग ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर
8.सी प्रोग्रामिंग

स्नातक डिग्री के मुख्य प्रकार

यहां पर नीचे इस स्नातक डिग्री के मुख्य प्रकार तालिका के माध्यम से दर्शाए गए हैं.

1.बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Bachelor of Arts)
2.बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क (Bachelor of Social Work)
3.बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (Bachelor of Commerce)
4.बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Business Administration)
5.बैचलर ऑफ़ साइंस (Bachelor of Science)
6.बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (Bachelor of Engineering

स्नातक डिग्री कोर्स के लिए टॉप विश्वविद्यालय

भारत देश में अत्यधिक विश्वविद्यालय संचालित किये जा रहे हैं जिनमें विभिन्न प्रकार के स्नातक डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं यहां पर हम आप लोगों को टॉप विश्वविद्यालय के नाम बताना चाहेंगे जिसमें आप स्नातक होने के लिए स्नातक डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.PhD Kaise Kare

यूनिवर्सिटीQS World Ranking
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी5
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी3
येल यूनिवर्सिटी14
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लंदन16
यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो10
यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया13
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो26
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, बर्कले7
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया30
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज3
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्ड2
मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT)1
प्रिंसटोन यूनिवर्सिटी20
ड्यूक यूनिवर्सिटी52
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी25
कोलंबिया यूनिवर्सिटी19
कॉर्नेल यूनिवर्सिटी19
कैलिफ़ोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी6
इम्पेरिल कॉलेज लंदन7
ETH जुरिच14

स्नातक क्लास में प्रवेश हेतु निर्धारित योग्यताएं

इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी भी स्नातक डिग्री कोर्स की पढ़ाई करने के लिए छात्र-छात्राओं के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए.

  1. स्नातक डिग्री कोर्स के अंतर्गत साइंस एवं आर्ट स्ट्रीम की डिग्रियां शामिल है इसीलिए आप अगर बाए की डिग्री लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए किसी भी स्ट्रीम से इंटर की पढ़ाई कर सकते हैं.
  2. साइंस वर्ग से संबंधित समस्त स्नातक डिग्री कोर्स के लिए इंटर में साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
  3. स्नातक डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए अलग-अलग परसेंटेज निर्धारित किया गया है आप जिस भी विषय से स्नातक डिग्री की पढ़ाई करना चाहते हैं आपको उसके अनुसार 12वीं में परसेंटेज लाना होगा.
  4. इसके अलावा आप विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए समस्त एंट्रेंस एग्जाम एवं प्रवेश परीक्षाएं जो कि स्नातक डिग्री कोर्स के लिए निर्धारित किए गए हैं उन्हें भी पास करना होगा.

ग्रेजुएशन के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज

Graduation ke baad kya kare के सवाल के जवाब के रूप में कई कोर्सेज हैं कई नौकरी उन्मुख शॉर्ट टर्म कोर्स के साथ-साथ डिग्री भी है जो आप ग्रेजुएट होने के बाद तलाश सकते हैं। यहाँ ग्रेजुएशन के बाद शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ कोर्सेज की सूची दी गई है:कंप्यूटर विज्ञान में ऑनलाइन डिग्री, ऑनलाइन डिग्री, कंप्यूटर विज्ञान, ऑनलाइन डिग्री कैसे प्राप्त करें, कंप्यूटर साइंस में क्या पढ़ाया जाता है, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग fees, online bachelor's in computer science reddit, online bachelor's in computer science texas, online degree in computer programming, online bachelor's degree in computer science, online master's degree in computer science, online associate degree in computer science, online ms degree in computer science, ,

1.
एमबीए (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में परास्नातक)
2.एमटेक
3.होटल प्रबंधन में पीजीडी
4.पी जी पी एम
5.वित्त और लेखा में प्रमाणन (सीएफए)
6.परियोजना प्रबंधन
7.
डिजिटल मार्केटिंग या बिजनेस एनालिटिक्स में पीजी डिप्लोमा
8.
व्यवसाय लेखांकन और कराधान [बीएटी कोर्स]
9..डेटा साइंस या मशीन लर्निंग में मास्टर्स
10.प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा (पीजीडीएम)

FAQ: स्नातक कौन सी क्लास होती है ?

ग्रेजुएशन कितनी बार कर सकते हैं ?

नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार वर्तमान समय में विद्यार्थी एक साथ दो डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं दो डिग्रियां एक साथ करने के लिए किसी विशेष योग्‍यता की जरूरत नहीं है स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन कोर्स के लिए 12वीं पास होना चाहिए.

स्नातक कोर्स कितने साल का होता है ?

भारत देश के अंदर स्नातक डिग्री कोर्स 3 से 4 वर्ष की अवधि के होते हैं कुछ स्नातक डिग्री कोर्स ऐसे हैं जो 3 वर्ष में ही पूरे हो जाते हैं लेकिन बहुत से कोर्स की सफल डिग्री प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को 4 वर्ष भी पढ़ाई करनी पड़ती है वर्तमान समय में बाए कोर्स की डिग्री कंप्लीट करने का समय भी 3 वर्ष से बढ़कर 4 वर्ष कर दिया गया है.

ग्रेजुएट को हिंदी में क्या बोलते हैं ?

ग्रेजुएट को हिंदी में स्नातक कहा जाता है जब कोई विद्यार्थी बीए बीएससी या फिर इससे ऊपर किसी भी कोर्स की पढ़ाई पूरी करता है तो वह ग्रेजुएट या स्नातक कहलाता है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों को स्नातक कौन सी क्लास होती है ? इसके विषय में जानकारी दी है इसके अलावा स्नातक क्लास से संबंधित अन्य उपयोगी जानकारी के विषय में भी बताया है.

अगर आप लोगों ने हमारे द्वारा दिए गए से लेखक को ध्यानपूर्वक अच्छे से पढ़ा होगा तो आप लोगों को स्नातक क्लास कौन सी होती है ? तथा उससे संबंधित समस्त उपयोगी जानकारी मिल गई होगी हमें उम्मीद है. हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आप लोगों को पसंद आई होगी और आप लोगों के लिए कारगर भी साबित हुई होगी.

Leave a Comment